शादीशुदा होने के बावजूद भी कई बार लड़को का मन किसी दूसरे लड़की के प्रति आकर्षित होने लगता है। ऐसे में हम एक दोहरी जिंदगी जी रहे होते हैं। जिसमें हम अपना सबकुछ भूलकर बस गलतियां पर गलती करते चले जाते हैं। अगर आपके भी पति का चल रहै हैं अवैध संबंध, तो इन टिप्स को अपनाकर अपना रिश्ता बचा सकते हैं।
वजह पता करें
आप पहले वजह पता करें की आखिर क्यों आपके पति ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की हैं। क्योंकि हर बात के पीछे कोई न कोई कारण तो जरूर होता है। कहा जाता है कि यह उस स्थिति में होता है, जब आपकी निजी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है। अगर ऐसा है तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए।
पति से करें बात
आप उनके अफेयर के बारें में उनसे पूछे। आपको बेहद शांत तरीके से उनसे बात करना होगा। ऐसे में आपके पति आपकी बात जरूर सुनेंगे। बातचीत ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी वजह से बड़ी से बड़ी परेशानी का समाधान निकल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मायाजाल में फंसना क्यों है खतरनाक
पति के साथ बिताए समय
कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने बच्चे और परिवार के साथ इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि पति को समय देना उनसे बात करना भूल जाती हैं। ऐसे में एक दूसरे को समय देना तुरंत शुरु कर दें। उनसे उनकी करियर ऑफिस के बारें में बातें करें। उन्हें पंसद आएंगा।
फैसला लेने में जल्दबाजी न करें
बिना सोचे समझे लड़ाई न करें। ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी ज्यादा खराब होगा। ऐसे में आपको आराम से बात करना है। अगर आपके पति किसी अन्य महिला की ओर आकर्षित होते हैं तो झगड़ा करने के बजाय उनको प्यार से ट्रीट करें। उन्हें समझाने की कोशिश करें। जिन कारणों से आप दोनों में दूरी आई है, अपनी गलतियों को समझकर उन पर काम करें।
इसे जरूर पढ़ें-पति को लंबे वक्त तक रखना चाहती हैं खुश तो जरूर अपनाएं ये तरीके
रोमांस को खत्म न होने दें
अपने रोमांस को खत्म न होने दें। उन्हें अलग-अलग तरह से सरप्राइज प्लान करें। कुछ नया करती रहें, जिससे कि वह आप में दिलचस्पी लेने लगें। उन्हें हर तरह से खुश रखने की कोशिश करें। उनके साथ उनकी मनपंसद फिल्म का आनंद लें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों