herzindagi
real love happens in 7 stages find out where you stand

Love At First Sight सिर्फ फिल्मी है, असली प्यार के होते हैं 7 पड़ाव...जानिए आप किस स्टेज पर हैं

आपने फिल्मों में देखा होगा कि हीरो हिरोइन को देखते ही पहली नजर में प्यार में पड़ जाता है। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता, क्योंकि प्यार के 7 पड़ाव होते हैं। आइए जानते हैं कि आपका कौन-सा स्टेज चल रहा है...
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 17:22 IST

कई बार आपने सुना होगा कि लोग कहते हैं कि यार मुझे पहली नजर में उससे प्यार हो गया...लेकिन यह बातें फिल्मों में तो अच्छी लगती हैं, लेकिन असल जिंदगी में प्यार अचानक से नहीं होता है। इश्क कोई जादू नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे पनपने वाला इमोशन है, जो समय के साथ गहराता जाता है। सच्चा प्यार करने के लिए आपको एक सफर तय करना होता है जिसमें दो लोग शामिल होते हैं। मोहब्बत के सफर में दो लोग एक-दूसरे को समझते हैं, बदलते हैं और एक साथ आगे बढ़ते हैं। साइकोलॉजी के मुताबिक, प्यार के 7 पड़ाव होते हैं और हर पड़ाव अपने साथ एक नया अनुभव लेकर आते हैं और कुछ नया सिखाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इश्क के 7 स्टेजेस के बारे में बताने वाले हैं और जानेंगे कि हर स्टेज में कैसा महसूस होता है और आपका रिश्ता कौन-से पड़ाव पर है? 

1. दिलकशी (Attraction) – जब नजरें पहली बार रुकती हैं

  • प्यार का पहला पड़ाव दिलकशी है जिसमें पहली बार केवल नजरें मिलती हैं। आप उसके चेहरे, मुस्कान और आवाज सुनकर फिदा हो जाते हैं। 
  • दिलकशी में आपको उस इंसान को बार-बार देखने का मन करता है, आपका दिल धड़कता है लेकिन आपको समझ नहीं आता है। आप उसकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं। 

2. उन्स (Attachment) – जब मन जुड़ने लगता है

Love relationship stages

  • इश्क का दूसरा पड़ाव है उन्स, जब बात केवल नजर तक सीमित नहीं रहती है। आप उस शख्स से जुड़ाव महसूस करने लगते हैं।
  • आपको उसके बिना दिन अधूरा सा लगने लगता है, उसकी बातों में सुकून मिलता है और दूरी आपको बेचैन करती हैं। 
  • यह बेचैनी ही आपकी धीरे-धीरे इश्क में बदलना शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें- धोखा खाने के बाद, दिल फिर से प्यार में क्यों पड़ जाता है? जानिए एक्सपर्ट से

3. मोहब्बत (Love) – जब दिल दिल को पहचानता है

यह तीसरा पड़ाव होता है जिसमें आप खुलकर प्यार करते हैं। आपको उस शख्स की खामियों से भी प्यार होता है। आपको केवल प्यार नहीं परवाह भी होती है और आपका इमोशनल बॉन्ड बन जाता है।

4. अकीदत (Trust) – जब भरोसा प्यार से बड़ा हो जाता है

  • मोहब्बत के चौथी स्टेज पर आप अपने साथी को सिर्फ चाहते नहीं, बल्कि उस पर विश्वास भी करते हैं।
  • आप हर चीज को करने से पहले उससे बात करते हैं, आपके लिए उसकी सलाह मायने रखती है और बिना कहे आप उसकी बात समझ जाते हैं। 
  • जहां रिश्ते में भरोसा पनपने लगता है। 

5. इबादत (Devotion) – जब वो इंसान आपको खुदा जैसा लगता है

  • इश्क का 5वां पड़ाव होता है इबादत, जब आप उस इंसान से प्यार करने को इबादत मान लेते हैं। इबादत में शर्तें नहीं होतीं, बस समर्पण होता है।
  • उस समय आपको पार्टनर का दुख अपना लगने लगता है, उसकी खुशी अपनी खुशी लगने लगती है और हर हाल में आप उसे अपना लेते हैं। 

6. जुनून (Madness) – जब प्यार पागलपन बन जाए

7 stages of real love

  • प्यार की छठी स्टेज पर आप उस शख्स के बिना रहना नामुमकिन समझने लगते हैं। आपको उसे के आसपास रहना पसंद होता है।
  • आपको उसके बिना खाना-पीना, रहना और सोना अधूरा लगने लगता है।
  • आपका हर काम उसी के बारे में सोचकर होता है।
  • कभी-कभी आप obsessive भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार

7. मौत (Surrender) – जब आप खुद को पूरी तरह सौंप देते हैं

  • फिल्म लैला मजून की तरह जब इश्क अपने अंतिम पड़ाव पर होता है, तो आप अपनी पहचान, अहंकार और इच्छा भी उस प्यार के सामने छोड़ देते हैं।
  • आपका मैं अब हम हो जाता है। आप अपने आपको इश्क में पनाह कर देते हैं।  
  • यह वह स्टेज है जहां प्यार इंसान से आगे बढ़कर प्रेम का रूप बन जाता है निःस्वार्थ और शाश्वत।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।