herzindagi
celebs who support wrestler protesting

स्वरा भास्कर समेत ये सेलेब्स कर रहे हैं रेसलर प्रोटेस्ट को सपोर्ट

Wrestler Protest: भारत के लिए मेडल लाने वाले कई पहलवान इन दिनों प्रोटेस्ट कर रहे हैं। कुछ सितारों ने खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाई तो कुछ बिल्कुल चुप हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 12:16 IST

Wrestler Protest: भारत के पहलवान पिछले कुछ समय से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। इन पहलवानों की लिस्ट में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे ओलंपिक मेडलिस्ट का नाम भी शामिल है। पहलवानों से बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

गौर करने वाली बात यह है कि जब इन पहलवानों ने मेडल जीता था तो अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारों ने उनको बधाई दी थी। हालांकि, अब जब बात धरने की है तो केवल कुछ चुनिंदा स्टार्स की हैं जो आगे आकर रेसलर प्रोटेस्ट का सपोर्ट कर रहे हैं।

स्वरा भास्कर ने साझा किया वीडियो

स्वरा भास्कर ने वीडियो में कहा कि देश के रेसलर पिछले कुछ समय से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। स्वरा भास्करने कहा कि पहलवानों की आवाज इसलिए नहीं सुनी जानी चाहिए कि वो अंतरराष्ट्रीय पहलवान है। बल्कि, हर जरूरतमंद की आवाज उठाई जानी चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

सोनू सूद ने उठाई आवाज

बता दें कि सोनू सूदअक्सर जरूरतमंद की मदद करते नजर आते हैं। इन दिनों धरने पर बैठे पहलवानों के लिए भी उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि देश के खिलाड़ी अन्याय के खिलाफ जीत हासिल करके रहेंगे।

इसे भी पढ़ेंःयौन शोषण के आरोपी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा

सानिया मिर्जा आईं सामने

सानिया मिर्जा ने लिखा, "एक एथलीट और महिला के रूप में यह देखना बहुत मुश्किल है.. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उनके साथ जीत को मनाया है.. यदि आपने ऐसा किया है तो अब समय आ गया है कि हम इसमें उनके साथ खड़े हों .. यह बेहद संवेदनशील मामला है।

सुमोना चक्रवर्ती

कपिल शर्मा जैसे कई शो का हिस्सा रह चुकी सुमोना चक्रवर्ती ने भी पहलवानों के साथ जो भी हो रहा है उसे निंदनीय बताया। उनका कहना है कि देश को गोरवांति करने वाले पहलवानों के साथ हम ऐसा कैसे कर सकते हैं।

देखिए स्वाती मालीवाल द्वारा साझा किया वीडियो

इसे भी पढ़ेंःजंतर-मंतर पर रेसलर्स की झड़प से लेकर गंगा में मेडल बहाने तक, इन कारणों से बढ़ी बात

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।