घर की रजिस्ट्री के डॉक्युमेंट्स हो गए हैं गुम तो आपको करना चाहिए यह काम

घर की रजिस्ट्री के डॉक्युमेंट्स संभालकर रखना बहुत जरूरी होता है, पर अगर ये डॉक्यूमेंट्स कहीं गुम हो जाए तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं। 

 
things to do if your property documents are lost in hindi

अक्सर लोगों के घरों में प्रॉपर्टी को लेकर कई तरह के विवाद हो जाते हैं। यह जरूरी है कि आपके पास घर की रजिस्ट्री के सभी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए, लेकिन अगर कभी ऐसा हो कि आपके डॉक्युमेंट्स कहीं खो जाएं तो ऐसे में आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आपको कुछ जरूरी कामों को सबसे पहले करना होगा।

एफआईआर करवाएं

अगर प्रॉपर्टी के कागज कहीं खो गए हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत पास के पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करनी होगी। इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी होनी चाहिए।(किराए पर घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान)

इसके अलावा आपको इसकी जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन या सब-रजिस्ट्रार को भी लिखित रूप में देनी चाहिए। इस लिखित जानकारी में यह जरूर बताएं कि आपके डॉक्यूमेंट्स कहां खोए हैं ताकि चेकिंग सही से हो।

डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट है जरूरी

what to do if your property documents are lost

अगर आप किसी हाउसिंग सोसायटी में रहती हैं तो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से प्रॉपर्टी का डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट ले सकती हैं। डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको एफआईआर की कॉपी और अखबार में छपे नोटिस की फोटो कॉपी सबमिट करनी होगी। इसके बाद रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक करेगी और घटना सही पाए जाने पर शेयर सर्टिफिकेट आपको दे देगी।

इसे भी पढ़ें :महिलाओं को जमीन खरीदने पर मिलेगी छूट, जमीन रजिस्ट्री कराने से पहले जानें ये जानकारियां

डुप्लीकेट सेल डीड के लिए अप्लाई करें

प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस में डुप्लीकेट सेल डीड का अप्लाई करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको एफआईआर की कॉपी, अखबार में दिया गया नोटिस, डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट और नोटरी आदि से अटेस्टेड अंडरटेकिंग रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करना होगा। इसके लिए आपसे कुछ शुल्क लिया जाएगा और आपके नाम डुप्लीकेट सेल डीड जारी हो जाएगी।

घर की रजिस्ट्री के डॉक्युमेंट्स खो जाने पर आपको ये सभी कामों को जरूर करना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP