अंकशास्त्र में 0 से लेकर 9 तक के अंकों को क्रमबद्ध किया गया है। सभी अंकों की अपनी एक अलग ऊर्जा होती है। जहां 0 का कोई महत्व नहीं होता है, वहीं 1 से लेकर 9 तक के अंकों का प्रतिनिधित्व सौर्य मंडल में मौजूद अलग-अलग ग्रह करते हैं। हर ग्रह की अपनी अलग ऊर्जा होती है। यही ऊर्जा व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है।
आज हम 'क्या कहता है अंकशास्त्र' सीरीज के माध्यम से आपको 1 नंबर वाले जातकों का व्यक्तित्व बताएंगे। इसमें हमारी मदद की है एस्ट्रोलॉजर एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ.शेफाली गर्ग ने। शेफाली जी बताती हैं, 'अपनी जन्म तिथि या फिर नाम के अक्षरों के माध्यम से आप यह पता लगा सकती हैं कि आपका भाग्यांक क्या है।'
अपना भाग्यांक जानने के लिए आर्टिकल के अंत में दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देख लें। वीडियो के माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि आपको अपना भाग्यांक कैसे निकालना है। वैसे अपना भाग्यांक जानने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी जन्म तिथि के अंक से यह ज्ञात कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है तो आपका भाग्यांक 1 है। जैसे 1+0= 1,1+9=10 (1+0=1), 1+9=10 (1+0=1), 2+8=10 (1+0=1)।
इसे जरूर पढ़ें- 6 नंबर आपके जीवन को इस वर्ष कैसे प्रभावित करेगा, एक्सपर्ट से जानें
हालांकि, वीडियो में डॉ.शेफाली एक अन्य तरीके से भी भाग्यांक की गणना करना बता रही हैं, मगर आप इस तरह से भी अपना लकी नंबर जान सकते हैं और उसकी ऊर्जा को अपने जीवन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज हम 1 भाग्यांक वालों की बात करेंगे। 1 नंबर के स्वामी सूर्य देव होते हैं। सौर्य मंडल में सूर्य सबसे प्रभावशाली ग्रह माना गया है। इसी ग्रह से बाकी सभी ग्रहों को ऊर्जा मिलती है। शेफाली जी 1 भाग्यांक वाले जातकों का व्यक्तित्व भी बताती हैं।
अंक ज्योतिष के आधार पर 1 अंक वाले जातकों के अंदर लीडरशिप वाले गुण होते हैं। जाहिर है, इस अंक को सूर्य देव गवर्न करते हैं, ऐसे में 1 नंबर वालों में सूर्य की सारी शक्तियां होती हैं। इनके स्वभाव पर बात की जाए तो इनमें निम्नलिखित गुण होते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- भविष्यफल 2022: लकी नंबर 1 होने पर ऐसा बीतेगा आपका पूरा साल, जानें उपाय
यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 1 नंबर वाले जातक स्वभाव से राज होते हैं, उनमें लीडरशिप के गुण होते हैं। मगर इसके साथ ही एक बहुत ही अच्छा टैलेंट भी 1 नंबर वालों के अंदर होता है। शेफाली बताती हैं, 'इन्हें कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है। इनका कोई इस्तेमाल करके इन्हें धोखा नहीं दे सकता है। इनके अंदर लोगों को समझने का टैलेंट होता है।' इसके साथ ही नंबर वालों का दिमाग भी तेज होता है। उन्हें पुरानी सी पुरानी बातें याद रहती हैं और समय आने पर वे अपने इस टैलेंट से मदद भी लेते हैं।
हालांकि, 1 नंबर वाला जातक सभी को साथ लेकर चलने वाला होता है। मगर सबसे ज्यादा सपोर्ट उन्हें 2, 4 और 7 नंबर वाले जातकों से मिलता है। दरअसल, 2 नंबर का स्वामी चंद्रमा होता है, वहीं 4 का राहु और 7 का केतु होता है। यह सभी ग्रह सूर्य के मित्र हैं, इसलिए 1 नंबर वालों के लिए यह तीनों अंक मित्र होते हैं।
1 नंबर वाले जातक अपना रास्ता खुद ही बनाते हैं। इन जातकों में सूर्य का तेज और गर्मी होती है, इसलिए किसी से दब कर काम करना इन्हें स्वीकार नहीं है। ऐसे में कई बार इन्हें इसका नुकसान भी होता है, यह लोग अपने ही मालिक को बातें सुना देते हैं। मगर इन्हें आगे बढ़ना अच्छा लगता है, पीछे मुड़ कर देखना इनके स्वभाव में नहीं है। इनका करियर ब्राइट होता है और इन्हें संतुलन बनाए रखना आता है। खराब स्थिति में भी यह लोग खुद को संभालना जानते हैं।
यदि लवर्स या पति-पत्नी दोनों ही 1 नंबर को गवर्न करते हैं, तो यह बहुत ही अच्छा मैच होता है। दरअसल, 1 नंबर वालों को अपनी भावनाओं को जताना नहीं आता है। इसलिए यदि दोनों का नंबर एक होगा तो एक-दूसरे को समझना आसान होगा। वहीं अगर 1 नंबर वाले जातकों का विवाह मित्र अंक वाले जातकों से हो जाता है, तो भी उनकी लव लाइफ अच्छी रहती है। लेकिन अगर 1 नंबर के जातकों का विवाह मित्र अंक वालों से न हो तो उनकी लव लाइफ बोरिंग हो जाती है।
1 नंबर वालों को हाई बीपी, पित्त की समस्या और हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है, क्योंकि इनके अंदर सूर्य की गर्मी होती है। आपको अपनी सूर्य को मजबूत रखने के लिए नियमित सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। सुबह उठ कर सबसे पहले आपको सुबह उठ कर थोड़ा सा गुड़ जरूर खाएं।
1 नंबर वाले जातकों के बारे में जानकर आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा, साथ ही यह भी बताएं कि आप 1 नंबर से जुड़ी और कौन सी बात जानना चाहते हैं। हमारी इस सीरीज को फॉलों करें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करना मत भूलें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।