Tips for working women to balance career and family: मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास माना जाता है। लेकिन, यह खूबसूरत अहसास कब जिंदगी की भागम-भाग के बीच फीका पड़ जाता है, हमें पता ही नहीं लगता है। जी हां, मां बनने के बाद करियर और फैमिली के बीच बैलेंस बनाकर रखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। क्योंकि, एक मां का मन तो घर पर अपने बच्चे के पास होता है। लेकिन, ऑफिस की जिम्मेदारियां वर्क प्लेस पर खींचकर ले जाती हैं। वहीं, कई बार तो ऑफिस की मीटिंग्स, डेडलाइन्स, ट्रैवल और वर्क प्रेशर के बीच बच्चे की मुस्कान और शैतानियां देखने का टाइम भी नहीं मिल पाता है।
इस सिचुएशन में एक मां के मन में आने लगता है सिर्फ गिल्ट। गिल्ट की वजह से मन में यह ख्याल बैठ जाता है कि क्या मैं एक अच्छी मां हूं? क्या करियर के चक्कर में अपने बच्चों से दूर हो गई हूं? अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो यह परेशानी सिर्फ आपके साथ नहीं है। लाखों वर्किंग मदर्स फैमिली और करियर के बीच बैलेंस बनाने की जद्दोजहद से गुजर रही हैं। हालांकि, अगर कुछ चीजों को मैनेज किया जाए और अपनी लाइफ में टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो किया जाए तो आप करियर और फैमिली के बीच बैलेंस मेंटेन कर सकती हैं। अगर आप भी करियर और फैमिली के बीच फंसा महसूस कर रही हैं, तो यहां हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप दोनों के बीच बैलेंस बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: 15-16 साल की बेटी हो जाए तो जरूर सिखाएं ये बातें, नहीं होगी परेशान और रहेगी खुशहाल
इसे भी पढ़ें: वर्किंग मदर्स अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, जिंदगी में आएंगी बहुत काम
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।