महंगाई के इस दौर में सिर्फ एक पार्टनर की इनकम के जरिए घर चलाना काफी मुश्किल होता है। इस स्थिति में दोनों पार्टनर को काम करने के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। लेकिन यह सिचुएशन सिर्फ पैरेंट्स ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी बेहद कठिन हो सकती है। पैरेंट्स जब वर्किंग होते हैं तो इसके कारण बच्चा घर पर अकेला ही रह जाता है। ऐसे बच्चों को अमूमन अपनी देखभाल खुद ही करनी पड़ती है। हालांकि, ऐसा करना मुश्किल नहीं है। बस जरूरी है कि आप अपने बच्चे को थोड़ा अधिक स्मार्ट बनाएं।
अगर आप बच्चे को अकेले छोड़कर जाते हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बच्चे को कम से कम ऐसी कुछ बातें अवश्य सिखाएं, जो आपकी अनुपस्थिति में उनके काम आए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता हैं-
वर्किंग पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत अधिक चिंतित रहते हैं। यकीनन आप उनकी सेफ्टी को लेकर हरदम सोचते रहते होंगी, लेकिन इसके लिए आपको बच्चों को भी थोड़ा सजग करना चाहिए। मसलन, आप बच्चे को अपना मोबाइल नंबर याद करवाएं। इसके अलावा, आप उसे एक डायरी दें, जिसमें इमरजेंसी के लिए जरूरी नंबर लिखे हुए हों।
इसके अलावा, आप उसे यह समझाएं कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजा ना खोलें। अगर कोई व्यक्ति बहाने से दरवाजा खोलने के लिए कहता है तो ऐसे में बच्चा उसे साफ मना कर दे। अगर कोई सामान आता है तो इस स्थिति में भी बच्चा उस सामान को गेट पर ही रखने के लिए बोल दे, लेकिन दरवाजा बिल्कुल भी ना खोले।
जब बच्चे घर में होते हैं तो वे अक्सर किसी भी चीज से खेलना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसे में वे कई बार खुद को चोटिल कर लेते हैं। हालांकि, वे ऐसा ना करें, इसलिए आप उन्हें कुछ चीजों के बारे में बताएं। मसलन, उन्हें यह समझाएं कि वे चाकू, कैंची या किसी अन्य धारदार चीज से बिल्कुल भी ना खेलें। इससे बच्चे को बहुत तेज चोट लग सकती है। अगर संभव हो तो आप ऐसी चीजों को बच्चे की पहुंच से दूर ही रखें। (पेरेंटिग के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें:बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है तो पेरेंट्स उनमें ये स्किल जरूर डेवलप करें
आमतौर पर बच्चे अपने हर काम के लिए पैरेंट्स पर निर्भर होते हैं। लेकिन अगर आप जॉब करती हैं या करने का प्लॉन कर रही हैं, तो ऐसे में आपको बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। शुरुआत से ही आप बच्चे को छोटे-छोटे काम करना सिखाएं।
मसलन, वह खुद से खाना लेकर खाए या फिर अपने कपड़े वह खुद ही पहने। इस तरह जब बच्चा अपने काम खुद करता है तो इससे उसे आपके जॉब पर होने से खुद को मैनेज करने में समस्या नहीं होगी। (बच्चों को कैसे संभालें)
इसे भी पढ़ें:बचपन में ही दें बच्चों को ये 5 सीख, कभी गलत संगत में नहीं पड़ेगा आपका लाडला
कुछ बच्चे केवल अपने पैरेंट्स खासतौर से मां को ही अपनी दुनिया मानते हैं। ऐसे में जब वे जॉब पर जाती हैं तो बच्चे काफी क्रैंकी हो जाते हैं। जिससे घर के अन्य सदस्यों के लिए बच्चे को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए वर्किंग पैरेंट्स की यह जिम्मेदारी होती है कि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बच्चे का बॉन्ड मजबूत करें।
अगर वे किसी मेड या आया की देख-रेख में रहते हैं तो उन्हें यह सिखाएं कि वे आया की किसी भी लापरवाही या बदतमीजी की शिकायत बिना डरे उनसे करें। जब बच्चे इस बात को अच्छी तरह समझ जाते हैं तो इससे वे आपके ऑफिस होने पर भी खुद को अच्छी तरह संभाल पाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।