herzindagi
image

Bigg Boss 19 Tanya Mittal: 'घर के अंदर 2-4 लड़कों को पटा लूंगी, जो मेरे छोटे-छोटे काम करते रहेंगे...' बिग बॉस के घर में अपने विवादित बयानों के लिए ट्रोल हो रही हैं तान्या मित्तल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कर डाली उर्वशी रौतेला से तुलना

Tanya Mittal Controversy Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों घर के अंदर एक से बढ़कर एक अजीब स्टेटमेंट दे रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उर्वशी रौतेला से उनकी तुलना की जा रही है। कुंभ कॉन्ट्रोवर्सी, मुझे सब बॉस कहते हैं, मैं 800 साड़ियां लेकर आई हूं....ऐसे न जाने कितने बयान उन्होंने दिए हैं, जिन्हें लेकर तान्या की जमकर फजीहत हो रही है।
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 22:01 IST

बिग बॉस के घर में हर सीजन कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर आता है, जो अपने स्टेटमेंट और हरकतों को लेकर जबरदस्त ट्रोल होता है। इस सीजन तान्या मित्तल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। तान्या की जब से घर में एंट्री हुई है, वह सुर्खियों में बनी हुई हैं और एक के बाद एक कई ऐसे स्टेटमेंट्स दे रही हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें फेंकू क्वीन और ड्रामेबाज बता रहे हैं। उनके बयानों के लिए उनका खूब मजाक भी बन रहा है और उनसे जुड़ी कई मीम्स भी तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उनकी तुलना उर्वशी रौतेला से भी कर रहे हैं। हाल ही में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने भी उन पर कई इल्जाम लगाए हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि तान्या मित्तल कौन हैं, वह क्यों बिग बॉस के घर में ट्रोल हो रही हैं और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें लेकर क्या कुछ कहा है।

बिग बॉस 19 में अपने स्टेटमेंट्स को लेकर ट्रोल हो रही हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल ने घर में एंट्री करते ही कई ऐसे स्टेटमेंट्स दिए हैं, जिन्हें लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां उन्हें सब उनका नाम लेकर बुलाते हैं जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि घर पर सब उन्हें बॉस कहते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

उनका एक और स्टेटमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह घर के अंदर 2-4 लड़कों को पटा लेंगी, जो उनके छोटे-छोटे काम करते रहेंगे। इसके अलावा महाकुंभ में कैसे उनके बॉडीगार्ड्स ने लोगों और यहां तक कि पुलिस की भी मदद की थी, वह किस बड़े बैकग्राउंड से आती है और कैसे लोग उनके आगे-पीछे घूमते हैं, इसे लेकर वह कई अजीबोगरीब बयान दे चुकी हैं। शो में अशनूर कौर और कुछ कंटेस्टेंट के साथ उनका झगड़ा भी हो चुका हैं। घर में उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर सवाल भी उठाए। लोग उन्हें उर्वशी रौतेला से कम्पेयर कर रहे हैं। बता दें कि उर्वशी भी कई ऐसे स्टेटमेंट्स दे चुकी हैं, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

More For You

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं बिग बॉस के घर में कदम रखने वाली पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर? 5 साल की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग, हिना खान से है सीक्रेट कनेक्शन

कौन हैं बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

तान्या मित्तल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक बिजनेस वुमेन हैं। उन्होंने 500 रुपये से बिजनेस शुरू किया था और आज वह करोड़ों की मालकिन हैं। तान्या मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 रह चुकी हैं। वह धार्मिक स्थलों की यात्रा के वीडियोज भी बनाती हैं।

एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उठाए तान्या मित्तल पर सवाल

तान्या खुद को एक स्प्रिचुअल और सीधी-सादी लड़की बता रही हैं। लेकिन, उनके स्टेटमेंट्स बहुत अजीब हैं। उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड बलराज ने अपने यूट्यूब चैनल पर उन्हें लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि तान्या लोगों को गिलास या बोतल की तरह यूज करती हैं और फिर उन्हें छोड़ देती हैं। हालांकि, इन स्टेटमेंट्स में कितनी सच्चाई है या ये केवल पब्लिकसिटी स्टंट है, यह कहना अभी मुश्किल है।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Social Media Reactions: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की एंट्री को फैंस ने बताया गोलमाल, तो पहले ही दिन इन 2 सदस्यों का चला जादू, लोग बोले 'लिख कर ले लो...यही होंगे टॉप 2'

 

 

आपको बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।