herzindagi
image

पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्ट्री में क्या होता है अंतर? जानिए कौन-सा ऑप्शन प्रॉपर्टी के लिए है ज्यादा फायदेमंद

वर्तमान में हर कोई चाहता है कि उसका अपना एक घर हो। अब ऐसे में कुछ लोग जमीन खरीदकर घर बनवाते हैं तो वहीं कुछ लोग बना हुआ खरीदना पसंद करते हैं। इन दोनों केस में घर या जमीन की रजिस्ट्री या पावर ऑफ अटॉर्नी का प्रोसेस होता है। लेकिन क्या आपको इन दोनों के बीच का अतंर पता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 16:34 IST

Difference between POA and Registry: अपना खुद का घर खरीदना और बनवाना हर किसी कोई पता होता है। लेकिन बहुत कम लोग ही होते हैं, जो प्रापर्टी खरीदते समय दस्तावेजों के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करें। पर आज भी बहुत से लोग हैं, जो रजिस्ट्री और पावर ऑफ अटॉर्नी के बीच के फर्क को समझ नहीं पाते हैं। उन्हें यह लगता है कि ये दोनों दस्तावेज एक हैं। पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्हें पावर ऑफ अटॉर्नी का मतलब तक पता नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों एक-दूसरे से भी काफी अलग है। अगर आप इन कागजतों को एक समझते हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्ट्री के बीच क्या अंतर है और इनमें से कौन सा फायदेमंद है-

क्या पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्ट्री है एक?

संपत्ति से जुड़े लेन-देन में आपने अक्सर पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्ट्री जैसे शब्दों को सुना होगा। ये दोनों ही कानूनी प्रक्रियाएं हैं। लेकिन इनका मकसद और कानूनी असर अलग होता है। एक आम आदमी के लिए इन दोनों के बीच का अंतर समझना बहुत जरूरी है ताकि वो किसी भी संपत्ति के सौदे में कोई गलती न करे। नीचे जानें अंतर-

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी दादा-परदादा की पुरानी प्रॉपर्टी के कागज ढूंढते-ढूंढते हो चुकी हैं परेशान? जानिए नए डॉक्यूमेंट्स बनवाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

पावर ऑफ अटॉर्नी का मतलब

What is the difference between GPA and registry

पावर ऑफ अटॉर्नी एक कानूनी दस्तावेज है जो एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी ओर से काम करने का अधिकार देता है। संपत्ति के मामले में इसका मतलब है कि प्रिंसिपल की ओर से एजेंट, संपत्ति को बेचने, किराए पर देने या उसकी देखरेख करने जैसे काम कर सकता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति विदेश में रहता है और अपनी संपत्ति बेचना चाहता है तो वह भारत में किसी को POA दे सकता है। लेकिन ध्यान रखें POA केवल उसके पक्ष में काम करने का अधिकार देता है न कि संपत्ति का मालिक बनाता है। यह एक तरह का अस्थायी यह एक अस्थायी अधिकार है जिसे प्रिंसिपल कभी भी रद्द कर सकता है।

रजिस्ट्री का मतलब

जमीन रजिस्ट्री एक परमानेंट कानूनी प्रक्रिया है। यह दस्तावेज जमीन के पुराने मालिक से दूसरे व्यक्ति को हमेशा के लिए हस्तांतरित करता है। इसे आमतौर पर सेल डीड भी कहते हैं। जब आप किसी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाते हैं तो आप कानूनी रूप से उसके मालिक या हकदार बन जाते हैं। यह प्रक्रिया सरकारी नियमों के अनुसार स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेस शुल्क के भुगतान के साथ पूरी की जाती है। साथ ही इसका रिकॉर्ड सरकारी कार्यालय में रखा जाता है।

कौन-सा विकल्प ज्यादा फायदेमंद है?

Power of Attorney meaning

  • अगर आप किसी संपत्ति के मालिक बनना चाहते हैं तो रजिस्ट्री ही एकमात्र सबसे फायदेमंद और सुरक्षित विकल्प है।
  • रजिस्ट्री आपको संपत्ति का पूर्ण कानूनी अधिकार देती है।
  • रजिस्ट्री एक स्थायी प्रक्रिया है जिसे आसानी से बदला नहीं जा सकता, जबकि POA को कभी भी रद्द किया जा सकता है।
  • रजिस्ट्री के बाद प्रॉपर्टी का पूरा कंट्रोल और अधिकार जमीन या घर खरीदने वाले व्यक्ति के पास आ जाता है।

इसे भी पढ़ें- घर की रजिस्ट्री के डॉक्युमेंट्स हो गए हैं गुम तो आपको करना चाहिए यह काम 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।