उर्वशी रौतेला के इन 5 बयानों को सुनकर छूट सकती है आपकी हंसी, सैफ ही नहीं शाहरुख पर भी किया कमेंट

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के कमेंट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन, आज हम उर्वशी रौतेला के उन 5 कमेंट्स को आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपकी हंसी छूट सकती है। 
Urvashi Rautela Viral Comments

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों के साथ इंटरव्यू और बयानों के लिए भी अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'डाकू महाराज' के लिए लाइमलाइट में बनी हुई हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की जोड़ी देखने को मिल रही है। कुछ लोग उर्वशी की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ एक्ट्रेस की नंदमुरी बालकृष्ण संग एज गैप को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन, आज हम यहां उर्वशी रौतेला की फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उन बयानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें लेकर एक्ट्रेस अक्सर ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

जी हां, उर्वशी रौतेला अपने बयानों और इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। कई बार एक्ट्रेस के बयान ऐसे होते हैं कि जिन्हें सुनकर आपकी हंसी भी छूट सकती है। उर्वशी रौतेला ने अब तक सैफ अली खान से लेकर शाहरुख खान तक, का नाम अपने कमेंट्स में लिया है।

उर्वशी रौतेला के 5 बयान हो रहे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

  • एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल क्लिप में उर्वशी रौतेला अपनी लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज की सक्सेस पर बात करती नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस कहती दिख रही हैं कि उनकी फिल्म डाकू महाराज के 105 करोड़ कमाने की खुशी में उनकी मां ने डायमंड रोलेक्स गिफ्ट की है और उनके पिता ने रिंग वॉच गिफ्ट की है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ ऋषभ पंत ही नहीं, उर्वशी रौतेला इन कारणों से भी हैं फेमस

  • डाकू महाराज की सक्सेस वाले इंटरव्यू पर उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हुई थीं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उसी दिन सैफ अली खान पर अंजान शख्स द्वारा अटैक की खबर भी सामने आई थी। इस ट्रोलिंग पर उर्वशी रौतेला ने अन्य इंटरव्यू में जवाब भी दिया था। उर्वशी का कहना था कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मेरे सबसे ज्यादा फेवरेट सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान हैं, लोग तो उन्हें नहीं बख्शते हैं। अब बताइए इसमें क्या किया जाए। एक्ट्रेस का यह कमेंट भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ है।
  • डाकू महाराज की सक्सेस के इंटरव्यू में ही उर्वशी रौतेला ने खुद को पहली आउट साइडर एक्ट्रेस भी बताया है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। उर्वशी का यह क्लिप भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
  • कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें वह हनी सिंह के साथ गोल्ड केक काटती नजर आ रही थीं। जिस पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। इसी ट्रोलिंग पर उर्वशी ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था कि गोल्ड उनका फेवरेट कलर है। इसी वजह से उन्होंने बर्थडे पर गोल्ड केक काटा था।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ ऋषभ पंत ही नहीं, उर्वशी रौतेला इन कारणों से भी हैं फेमस

  • उर्वशी रौतेला का एक अन्य इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें किसी ने सरनेम बदलने की सलाह दी थी। उर्वशी का कहना था कि उन्हें किसी ने कहा था कि अगर आप सरनेम बदलकर 'उर्वशी देवी' कर लेंगी, तो सुपर-डुपर और मेगास्टार बन जाएंगी। तब उर्वशी ने कहा कि उन्हें इतनी सक्सेस नहीं चाहिए, क्योंकि वह सिरदर्द बन जाती है। उर्वशी के इस कमेंट पर नेटिजन्स ने भी तरह-तरह की बातें की थीं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Urvashi Rautela

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP