धोखा खाने के बाद, दिल फिर से प्यार में क्यों पड़ जाता है? जानिए एक्सपर्ट से

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में लोग प्यार में बहुत जल्दी पड़ जाते हैं और उतनी ही जल्दी उनका ब्रेकअप भी हो जाता है। लेकिन, प्यार में धोखा खाने के बाद भी लोग इश्क में दोबारा कैसे पड़ जाते हैं? 
expert explains how to find love again after betrayal

‘प्यार किया नहीं जाता है बस हो जाता है…’यह कहना गलत नहीं है। इश्क में लोग मजहब नहीं देखते बस दिल लगा बैठते हैं। कहा जाता है जो लोग सोच-समझकर प्यार करते हैं उसे प्यार नहीं सौदा कहा जाता है, क्योंकि इश्क में अगर आप फना नहीं हुए, तो आपने खाक मोहब्बत की। कई बार लोग प्यार करने से घबराते हैं, क्योंकि उन्हें कमिटमेंट करने, वादे निभाने, किसी रिश्ते में बंध जाने और धोखा खाने से बहुत डर लगता है। फिर भी लोग ना चाहते हुए भी प्यार में पड़ जाते हैं, आखिर ऐसा क्यों होता है?

इस विषय पर हमने आशा मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक, गुरुग्राम के रिलेशनशिप काउंसलर अमित दीक्षित से बात की। काउंसलर ने बताया कि कई लोग रिलेशनशिप में आने से बचते हैं, लेकिन वे भी ना चाहते हुए प्यार में पड़ जाते हैं। प्यार एक एहसास है, जिसे केवल जिया जाता है। कई बार लोग अपने उसूल और सिद्धांतों को छोड़कर इश्क कर बैठते हैं। आपको शायद ही कोई ऐसा मिलेगा, जिसने जिंदगी में कभी प्यार नहीं किया हो।

इमोशनल सपोर्ट

अमित दीक्षित कहते हैं कि कई बार लोग प्यार-मोहब्बत में पड़ने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें जिम्मेदारियों से डर लगता है। वे लोगों से इमोशनली जुड़ने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इश्क उन्हें इमोशनली वीक बना सकता है, लेकिन जब उनकी जिंदगी में कोई ऐसा इंसान आता है, जो उनके इमोशन्स को समझने लगता है। उन्हें जब इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है, तो वह इंसान उनके साथ होता है, तो वह खुद को उसके प्यार में पड़ने से रोक नहीं पाते हैं।

कई बार लोग अपने इमोशन्स को किसी से शेयर नहीं करना चाहते हैं, लेकिन दूसरा इंसान बिना किसी शर्त के आपकी परवाह करता है, तो आप उसके करीब आने लगते हैं। प्यार हमेशा बिना शर्त और जजमेंट के होता है और जब आपको कोई ऐसा इंसान मिल जाता है, जो आपकी बातों को बिना किसी जजमेंट के सुनता है, तो आप उस इंसान से इमोशनली कनेक्ट हो जाते हैं और धीरे-धीरे आपको प्यार भी हो जाता है।

इसे भी पढ़ें - प्यार में धोखा खाने के बाद नहीं कर पा रहीं नए रिश्ते पर विश्वास? तो ये टिप्स कर सकते हैं मदद

केमस्ट्री जम जाना

fall in love again after cheating

इश्क बिना किसी लॉजिक और रूल के होता है। यह एक ऐसा इमोशन है, जो कभी भी किसी भी समय पनप सकता है। कभी-कभी लोग बस ऐसे ही मिलते हैं, लेकिन समय के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त हो जाती है कि वे एक-दूसरे से मिले बिना रह नहीं पाते। हालांकि, कई लोग कमिटमेंट से डरते हैं, लेकिन केमस्ट्री और अट्रैक्शन के आगे घुटने टेक देते हैं। अगर आपको फिजिकल अट्रैक्शन होता है, तो यह प्यार नहीं है। इसे आप एफेक्शन कह सकते हैं, क्योंकि इश्क में इमोशनल और मेंटल अट्रैक्शन होना जरूरी होता है। दो लोग एक-दूसरे के साथ तभी कंफर्टेबल होते हैं, जब दोनों की बातें और सोच आपस में मिलने लगती है। समय के साथ उन्हें एक-दूसरे से मोहब्बत भी हो जाती है।

मनचाहे इंसान का मिल जाना

कई बार लोग ऐसे इंसान से इश्क करने का सोचते हैं, जो बिना बोले उनकी बातों को समझे और समाज की परवाह किए बिना हमेशा उनके साथ खड़ा रहे। जब आपको ऐसा कोई इंसान मिल जाता है, तो आपको लगने लगता है कि यही मेरे लिए परफेक्ट है। ऐसे में आप कमिटमेंट के डर को भूलकर उसके प्यार में पड़ जाते हैं। जब आप किसी इंसान के साथ बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं, तो आपको अपनी आजादी खोने का डर खत्म हो जाता है। आप सबकुछ भूलकर बस उसके प्यार में पड़ जाते हैं।

लविंग एंड केयरिंग नेचर

हर किसी को स्पेशल ट्रीटमेंट और अटेंशन पसंद होता है। जब कोई इंसान आपकी पसंद-नापसंद का ध्यान रखने लगता है, तो आपको वह अट्रैक्टिव लगने लगता है। जब वह आपकी छोटी-छोटी बातों को ध्यान से सुनता है और आपकी कही हर एक बात को याद रखता है, तो वह आपको यह एहसास दिलाता है कि आप उसके लिए बहुत मायने रखते हैं। ऐसे में आप उसके प्यार में पड़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें - आखिर अपने पार्टनर को धोखा क्यों देते हैं लोग?

अकेलेपन का डर

love relationship

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पैसा कमा रहा है, लेकिन सबकी जिंदगी में अकेलापन बहुत है। भले ही आप अपने दोस्त या परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हों, लेकिन लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप उनके साथ शेयर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको एक ऐसे इंसान की जरूरत होती है, जिसके सामने आप खुलकर अपनी बातों को कह पाएं। कई बार अकेलापन भी लोगों को दूसरे के प्रति अट्रैक्ट करता है। अक्सर प्यार में धोखा खाए लोग यही कहते हैं कि वे जिंदगी भर अकेले रहना पसंद करेंगे, लेकिन एक टाइम के बाद उन्हें अकेलापन खाने लगता है। ऐसे में वे अकेलापन दूर करने के लिए प्यार में पड़ जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP