यौन शोषण के आरोपी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से पहलवान प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हाल ही में यौन शोषण के आरोपी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। 

Why are wrestlers doing protest

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और देश के प्रमुख पहलवान। नहीं-नहीं, मैं देश के लिए पदक जीतने वाले गेम्स के लिए रेसलर्स की लिस्ट नहीं बना रही हूं, बल्कि मैं तो वो नाम गिनवा रही हूं जो दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठकर अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। बहुत शर्म की बात है कि यह मामला तीन महीने से चल रहा है, लेकिन इसपर ध्यान देना तो दूर इसको लेकर राजनीति हो रही है।

सभी पहलवानों की एक ही मांग है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ जो रिपोर्ट है उसे जगजाहिर किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर भी हो। जरा सोचिए सिर्फ एक एफआईआर के लिए यहां कितनी मेहनत करनी पड़ रही है। इसके पहले जनवरी में भी पहलवान धरने पर बैठे थे। इस प्रोटेस्ट में अब और कई बड़े नाम शामिल हो गए हैं।

बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को नकारा

हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए और महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में उनका बयान लिया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण का बयान दर्ज किया है। इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं और दोबारा जरूरत होने पर फिर से बयान दर्ज होंगे। सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस के सामने दिए बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।

बृजभूषण सिंह ने पहले भी निराधार बताए थे आरोप

इतने पहलवान धरने पर बैठे थे और बृजभूषण सिंह ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार ही बताया था। उनके मुताबिक यह सब गलत है। आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह सिर्फ फेडरेशन के अध्यक्ष ही नहीं एक बीजेपी एमपी भी हैं।

vinesh phogat protest

एथलीट्स की मानें तो उनकी लड़ाई ना सिर्फ फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ है, बल्कि उन नेशनल लेवल कोच के खिलाफ भी है जिन्होंने महिला रेसलर्स के साथ किसी ना किसी तरह का शोषण करने की कोशिश की है।

जारी है आत्मसम्मान की लड़ाई

विनेश फोगाट ने जब सबसे पहले इस प्रोटेस्ट की शुरुआत की थी तब उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट की थी। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है।

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "महिला रेसलर्स को हमेशा सेक्सुअली हैरेस किया जाता है। उन्हें नेशनल कैम्प के कोच और फेडरेशन के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह द्वारा भी मोलेस्ट किया गया है।"

सिर्फ विनेश फोगाट ही नहीं बल्कि ओलंपिक मेडल विनर साक्षी सिंह ने भी इस प्रोटेस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

इस मामले में बृजभूषण सिंह ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने जनवरी में दिए अपने एक बयान में सवाल किया था कि क्या विनेश के अलावा और कोई यह कह रहा है कि फेडरेशन में सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है?

wrestler protest in jantar mantar

सरकार की तरफ से इस मामले में दिग्गज मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। अप्रैल के पहले महीने में इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट जमा की थी, लेकिन मंत्रालय ने इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। इस कमेटी में बाद में गीता फोगाट को भी जगह दी गई थी। जांच के वक्त बृजभूषण को हटाकर कमेटी को ही कुश्ती का काम संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

नाबालिग पहलवान ने भी दर्ज की शिकायत

कुछ दिन पहले साल पहलवानों ने कनॉट प्लेस स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है। अब प्रोटेस्ट में एक और मुद्दा शामिल हो गया है कि पुलिस पहलवानों की शिकायतों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है।

इस मामले में अब कई राजनीतिक पार्टियों ने भी हिस्सा ले लिया है।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाएं क्यों नहीं करतीं सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत? इसके पीछे है ये बड़ा कारण

मीडिया से बातचीत में रोईं साक्षी मलिक और विनेश फोगाट

यह धरना अब काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन इसके लिए कोई ठोस कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है।

साक्षी मलिक का कहना है, "हम सिर्फ अपनी कुश्ती को बचाने के लिए यह प्रोटेस्ट कर रहे हैं।" पहलवानों का मानना है कि लोगों के सामने रिपोर्ट आनी चाहिए। विनेश फोगाट का कहना है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए और फिर फैसला लिया जाना चाहिए।

इस मामले में अभी भी जांच चल रही है और हम आप तक इससे जुड़ी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP