Astro Tips: कुंडली में 'नाड़ी दोष' से जुड़ी समस्याएं और उन्हें दूर करने के सरल उपाय जानें

नाड़ी दोष के प्रभाव से जीवन में करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना, तो एक बार इन उपायों पर जरूर गौरफरमाएं। 

nadi  dosh  nivaran  upay

हिंदू धर्म में कुंडली का विशेष महत्व है। कुंडली में भविष्य की बातें लिखी होती हैं, साथ ही ग्रह-नक्षत्रों के बारे में बताया जाता है, जो हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। आमतौर पर व्यक्ति के जन्म के समय कुंडली बनवाई जाती है और फिर इसका उपयोग तब ही होता है, जब जीवन में कोई समस्या आती है या फिर शादी-ब्याह की बात होती है। अधिकांश लोग शादी के समय कुंडली मिलान करवाते हैं।

कुंडली मिलान के वक्त बहुत सारी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। मगर सबसे जरूरी होता है अष्‍टकूट का मिलना। इस विषय में हमारी बात भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से हुई। पंडित जी कहते हैं, 'अष्‍टकूट में वर्ण, वश्य, तारा, योनी, ग्रह मैत्री, गण, भकूट और नाड़ी का मिलान किया जाता है। वैसे तो सभी का अपना-अपना महत्व है, मगर कुंडली में नाड़ी दोष होने पर विवाह और दांपत्य जीवन दोनों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।'

how  to  get  rid  of  nad i dosh

कितने प्रकार की होती हैं नाड़ी

पंडित जी बताते हैं, 'ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार नाड़ी 3 प्रकार की होती है और प्रत्येक नाड़ी के 9 नक्षत्र होते हैं। व्यक्ति की कुंडली(कुंडली में है मंगल दोष तो उपाय जानें)में कौन सा नाड़ी दोष है यह जन्म के वक्त चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है, उसके आधार पर तय किया जाता है।' पंडित जी ने इसे आसान रूप से समझाया है और प्रत्येक नाड़ी दोष के प्रभाव भी बताए हैं।

आदि नाड़ी दोष- यह दोष जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है उसका अपने साथी से तलाक हो सकता है।

मध्य नाड़ी दोष- यह दोष होने पर साथी की मृत्यु हो सकती है या फिर खुद जातक की मृत्यु भी हो सकती है। इतना ही नहीं, कभी-कभी ऐसी स्थिति बनती है कि दोनों की एक साथ मृत्यु हो जाती है।

अंत्य नाड़ी दोष- यह नाड़ी दोष जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है, उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही कष्टमय होता है।

पंडित जी कहते हैं, 'गुण मिलान के वक्त अगर वर और वधू की एक ही नाड़ी है, तो इसे नाड़ी दोष कहा जाता है। मगर यदि वर और वधू का जन्म एक ही नक्षत्र में अलग-अलग चरणों में हुआ है तो एक नाड़ी होने पर भी नाड़ी दोष नहीं होता है। अगर वर और वधू का जन्म एक ही नक्षत्र में हुआ है मगर राशि अलग-अलग है तो भी एक ही नाड़ी होने पर नाड़ी दोष नहीं होता है।'

इसे जरूर पढ़ें: राहु-केतु ग्रह के प्रकोप से बचने के अचूक उपाय, पंडित जी से जानें

tips and tricks for good relationship

नाड़ी दोष को दूर करने के उपाय

  • शादी से पूर्व आपको सवा लाख बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए या फिर खुद करना चाहिए। इसके बाद शादी के हर 3 वर्ष बाद भी आपको ऐसा करना चाहिए।
  • कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष होने पर विवाह से पूर्व कन्या का प्रथम विवाह भगवान विष्‍णु से करवा देना चाहिए।
  • विवाह से पूर्व सोने की वस्तु, वस्त्र और अन्न का दान करने से भी नाड़ी दोष दूर होता है।
  • नाड़ी दोष को दूर करने के लिए नाड़ी दोष निवारण पूजा भी कराई जाती है। इसके साथ ही, जातक को भगवान विष्णु की पूजा भी करनी चाहिए।

नाड़ी दोष होने पर अन्‍य समस्‍याएं

  • स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
  • संतान सुख से वंचित होना पड़ सकता है।
  • जीवनसाथी से तलाक या फिर गलतफहमी हो सकती है।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP