एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस न जाने कितनी बार ऐसे बया दिए हैं, जिसे लेकर उन्हें फजीहत का सामना करना पड़ा है। उनका विवादों से पुराना नाता है और न जाने कितनी बार वह ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। एक्ट्रेस फिलहाल फिल्मों में वापिसी नहीं कर रही हैं और फिल्मों में आने को लेकर वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं, ऐसा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने टीवी पर डेब्यू किया है और पति के साथ वह कलर्स के शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। इसी बीच, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है जिसे लेकर वह फिर से ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने बाइसेक्शुअलिटी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसके बाद लोग उन्हें काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है और इससे पहले किन-किन बयानों को लेकर एक्ट्रेस ट्रोल हो चुकी हैं।
स्वरा भास्कर एक बार फिर से अपने स्टेटमेंट की वजह से विवादों में आ चुकी हैं। उन्होंने Scree से हुई एक बातचीत में कहा, 'हम सब बाइसेक्शुअल हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाए, तो वे सभी बाइसेक्शुअल हैं। लेकिन, हेक्ट्रोसेक्शुअलिटी एक विचारधारा है जो हजारों सालों से हमारे अंदर डाली गई है। अब क्योंकि इसी तरह मानव जाति आगे बढ़ती है, तो हम इसे ही सटीक मानते हैं।' एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोगों का कहना है कि वह बिना सिर-पैर की बातें करती हैं।
यह भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार! सालों बाद झलका दर्द, बोलीं उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया था और...
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Swara Bhasker
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।