अगर आपका नाम अंग्रेजी के E अक्षर से शुरू होता है तो आप उनमें से एक हैं जो दुनिया में भले ही किसी बड़ी जगह पर न हों, लेकिन फिर भी आस-पास के आकर्षण का केंद्र होते हैं। आप अपनी खुद की एक दुनिया बनाते हैं और उसका आनंद लेना पसंद करते हैं।
आप अपनी दुनिया को बेहतर बनाने के सारे प्रयास करते हैं। इसका मतलब यह है कि जब तक चीजें आपको प्रभावित नहीं करती हैं, तब तक आप उनकी परवाह नहीं करते हैं। आप आराम पसंद हैं और इसके लिए आप अपनी पूरी कोशिश करते हैं।
आप उनमें से एक हैं जो समय हमेशा अच्छा बिताने पर विश्वास रखते हैं और राजसी जीवन जीते हैं। कई गुणों से भरपूर E अक्षर वालों की क्वालिटीज़ के बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से विस्तार से जानें।
रोमांटिक होते हैं E अक्षर वाले
आप उनमें से एक हैं जो दुनिया के सबसे रोमांटिक लोगों में से एक हैं। यदि आपका नाम E अक्षर से शुरू होता है, तो आप शायद रोमांस से प्यार करने वाले वालों में से हैं । लेकिन अपने स्वभाव की वजह से आप किसी अंजान पर जल्द भरोसा न करें, नहीं तो आपको धोखा भी मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी
सरल स्वभाव के होते हैं E अक्षर वाले
जिन लोगों का नाम E से शुरू होता है, वे बहुत ही सरल स्वभाव के होते हैं, जिन्हें मुसीबत से दूर रहना पसंद होता है। प्यार के मामले में भी ये बहुत जल्द किसी पर भरोसा कर लेते हैं और किसी को भी अपना मान लेते हैं। बिना किसी दिखावे के आप एक सुखी जीवन बिताने पर भरोसा करते हैं। परेशानियों से आप जल्दी ही घबरा जाते हैं, लेकिन उनका डटकर सामना भी करते हैं।
हार्डवर्किंग होते हैं E अक्षर वाले
आप स्वभाव से बहुत ज्यादा हार्डवर्किंग हैं और आप चीजों को अपने तरीके से हैंडल करते हुए आगे बढ़ते हैं। आप उनमें से एक हैं जो होने काम को बखूबी शुरू करके तब तक नहीं रुकते हैं जब तक कि उसमें सफलता न मिल जाए।(D अक्षर वालों की पर्सनैलिटी )
शांति पसंद होते हैं E अक्षर वाले
आप स्वभाव से सरल और सहज होने के साथ शांति पसंद भी हैं। आप हमेशा तनाव से बाहर निकलने के लिए शांति की तलाश करते हैं। शांति के लिए आप किसी अच्छे शांत स्थान पर घूमने का मन भी बहुत जल्द बनाते हैं। आपका शांत स्वभाव आपको दूसरों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाता है।
जिज्ञासु होते हैं E अक्षर वाले
तनाव के क्षणों में आराम करने और चीजों को आसान और सरल बनाने का तरीका खोजने में बहुत समय बिताने वाले लोग जिज्ञासु भी होते हैं। आप उनमें से एक हैं जो किसी भी बात के लिए बहुत जिज्ञासु होते हैं और चीजों के परीक्षण के साथ-साथ, इसे कारगर बनाने के तरीकों का पता लगाने के लिए भी अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हैं।(C अक्षर वालों की पर्सनैलिटी)
चीजों के प्रति बहुत सतर्क होते हैं E अक्षर वाले
आप स्वभाव से बहुत सतर्क हैं और कोई भी मुसीबत आने से पहले ही उसे भांप लेते हैं। आप चीजों का सावधानी से विश्लेषण करते हैं और खतरे से बाहर रहने के लिए अच्छी तरह सोचते हैं। आप चाहते हैं कि आपका जीवन शांतिपूर्ण रहे और हमेशा सतर्क रहना आपके स्वभाव में शामिल है।
इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी
व्यावहारिक होते हैं E अक्षर वाले
आप सबसे व्यावहारिक लोगों में से एक हैं। ये लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होकर नहीं सोचते हैं और कार्यों में भी प्रैक्टिकल रहकर आगे बढ़ते हैं। आप व्यावहारिक होने की वजह से ज्यादा बुद्धिमान और सतर्क दोनों हैं।
अगर आप वो हैं जिनका नाम E अक्षर से शुरू होता है तो ये आपकी व्यक्तिगत खूबियां हो सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों