आपका नाम S से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

S Name Personlaity: अगर आपका नाम S अक्षर से शुरू होता है तो आपके व्यक्तित्व की बहुत सी खूबियां हैं, जो आपको ख़ास बनती हैं। आइए जानें कैसी होती है उन लोगों की पर्सनैलिटी जिनका नाम S से शुरू होता है। 

s name personality traits

क्या आपका नाम S अक्षर से शुरू होता है? क्या आपको ऐसा लगता है कि आपके नाम के हिसाब से आपमें कुछ विशेष खूबियां हैं? दरअसल हर एक नाम का पहला अक्षर आपके पूरे व्यक्तित्व के बारे में बताता है।

ज्योतिष में मान्यता है कि नाम से ही आपके बारे में पता चल सकता है कि आपका भविष्य कैसा होगा। पिछले कुछ समय से हम हर एक अक्षर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्तित्व के बारे में बता रहे हैं। आइए आज उसी क्रम में ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की पर्सनैलिटी के बारे में।

S नाम के लोगों का स्वभाव

अंक ज्योतिष में कहा गया है कि S से शुरू होने वाले नाम के लोगों का संबंध 1 से होता है। इसलिए, उनकी कुछ विशेषताएं ऐसी होती हैं जो उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। किसी भी व्यक्ति पर उसके लकी नंबर का विशेष प्रभाव होता है, इसलिए S नाम के लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है। ये लोग इमोशनल होते हैं, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर ये प्रैक्टिकल भी हो सकते हैं।

दिखने में आकर्षक

attractive personality of s name people

आप उनमें से हैं जो दिखने में बहुत आकर्षक हैं। आके भीतर नेचुरल ब्यूटी बहुत ज्यादा है और आपको अपनी खूबसूरती दिखाने के लिए उसे बाहरी तत्वों से संवारने की जरूरत नहीं होती है बल्कि आपके व्यक्तित्व की खूबियां ही आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

बहुत ज्यादा सामाजिक होते हैं

अगर आप उनमें से हैं जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है तो आप बहुत ज्यादा सामाजिक हैं। आप हमेशा किसी भी अवसर का पूरा मजा उठाते हैं और सबसे घुलना-मिलना पसंद करते हैं। आप जिस महफ़िल में भी पहुंच जाते हैं उसकी जान बन जाते हैं।

यूं कहा जाए कि आपसे ही किसी भी अवसर का मजा दोगुना हो जाता है। आपका सामजिक स्वभाव दूसरों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाता है। आप नई जगहों पर जाना ही और उनका पूरा आनंद उठाना पसंद करते हैं।

महत्वाकांक्षी और परिश्रमी

s letter name personlaity traits

महत्वाकांक्षी कठोर कार्यकर्ता के रूप में आप सबसे आगे रहते हैं और आपके लक्ष्य बहुत बड़े होते हैं। लेकिन किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आप मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। आप हर एक काम को गंभीरता से लेते हैं और अपने लक्ष्य की अंत में पाकर ही दम लेते हैं।

चाहे वह जल्दी उठना हो या देर रात तक काम करना हो, कभी भी किसी काम से जी नहीं चुराते हैं और अपना बेस्ट देते हैं।

लाइम लाइट में आना पसंद होता है

आपको हमेशा लाइम लाइट में रहना पसंद आता है, इसलिए आप अपने आपको आगे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आपको नयी चीजें सीखने का शौक है और आप कोई कठिन काम भी तुरंत सीख जाते हैं। आप अटेंशन सीकर हैं और अपनी अहमियत बढ़ाने के लिए भी बहुत प्रयास करते हैं। आप उनमें से एक हैं जिन पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है और आप किसी का भरोसा तोड़ते भी नहीं हैं।

प्यार के प्रति वफादार

s name people characterstics

आप एक अच्छे वक्ता हैं और अपने चाहने वालों के प्रति वफादार हैं। आप जिसे भी प्यार करते हैं उस पर अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। आपका पार्टनर को या प्रेम सभी के लिए बहुत ज्यादा प्रेम रखते हैं।

एक बार आप जिसका हाथ थाम लेते हैं उसका साथ नहीं छोड़ते हैं। आपकी वाकपटुता आपको आत्मविश्वास देती है। आप सीमित शब्दों में अधिक से अधिक बातें व्यक्त करने की शक्ति रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के R अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

पैसे की समझते हैं अहमियत

आप उनमें से हैं जो पैसों की अहमियत बहुत ज्यादा समझते हैं और अपने दम पर ही आगे बढ़कर पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं। आप उनमें से हैं जो फिजूल खर्ची से हमेशा बचते हैं और पैसों को बढ़ाने के बारे में सोचते हैं।

अगर आपका नाम भी अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होता है तो ये आपके व्यक्तित्व की खूबियां हो सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP