S नाम वाले लोग कैसे होते हैं? जानें उनका स्वभाव, लव लाइफ और अंक ज्योतिष से जुड़े कई राज

क्या आपके जीवन में भी कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका नाम 'S' अक्षर से शुरू होता है? क्या आप जानना चाहती हैं कि ऐसे लोग स्वभाव से कैसे होते हैं और उनके विचार, रिश्ते, करियर तथा भाग्य से जुड़ी क्या खास बातें होती हैं? अगर हां, तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं।
image

हिंदू ज्योतिष और अंक ज्योतिष में हर एक अक्षर का एक विशेष अर्थ और प्रभाव होता है। ऐसा माना जाता है कि किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके व्यक्तित्व, सोचने के ढंग, रिश्तों, करियर और यहां तक कि उसके आने वाले समय के बारे में जानकारी भी दे सकता है। आध्यात्मिक यात्रा को भी प्रभावित करता है। सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार हर व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके बारे में कोई न कोई विशेषता बताता है। ऐसे ही अगर आपका नाम अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होता है तो आप आध्यात्मिक और दृढ़ निश्चयी हो सकते हैं। आपका स्वभाव शांत लेकिन रणनीतिक हो सकता है यही नहीं आप अपने लिए सफलता के मार्ग स्वयं ही खोजते हैं। हर एक स्थिति में आप खुद को संभाल लेने की शक्ति रखते हैं, आपका यह स्वभाव आपको हर जगह सफलता दिलाने में मदद करता है। आइए यहां विस्तार से जानें कि अगर आप भी उनमें से हैं जिनके नाम का पहला अक्षर S अक्षर से शुरू होता है तो आपका व्यक्तित्व और स्वभाव कैसा हो सकता है और आपके बारे में क्या कहता है अंक ज्योतिष।

S अक्षर का अंकज्योतिष में महत्व

s alphabet meaning

  • अंकज्योतिष में ‘S’ अक्षर का संबंध अंक 1 और सूर्य ग्रह से होता है। सूर्य ऊर्जा, आत्मविश्वास, नेतृत्व और पहचान का प्रतीक है।
  • इसका अर्थ यह हुआ कि ‘S’ नाम वाले लोग जन्मजात नेता होते हैं। ये कभी भी किसी भी स्थान पर पीछे हटने वालों में से नहीं होते हैं और यह अपनी ताकत को पहचान कर आगे बढ़ते हैं।
  • ये लोग कभी भी हार नहीं मानते हैं और हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं। इन लोगों में शनि की गवर्निंग एनर्जी होती है और ये किसी को भी जल्दी धोखा नहीं देते हैं।

S अक्षर के लोगों का स्वभाव

  • जिन लोगों का नाम ‘S’ अक्षर से शुरू होता है वो लोग देखने में भले ही शांत और गंभीर लगें, लेकिन अंदर से ये बेहद रणनीतिक और सोच-समझकर चलने वाले होते हैं। ये बिना बात बोले, अपनी योजना को मन में पक्का कर, सही वक्त पर उस पर अमल करते हैं।
  • ये लोग स्वभाव से भावनात्मक रूप से मजबूत होते हैं।
  • इन्हें किसी के सामने अपनी कमजोरी दिखाना पसंद नहीं होता है।
  • आत्मसम्मान इनके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। ये लोग अपने आत्मसम्मान के लिए दूसरों से भी लड़ जाते हैं।
  • किसी के दबाव में आकर निर्णय लेना इन्हें पसंद नहीं होता है और किसी दबाव में कभी भी कोई गलत निर्णय नहीं लेते हैं।

सेल्फ मेड और अनुशासित होते हैं S अक्षर वाले लोग

s alphabet meaning

  • ज्योतिषाचार्य प्रदुमन सूरी बताते हैं कि ‘S’ नाम वाले लोग सेल्फ मेड होते हैं। ये लोग सफलता पाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहते, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हैं।
  • ये लोग आमतौर पर बिज़नेस, मीडिया, प्रशासनिक सेवाओं और लेखन के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
  • ये लोग मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं और अनुशासन बनाए रखना इनकी सबसे बड़ी खूबी होती है।
  • अगर इन लोगों को सही दिशा और मार्गदर्शन मिलता है, तो ये किसी भी क्षेत्र में सबसे ऊपर तक पहुंच सकते हैं।

प्यार और रिश्ते के मामले में कैसा होते हैं S अक्षर वाले लोग

  • ‘S’ अक्षर के नाम वाले लोग अपने रिश्तों को लेकर काफी गंभीर और जिम्मेदार होते हैं।
  • ये लोग प्यार में वफादार होते हैं, लेकिन जब तक दूसरों पर भरोसा ना हो, तब तक वो सामने वाले से अपने दिल की बात नहीं कहते हैं।
  • ये अपने साथी की भावनाओं को समझते हैं और रिश्तों में भी सैक्रिफाइस करना जानते हैं।
  • ये लोग प्यार के मामले में दिखावा नहीं करते हैं बल्कि गहराई से किसी भी रिश्ते में जुड़ना पसंद करते हैं।
  • अगर इनका रिश्ता कभी किसी वजह से टूट जाता है तो ये जल्दी किसी और को दिल नहीं देते। प्यार में भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं और वचन निभाने वाले होते हैं।

भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं S नाम के लोग

personality traits of number s

  • जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो भगवान शिव को बहुत ज्यादा प्रिय और समर्पित प्रकृति वाले होते हैं।
  • इन लोगों के पास धन बहुत होता है, लेकिन इन्हें कभी भी दूसरों से अपनापन नहीं मिल पाता है।
  • ये लोग हमेशा समूह में रहना पसंद करते हैं और दो-चार लोग हमेशा इनके आस-पास मौजूद होते हैं। दूसरों से काम करवाने और करने की बहुत खूबसूरत कला इन लोगों में मौजूद होती है।

इन सभी गुणों के अलावा S नाम वालों में लीडरशिप क्वालिटी जन्मजात होती हैं। ये लोग अपने फैसलों पर डटे रहते हैं और चाहते हैं कि चीजें उनकी योजना के अनुसार हों।उनसे बहस करना और जीतना मुश्किल होता है क्योंकि ये अपनी बात को तर्कों के साथ बोलते हैं और अपनी बात मनवा ही लेते हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP