आपका नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

P Name People Personality: अगर आपका नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होता है तो आपके व्यक्तित्व में कई खूबियां हो सकती हैं। आइए यहां विस्तार से जानें इस नाम के लोगों की पर्सनैलिटी के बारे में। 

p name people personality traits in astrology

हमारा नाम सिर्फ एक शब्द नहीं होता है बल्कि इसके कई मतलब होते हैं। नाम के पीछे कई रहस्य छिपे होते हैं और आपका नाम ही आपके बारे में कई बातें बता सकता है। यदि हम ज्योतिष की मानें तो किसी व्यक्ति का नाम उनके व्यक्तित्व का आईना होता।

नाम का महत्व इतना ज्यादा होता है कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही नामकरण संस्कार किया जाता है और पंडित व ज्योतिषी उसके लिए कोई विशेष शब्द सुझाते हैं जिससे उसका नाम रखना भविष्य के लिए अच्छा हो।

पिछले कुछ दिनों से हम नाम के पहले अक्षर से आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बता रहे हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia जी से आज उसी क्रम में जानें कि अगर आपका नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होता है तो आपका व्यक्तित्व और स्वभाव कैसा होगा।

हार्ड वर्किंग होते हैं P अक्षर के नाम वाले लोग

hard working nature of p name people

आप बहुत ज्यादा हार्ड वर्किंग हैं और हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहते हैं। जब बात वर्कप्लेस की आती है तो आप अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। आपको जीवन में सफलता तो मिलती है लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

आप उनमें से एक हैं जो किसी काम की शुरुआत करने के बाद उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। आपके भीतर लीडरशिप (इन राशियों की लड़कियों में होती है लीडरशिप क्वालिटी) की अच्छी क्वालिटी है और आप एक टीम को लेकर काम करने में विश्वास रखते हैं। आप उनमें से हैं जो न सिर्फ अपनी प्रगति के बारे में सोचता है, बल्कि अपने से जुड़े हर व्यक्ति की उन्नति का ख्याल रखता है।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के N अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

भावुक होते हैं P अक्षर के नाम वाले लोग

अगर आप उनमें से एक हैं जिनका नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होता है तो आप स्वभाव से बहुत ज्यादा भावुक हैं। आप किसी पर भी बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं। हालांकि आपको अच्छे और बुरे की सही पहचान है, लेकिन आप किसी भी परिस्थिति में सामने वाले की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं।

आपके भावुक स्वभाव का लोग कई बार फायदा भी उठा लेते हैं और आपको धोखा देने की कोशिश करते हैं। आप जीवन में कुछ फैसले भावुक होकर भी ले सकते हैं, लेकिन ज्योतिष में आपको यही सलाह दी जाती है कि दूसरों पर जल्दी भरोसा न करें और सोच समझकर ही काम करें।

प्यार के लिए डेडिकेटेड होते हैं P अक्षर के नाम वाले लोग

p name people personality

जब बात प्यार की आती है तब आप उनमें से हैं जो बहुत जल्द ही किसी पर भरोसा कर लेते हैं। आप जिसे प्यार करते हैं उसके लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तत्पर रहते हैं। कई बार आप प्यार में धोखा भी खाते हैं, लेकिन आप खुद को संभालना बखूबी जानते हैं।

आपको सलाह दी जाती है कि किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें और प्यार या शादी जैसे निर्णय सोच-समझकर ही करें। कई बार आपकी मैरिड लाइफ में कुछ समस्याएं भी आ सकती हैं जो वक्त के साथ सुलझ भी सकती हैं। किसी भी समस्या से परेशान होने के बजाय अच्छे समय का इंतजार करें।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के O अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपने व्यक्तित्व का राज

केयरिंग स्वभाव के होते हैं P अक्षर के नाम वाले लोग

आप उनमें से हैं जो बहुत ज्यादा केयरिंग होते हैं। आप अपनी परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए भी दूसरों की मदद करते हैं। आप अपने परिवार और रिश्तेदारों की केयर तो करते ही हैं और अपने से जुड़े हर एक व्यक्ति का बहुत ध्यान रखते हैं।

आप हमेशा यही कोशिश करते हैं कि आपकी वजह से कोई भी परेशान न हो। अगर एक पैरेंट के रूप में आपके स्वभाव की बात करें तो आप अपने बच्चों को हर वो चीज देने के बारे में सोचते हैं जो वास्तव में आपको किसी वजह से न मिली हो। आपकी अहमियत हमेशा परिवार होता है।

दिखने में आकर्षक होते हैं P अक्षर के नाम वाले लोग

characterstics of p name people

इस नाम के लोग दिखने में आकर्षक होते हैं और अपनी खूबसूरती और फिटनेस पर हमेशा ध्यान भी देते हैं। ये लोग हमेशा अपनी असली उम्र से कम दिखते हैं। इनके आकर्षक व्यक्तित्व की ओर लोग खिंचे चले आते हैं। ये लोग हमेशा आकर्षक कद काठी के होते हैं और फैशन के प्रति भी जागरूक होते हैं। लोग इनके स्टाइल को कॉपी करते हैं।

ऐसा जरूरी नहीं है कि ये सभी गुण हर एक P अक्षर के लोगों में हों, लेकिन ज्यादातर इस नाम के लोगों की पर्सनैलिटी ऐसी हो सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP