herzindagi
characterstics of a person name starts with i

आपका नाम अंग्रेजी के I अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

अगर आपका नाम I अक्षर से शुरू होता है तो अपनी पर्सनैलिटी के बारे में यहां विस्तार से जरूर जानें। 
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 17:40 IST

आपके नाम का पहला अक्षर आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। यह आपकी दिनचर्या पर भी प्रभाव डाल सकता है। यही वजह है कि बच्चे के जन्म के बाद उसका नाम विचार करके ही रखा जाता है।

यही नहीं नाम रखने की प्रक्रिया को हिंदुओं के सबसे बड़े संस्कारों में से एक माना जाता है। पिछले कुछ दिनों से हम किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दे रहे हैं आज उसी क्रम में ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि अगर आपका नाम अंग्रेजी के I अक्षर से शुरू होता है तो आपकी पर्सनैलिटी कैसी हो सकती है।

संवेदनशील होते हैं

अगर आपका नाम I से शुरू होता है तो आप बहुत संवेदनशील स्वभाव के हैं और आप किसी भी बात को लेकर बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। आप हर काम को दिल से करते है अपने इरादे के बहुत पक्के हैं। आपका यह स्वभाव आपको लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना सकता है। किसी की छोटी सी बात को भी आप दिल से लगा लेते हैं और उसके बारे में लंबे समय तक सोचते रहते हैं।

निडर और साहसी स्वभाव

person name starts with i

आप निडर और साहसी स्वभाव के हैं इसलिए किसी भी कठिन काम को शुरू करने में घबराते नहीं हैं। किसी भी कठिन काम को बिना डर के ही पूरा करते हैं और आगे बढ़ते हैं जिससे आपका साहस काम में सफलता दिलाने में मदद करता है।

आप किसी भी काम को शुरू करने से घबराते नहीं हैं बल्कि उसे पूरा करने की जिद ठानकर आगे बढ़ते हैं। आपका यही स्वभाव आपको लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के G अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

शिक्षा और करियर में रहते हैं आगे

शिक्षा और करियर में आपका परफॉरमेंस हमेशा बहुत अच्छा होता है और आप हमेशा नंबर 1 (भाग्यांक 1 का व्यक्तित्व) रहते हैं। आपको अपने हर एक क्षेत्र में बहुत ही मान सम्मान मिलता है और आप बहुत ही रचनात्मक बुद्धि वाले हैं।

आपको किसी का भी आदेश लेना पसंद नहीं करते हैं। बहुत ही रचनात्मक और बुद्धि वाले होते है। किसी का भी आदेश लेना पसंद नहीं करते हैं और दूसरों पर अपना शासन चलाते हैं। आपको लेखन और शिक्षा में बहुत रूचि है। आप उनमें से एक हैं जिनके पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।

डॉमिनेटिंग होते हैं

i starts name personality

आप उनमें से हैं जो बहुत ही डॉमिनेटिंग स्वभाव के होते हैं और अगर आप प्रेम या वैवाहिक संबंधों(प्रेम और वैवाहिक राशिफल 2023)में हैं तो पार्टनर पर डॉमिनेट करते हैं। आप मानसिक कार्यो में बहुत कुशल होते हैं और जन्मजात लीडर और नेता भी होते हैं।

आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही तरक्की पाते है और अगर प्रेम संबंधों की बात की जाए तो उन्हें प्यार से भी जीता जा सकता है। आप दिल से काम करते है लोग आपका फायदा भी उठाते हैं। कई बार काम के लिए आपको अपने स्वभाव की वजह से बहुत ही अच्छा प्रेम जीवन भी मिलता है।

समाज में अच्छी पकड़ होती है

personality traits of name start i

आपकी समाज में अच्छी पकड़ होती है और आप अपने बच्चो का भी बहुत ही ख्याल रखते हैं। आप अपने बच्चों का पालन पोषण अच्छी तरह से करते हैं। इनको अपने स्वभाव की वजह से बहुत ही अच्छा प्रेम जीवन मिलता है। आप धार्मिक कार्यो में बहुत रूचि रखते हैं। भगवान से जुड़ने की आपकी अलग प्रकृति होती है जो आपको बहुत आगे तक ले जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के E अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी हो सकती है आपकी पर्सनैलिटी

कुछ नकारात्मक गुण भी होते हैं

आप उनमें से एक हैं जो कुछ नकारात्मक गुणों से भरपूर भी हैं। आप अपनी बात से बहुत जल्दी पलट जाते है और कभी-कभी बहुत अधिक खर्चीले भी होते हैं। आप कई बार बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं। वैसे आपका स्वभाव मेहनती है लेकिन आप कई बार आलसी भी हो जाते हैं।

अगर आपका नाम I अक्षर से शुरू होता है तो आपके स्वभाव की विशेषताएं भी हो सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com, unsplash.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।