herzindagi
fir all details

FIR से जुड़ी ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

First Information Report: फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) के बारे में आप क्या जानते हैं? इस आर्टिकल में जानें एफआईआर से जुड़ी सारी जानकारी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 12:51 IST

First Information Report: किसी भी तरह की घटना होने पर लोग पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर करने के लिए कहते हैं। परंतु, क्या आपने कभी एफआईआर से जुड़े फैक्ट्स जानने की कोशिश की है? फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) के लिए आपको क्या-क्या चाहिए, पुलिस एफआईआर दर्ज ना करें तो क्या करें और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।

एफआईआर से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए हमने बात की दिल्ली हाई कोर्ट में वकील मनीष कुमार से। आइए जानते हैं उनके द्वारा साझा की गई जानकारी।

कब करते हैं FIR?

first information report details in hindi

आपके साथ हुई किसी भी तरह की घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठाने लिए आप एफआईआर कर सकते हैं। मान लें कि आप किसी गाड़ी में बैठे हैं और आपके साथ किसी ने बदतमीजी की। अब आपने फैसला लिया कि आपको अपने खिलाफ हुआ मामले के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवानी है तो आप एफआईआर दर्ज करेंगे।

इसे भी पढ़ेंःबराबर सैलरी ना मिलने पर आप ऐसे उठा सकती हैं आवाज

कैसे दर्ज होती है एफआईआर?

आपको बस पुलिस स्टेशन जाकर अपने साथ हुई घटना के बारे में सारी जानकारी देना है। यह जानकारी लिखित रूप में या ओरल हो सकती है। आपको बताना है कि घटना कहा हुई, कब हुई, किसने की, क्या किसी और भी घटना को देखा इत्यादी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करेगी और अपना फैसला लेगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करती है और फिर फैसला लिया जाता है।

मामले के तुरंत बाद करनी चाहिए एफआईआर?

first information report

हमारे एक्सपर्ट बताते हैं कि घटना के बाद एफआईआर दर्ज कराना एक अच्छा विकल्प है। मान लें कि सड़क पर चलते वक्त किसी ने आपके हाथ को दबाया जिससे हाथ पर निशान आ गया। अब आपने 2-3 दिन तक एफआईआर नहीं कि और जब एफआईआर की तो आपके हाथ के निशान हट गए। ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए घटना के बाद एफआईआर करनी चाहिए।

पुलिस FIR दर्ज ना करे तो क्या करें?

अगर पुलिस आपकी एफआईआर लेने से मना करें या कारवाई ना करें तो आप अपने पूरी घटना के बारे में थाने के एसएचओ और डीसीपी, पुलिस कमिश्नर को स्पीड पोस्ट करें। इसकी पोस्ट की एक कॉपी अपने पास भी रखें। अगर इसके बावजूद भी कार्रवाई ना हो तो आप किसी लोयर को अप्रोच करके डायरेक्ट मजिस्ट्रेट के पास जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःजानिए क्यों वकील पहनते हैं काला कोट?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।