आखिर क्यों शादीशुदा पुरुषों को अच्छी लगती हैं दूसरों की बीवियां?

आखिर शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवियां क्यों अच्छी लगती हैं? इस सवाल का जवाब साइकोलॉजी की गहराइयों में छुपा हुआ है। जानिए इसका असली कारण क्या है। 

How does attraction mean in a relationship

आखिर शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवियां ही क्यों अच्छी लगती हैं? नहीं-नहीं, इससे पहले कि आप मुझसे ऑफेंड हो जाएं मैं आपको बता दूं कि ये सवाल मैं नहीं पूछ रही, बल्कि ये तो गूगल पर पूछे जाने वाले सवालों में से एक है। हम हर हफ्ते आपको गूगल पर रिलेशनशिप को लेकर सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों में से एक के बारे में बताते हैं। इसी कड़ी में आज हम इन्फिडेलिटी के टॉपिक पर बात करने वाले हैं। आपको वो समय याद है जब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने अडल्ट्री को कानूनन क्राइम मानने से इंकार कर दिया था? उस समय इस मुद्दे पर बहुत विवाद हुआ था।

खैर, मुद्दे से ना भटकते हुए हम सीधे आ जाते हैं आज के टॉपिक पर। आखिर शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवियां क्यों अच्छी लगती हैं? दरअसल, ये सवाल ही गलत है। सवाल होना चाहिए कि शादीशुदा लोगों को दूसरों के पार्टनर क्यों अच्छे लगते हैं। इन्फिडेलिटी या रिश्ते में धोखा किसी एक जेंडर के लिए स्पेसिफिक नहीं है। महिलाएं भी अलग-अलग तरह से किसी और की तरफ आकर्षित हो सकती हैं। भले ही वो फिजिकल लेवल पर हो या फिर इमोशनल लेवल पर।

रिश्ते में धोखे को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

हमने इसके बारे में दो अलग-अलग साइकोलॉजिस्ट्स से बात की जिन्होंने रिश्ते में धोखे को लेकर लगभग एक जैसे कारण ही बताए हैं। दोनों का मानना है कि ये किसी एक जेंडर के लिए नहीं, बल्कि किसी भी जेंडर के साथ हो सकता है।

डॉक्टर भावना बर्मी, सीनियर चाइल्ड एंड क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट फोर्टिस

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी मानती हैं कि किसी भी रिश्ते में धोखे की शुरुआत कम्युनिकेशन गैप से हो सकती है। हां, ये बिल्कुल मुमकिन है कि किसी व्यक्ति की पर्सनैलिटी ही ऐसी हो कि उसे किसी एक पार्टनर से संतुष्टि ना मिले, लेकिन अधिकतर मामलों में इसका कारण डिसफंक्शनल मैरिटल रिलेशनशिप होती है।

affiar and its problems

इसे जरूर पढ़ें- Cheating रिश्ते को बनाती है कमजोर, कुछ इस तरह रिलेशन को करें repair

डॉक्टर निष्ठा नरूला, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट फोर्टिस

डॉक्टर निष्ठा कहती हैं, "मॉर्डन डे रिलेशनशिप्स को थोड़ा डेलिकेट तरीके से देखने की जरूरत है। इन्फिडेलिटी काफी हद तक जनरलाइज हो गई है। चीटिंग के कई फैक्टर हो सकते हैं, लेकिन इसे किसी भी एक जेंडर से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है।"

relationship cheating and attraction

आखिर क्या हैं रिश्ते में धोखे के कारण

असल मायने में रिश्ते में धोखा देना सिर्फ फिजिकल ही नहीं होता है। इमोशनल चीटिंग भी एक तरह से आपके पार्टनर को धोखा है। पर ऐसे क्या कारण उत्पन्न होते हैं जिनके कारण हम किसी और को पसंद करने लगते हैं।

कम्युनिकेशन की कमी

सबसे पहला कारण तो यही है कि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप्स में एक समय के बाद कम्युनिकेशन की कमी हो जाती है। लोग अपने पार्टनर को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं। ऐसे मामलों में उनका किसी दूसरे इंसान की तरफ आकर्षित होना बिल्कुल ही स्वाभाविक है। डॉक्टर निष्ठा कहती हैं, "अगर हम अपनी बातें ठीक से नहीं बोल पाएंगे तो हमें लगता है कि इन्फिडेलिटी ही एक ऑप्शन है।"

extra marital affair in india

बोरडम के कारण

रिलेशनशिप में मोनोटनी ब्रेक करना बहुत जरूरी है। एक ही तरह की लाइफ जीते-जीते आपको परेशानी हो सकती है। डॉक्टर भावना के मुताबिक, "ऐसे में पार्टनर को लग सकता है कि उसे वो स्नेह, वो लगाव नहीं मिल रहा जो उसे चाहिए। अटैचमेंट की कमी भी महसूस हो सकती है।"

पर्सनैलिटी का हिस्सा

साइकोलॉजी मानती है कि लोगों की पर्सनैलिटी का हिस्सा ऐसा हो सकता है जो उन्हें रिलेशनशिप में चीटिंग करने के लिए प्रेरित करे। कई लोग एक ही पार्टनर के साथ बोर हो जाते हैं। उन्हें जिंदगी में रोमांच चाहिए। वो सोचते हैं कि उन्हें अलग-अलग लोगों से मिलना चाहिए और अलग चीजें ट्राई करनी चाहिए। यही कारण है कि ऐसे लोग अफेयर के बारे में सोचते हैं।

extra marital affiar and its problems

एक्सपेरिमेंट का शौक

कई बार ऐसा होता है कि जब हम लोगों से अलग-अलग तरह की बातें सुनते हैं तो हमारे अंदर भी ऐसी चीजों को लेकर एक्सेप्टेबिलिटी बढ़ जाती है। हमारा दिमाग हमें एक्सपेरिमेंट करने के लिए प्रेरित करता है।

बचपन का कोई एक्सपीरियंस या डिसऑर्डर

डॉक्टर भावना कहती हैं कि कुछ मामलों में चीटिंग की प्रेरणा किसी चाइल्डहुड ट्रॉमा से मिल जाती है। किसी व्यक्ति ने बचपन से ही इस तरह का व्यवहार देखा हो, उसे किसी तरह का डिसऑर्डर हो, उसकी धारणा ही ऐसी हो, तो चीटिंग हो सकती है।

extra marital affair and its problems

इसे जरूर पढ़ें- रिश्ते में Cheating से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं यह चीजें

रिलेशनशिप की जरूरत को पूरा करने के लिए

कई बार लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप को हम खोना नहीं चाहते, लेकिन पार्टनर से मन भी भरने लगता है। ऐसे में हम ये सोचते हैं कि एक छोटा सा अफेयर कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसलिए वो किसी और शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप में चले जाते हैं।

हेल्दी फ्लर्टिंग जैसा कुछ नहीं होता....

आजकल हेल्दी फ्लर्टिंग शब्द बहुत यूज होने लगा है, लेकिन डॉक्टर निष्ठा का मानना है कि किसी लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हेल्दी फ्लर्टिंग जैसा कुछ नहीं होता है। ये दिखाता है कि हम किसी और की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

अगर ऐसा कुछ हो रहा है, तो हमें इंट्रोस्पेक्ट करने की जरूरत है। ऐसे मौकों पर रिलेशनशिप में ट्रांसपेरेंसी बनानी जरूरी है। अगर ऐसा कुछ हो रहा है, तो आपसी सामंजस्य बैठाना चाहिए। आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP