नाम का पहला अक्षर किसी भी व्यक्ति की पर्सनैलिटी से जुड़ी कई बातें बयां करता है। ऐसा माना जाता है कि जिस तरह से जन्म का समय और स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है, उसी तरह आपके नाम का पहला अक्षर भी भविष्य के लिए कई संकेत देता है और आपके आने वाले समय का निर्धारण भी करता है।
पिछले कुछ दिनों से हम किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से कैसे उसका स्वभाव परिलक्षित होता है इस बारे में बता रहे हैं। उसी क्रम में आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि अगर आपके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के B से शुरू होता है तो आपकी पर्सनैलिटी कैसी होगी।
हंसमुख स्वभाव के होते हैं B अक्षर के लोग
यदि आप उनमें से एक हैं जिनका नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है, तो आप हंसमुख स्वभाव की हैं। आप अपने इस स्वभाव की वजह से दूसरों के बीच अलग स्थान बना लेती हैं। कई बार परेशानियों में भी आपका ये स्वभाव आपको समस्या से बाहर निकालने में मदद करता है।
स्वभाव से इमोशनल होते हैं B अक्षर के लोग
आप अपने इमोशनल स्वभाव की वजह से बहुत जल्दी किसी पर भी भरोसा कर लेती हैं। आप किसी भी रिश्ते के लिए निष्ठावान रहती हैं। यदि प्रेम या वैवाहिक संबंधों की बात की जाए तो आप कभी किसी को धोखा नहीं दे सकती हैं। लेकिन आपको कई जगह दूसरों के धोखे से बचने की जरूरत है। किसी ऐसे व्यक्ति पर तुरंत विश्वास न करें जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानती हैं।
काम के लिए समर्पित होते हैं B अक्षर के लोग
अगर आपका नाम अंग्रेजी के B से शुरू होता है तो आप उनमें से एक हैं जो अपने काम के लिए समर्पित रहती हैं। काम चाहे ऑफिस का हो या घर का आप इसे बखूबी निभाती हैं। आप अगर किसी काम को शुरू कर देती हैं तो उसे पूरा किए बिना पीछे नहीं हटती हैं।
आप किसी भी क्षेत्र में सबसे आगे भले ही न रहें लेकिन आपकी दूसरों के बीच अलग पहचान होती है। आप उनमें से एक हैं जो अपनी मेहनत से एक बड़ा मुकाम हासिल करने में विश्वास रखती हैं।
परिवार से जुड़ाव रखते हैं B अक्षर के लोग
यदि आपका नाम B अक्षर से शुरू होता है तो आप अपने परिवार के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो सकती हैं। यदि बात परिवार, पैसे, नौकरी या अन्य किसी चीज की हो तो आप परिवार को हमेशा प्राथमिकता देती हैं और कई बार परिवार के लिए अपने करियर (कैसे चुनें सही करियर) को भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपका नाम आपके ससुराल के लिए हो सकता है शुभ? एस्ट्रोलॉजर ने बताए हैं वो 7 लकी अक्षर
महत्वाकांक्षी होते हैं B अक्षर के लोग
अगर आपका नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है तो आप बहुत ज्यादा महत्वकांक्षी हैं। आप बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की चाह रखती हैं। अगर आपको कोई वास्तु पसंद आती है तो उसे किस भी तरह से हासिल कर लेती हैं।
आप कभी भी हार नहीं मानती हैं और आगे बढ़ने के बारे में सोचती रहती हैं। इसलिए यदि आप उनमें से एक हैं तो आप कोशिश करें कि आपकी महत्वाकांक्षाएं कभी किसी गलत लक्ष्य की ओर प्रेरित न करें।
खुले विचारों वाले होते हैं B अक्षर के लोग
खुले विचारों वाला होना वास्तव में हमेशा अच्छा है और ऐसा स्वभाव लोगों को आप जैसा बनाता है। वास्तव में आपका ये स्वभाव आपको शत्रुओं से दूरी बनाने में भी मदद करता है और आपके मित्रों को और करीब लाता है। आपके इस स्वभाव (नवंबर में जन्में लोगों का स्वभाव) की वजह से आपके भीतर दिखावा नहीं होता है और आप हमेशा किसी भी बात को सीधे तौर पर दूसरों के सामने रख पाती हैं।
भविष्य का अनुमान लगा लेते हैं B अक्षर के लोग
आपका नाम B अक्षर से शुरू होता है तो आपके लिए एक आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है कि आपको कई बार भविष्य की घटनाओं का अंदेशा पहले से होने लगता है। किसी आने वाली घटना के संकेत आपके मन में पहले से आने लगते हैं और उसके बारे में सचेत हो सकते हैं। हालांकि यह सभी B अक्षर वालों के लिए पूरी तरह सही नहीं कहा जा सकता है लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ ये ज्योतिष अनुमान सही हो सकता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि आपका सिक्स्थ सेन्स बहुत ज्यादा सक्रिय होता है जो भविष्य का अनुमान लगाने में मदद करता है।
अगर आपका नाम भी B अक्षर से शुरू होता है तो ये हैं आपके व्यक्तित्व की विशेषताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों