हमेशा कहा जाता रहा है कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं और शादी केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो दिलों का मिलन होती है। जब आप इस पवित्र बंधन में बंधते हैं, तो आप एक-दूसरे के प्रति विश्वास और समर्पण का वचन लेते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि प्यार और पॉजिटिव इमोशन्स के बावजूद, कुछ लोग अपनी शादी में बेवफाई का सामना करते हैं। शादीशुदा होने के बाद भी कई लोग Extramarital Affairs करते हैं और उनके पार्टनर को इस समस्या का सामना करना पड़ता है।
भारत में बढ़ते हुए Extramarital Affairs के केस को देखते हुए कई बार कई लेवल्स पर ढेर सारे सर्वे भी किए गए हैं। कुछ सर्वे पर नजर डालें, तो पता चलता है कि 50 फीसदी से ज्यादा विवाहित पुरुष और महिलाएं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स रखते हैं। वहीं कुछ सर्वे बताते हैं कि अब भारत में 76 फीसदी महिलाएं और 61 फीसदी पुरुष Extramarital Affairs को गलत नहीं मानते हैं। लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है इसका कारण जानने के लिए हमने Emoneeds, गुरुग्राम की मनोचिकित्सक डॉक्टर अर्पिता शर्मा से बातचीत की। डॉक्टर अर्पिता ने हमें बताया कि इंडियन सोसाइटी में अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कितने आम हो चुके हैं और इसके संभावित कारण क्या हो सकते हैं?
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर क्या होता है?
डॉक्टर अर्पिता शर्मा ने बताया कि जब कोई शादीशुदा होकर अपने पार्टनर की जगह किसी दूसरे से संबंध बनाकर रखता है, तो उसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहते हैं। हालांकि, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मतलब यह नहीं है कि आपका लाइफपार्टनर जब किसी के साथ इंटीमेट होता है, बल्कि जब आपका जीवनसाथी आपके अलावा किसी और के साथ इमोशनल कनेक्शन बनाकर रखता है, तो उसे भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें - पति का चल रहा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तो इन तरीकों से बचाएं अपना रिश्ता
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह
अगर किसी लड़के या लड़की की अरेंज मैरिज घरवालों के दबाव में होती है, जबकि उनका बाहर किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा होता है, तो शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम है। वहीं, आजकल महंगाई के दौर में पति-पत्नी दोनों जॉब करते हैं, ऐसे में वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पाते हैं। तब भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, जब अरेंज मैरिज में न्यूलीमैरिड कपल्स को एक-दूसरे को समझने के लिए टाइम नहीं मिल पाता है और वे फैमिली प्रेशर में आकर शादी के तुरंत बाद फैमिली प्लानिंग कर लेते हैं, तो भी अफेयर के चांसेज बढ़ जाते हैं।
किन कमियों की वजह से होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर?
डॉक्टर अर्पिता ने बताया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें मैरिड कपल्स के बीच रोमांस की कमी, सेक्सुअल डिजायर पूरी न कर पाना, इमोशनल रिश्ता मजबूत नहीं होना और फाइनेंशियल तौर पर मजबूत न होना भी शामिल हो सकता है।
इमोशनल डिस्कनेक्ट
मैरिड कपल्स के बीच फिजिकल और इमोशनल दोनों रिश्ते होने जरूरी हैं। जब कोई व्यक्ति अपने लाइफपार्टनर से इमोशनली तौर पर जुड़ नहीं पाता है या उसके इमोशन्स की वैल्यू नहीं समझता है, तो पार्टनर इमोशनल सहारे के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर लेता है।
फिजिकल इंटीमेसी की कमी
कई बार शादी के बाद कपल्स के बीच रोमांस के साथ-साथ फिजिकल इंटीमेसी की कमी पाई जाती है। ऐसे में पार्टनर शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल का सहारा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें - सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप जरूरी नहीं, शादी के बाद इस तरह के अफेयर भी कहे जा सकते हैं 'धोखा'
रिश्ते में Monotony
आजकल शादीशुदा कपल्स कई सालों तक एक ही रिश्ते में बंधे रहने की वजह से बोरियत महसूस करने लगे हैं। ऐसे में लोग नीरसता को तोड़ने के लिए नए थ्रिल और एक्साइटमेंट की तलाश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू कर रहे हैं।
अनहैप्पी मैरिज
अगर शादी के बाद कपल्स के बीच बहुत झगड़े, गलतफहमियां और मतभेद होते हैं, तो वे एक-दूसरे से दूरी बनाने लगते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है।
बदले की भावना
कई बार ऐसे केस समाने आते हैं, जिसमें उनके पार्टनर ने उन्हें चीट किया होता है और उनसे बदला लेने के लिए लोग अफेयर शुरू करते हैं।
सम्मान और तारीफ नहीं मिलना
अक्सर मैरिड कपल्स एक-दूसरे का सम्मान करना और उनकी तारीफ करना भूल जाते हैं। ऐसे में जब उन्हें किसी अन्य से सम्मान और तारीफ मिलने लगती है, तो वह उस इंसान की तरफ झुक जाते हैं। तब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू हो जाता है।
इसके अलावा, जब पति लंबे समय तक अपनी पत्नी से दूर रहता है, तो वह दूसरी महिलाओं की तरफ अट्रैक्ट होने लगता है जिसकी वजह से अफेयर शुरू होते हैं। वहीं, जब पत्नी प्रेग्नेंट होती है तो पति शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू कर देते हैं।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से अपनी शादी को कैसे बचाया जाए?
डॉक्टर का कहना है कि शादी की डोर बहुत नाज़ुक होती है और इसे खींचने से यह टूट जाती है। शादी की इस डोर को बहुत सावधानी से संभालकर रखना पड़ता है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करना गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई भी परेशानी चल रही है, तो आपको अपने पार्टनर के साथ बैठकर उस पर बातचीत करनी चाहिए और अगर रिलेशनशिप काउंसलर की जरूरत पड़े, तो जाकर काउंसलिंग भी लेनी चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों