हिंदू धर्म में कुंडली को बहुत अधिक महत्व दिया गया है, इसलिए हर व्यक्ति के जन्म के समय ही उसकी कुंडली तैयार कर दी जाती है। एक व्यक्ति की कुंडली में ग्रह, नक्षत्र, दोष और गुण के आधार पर उसके पूरे जीवन की भविष्यवाणी की जाती है।
कुंडली में कुछ ऐसे दोष बताए गए हैं, जो व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर देते हैं। कई बार शादी होते-होते रुक जाती है, तो कभी मेहनत करने के बाद भी जॉब में प्रमोशन नहीं मिलता है। इतना ही नहीं, कुंडली में मौजूद दोष आपकी सेहत, रिलेशनशिप और पढ़ाई पर भी गहरा प्रभाव डाल सकते हैं।
ऐसा ही एक दोष है सूर्य दोष। सूर्य दोष के विषय में हमने एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर शेफाली गर्ग से बातचीत की है। वह कहती हैं, 'सूर्य क्या है? पहले इसे समझना जरूरी है। एक व्यक्ति के जीवन में सूर्य का महत्व क्या है और जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं। दरअसल, सूर्य आत्मा का कारक होता है। सूर्य से हमें समाज में मान-सम्मान मिलता है। सूर्य ही हमें पिता की जायदाद दिलाता है, सूर्य से ही हमारा आत्मसम्मान बढ़ता है। इतना ही नहीं, सूर्य व्यक्ति के जीवन की कई सारी चीजों को गवर्न करता है। इसलिए सूर्य का मजबूत होना बहुत जरूरी है। सूर्य के कमजोर पड़ने से जातक की कुंडली में सूर्य ग्रहण दोष लग जाता है। इसलिए हर जातक को अपना सूर्य मजबूत रखने के लिए नियमित रूप से कुछ आसान उपाय जरूर अपनाने चाहिए।'
सूर्य ग्रहण दोष से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी शेफाली जी हमें बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: कुंडली में 'नाड़ी दोष' से जुड़ी समस्याएं और उन्हें दूर करने के सरल उपाय जानें
सूर्य दोष किसी भी व्यक्ति के जन्म के समय ही लग जाता है। मगर इसका प्रभाव कब पड़ेगा यह ग्रहों की दशा पर निर्भर करता है। वैसे सूर्य को कोई अस्त नहीं कर सकता है। केवल राहु और केतु में ही सूर्य को अस्त करने की क्षमता होती है। शेफाली जी बताती हैं, 'सूर्य अगर 6, 8 या 12 के भाव में चला जाए या फिर नीच की राशि में हो, तो वह कमजोर हो जाता है। वहीं जब सूर्य किसी भाव में राहु के साथ हो तो सूर्य ग्रहण दोष लग जाता है। यह दोष पिता की ओर से आता है, इसलिए सूर्य ग्रहण दोष के साथ ही पितृदोष का सामना भी करना पड़ता है।'
इसे जरूर पढ़ें: शरीर पर मौजूद तिल बताएंगे कैसा होगा जीवनसाथी
शेफाली जी कहती हैं, 'सूर्य हर राशि पर 30 दिन तक रहता है और जब-जब राहु, केतु और शनि ग्रह के साथ वह फंसता है, तो जातक को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शास्त्रों में भी कहा गया है कि सूर्य को मजबूत रखने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में उसके उपायों को ढाल लेना चाहिए।'
शेफाली जी कुछ उपाय भी बताती हैं-
सूर्य दोष से जुड़ी यह जानकारी और उपाय यदि आपको पसंद आए हों, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसके साथ ही आप ऐसे और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंगदी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।