जंतर-मंतर पर रेसलर्स की झड़प से लेकर गंगा में मेडल बहाने तक, इन कारणों से बढ़ी बात

दिल्ली में रेसलर्स को डिटेन करने के बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। पहलवानों ने गंगा में अपने मेडल बहा दिए हैं। 

Wrestlers protest and issues

पहलावों द्वारा बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन अभी तक जारी है। 28 मई के दिन नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पहलवानों ने मार्च करने की कोशिश की। उस वक्त भी झड़प हुई और कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया। इस झड़प की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और एफआईआर भी दर्ज हुई। अब इस मामले में पहलवानों ने अपने मेडल भी गंगा में बहाने शुरू कर दिए हैं। कुछ पहलवान अब आमरण अनशन की मांग भी कर रहे हैं।

3-4 मई को रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी। वहां रेसलर्स का कहना था कि पुलिस ने उनके साथ गलत तरह से व्यवहार किया। उस समय भी कुछ लोगों को डिटेन कर दिया गया था।

आगे पढ़ें रेसलर्स प्रोटेस्ट की अब तक की कहानी....

सबसे पहले जनवरी 2023 में पहली बार सभी रेसलर्स धरने पर बैठे थे। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप है। अप्रैल 2023 में यह प्रोटेस्ट तेज हो गया है। नई दिल्ली डीसीपी प्रणव तायल ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि आप लीडर सोमनाथ भारतीय के साथ प्रोटेस्टर्स का एक ग्रुप प्रोटेस्ट साइट पर बिना परमिशन पहुंच गया।

डीसीपी के मुताबिक, प्रोटेस्टर्स ने बेरिकेड्स तोड़े जो रेसलर्स की प्रोटेक्शन के लिए लगाए गए थे। पुलिस ने सिर्फ इस मामले में हस्तक्षेप किया।

wrestlers protest on jantar mantar

इसे जरूर पढ़ें- विनेश फोगाट ने लगाया कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण का आरोप, धरने पर पहलवान फिर भी क्यों नहीं संज्ञान?

पहलवानों का कहना है कुछ और...

इस मामले में ANI को पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "हमें देश का साथ चाहिए, सभी को दिल्ली आना चाहिए। पुलिस हमारे खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं किया जा रहा।"

बजरंग पूनिया ने यह भी कहा कि वो किसानों को यहां बुलाएंगे और समर्थन मांगेंगे।

पूर्व रेसलर राजवीर ने PTI के एक इंटरव्यू में कहा, "बारिश की वजह से गद्दे भीग गए थे इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग बेड्स लेकर आए थे। पर पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। नशे में पुलिस मैन धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट के साथ बदतमीजी की और फिर झगड़ा शुरू हो गया।"

वीडियो में रेसलर्स के हाथ में फोल्डिंग बेड्स दिख रहे हैं। विनेश फोगाट का वीडियो भी सामने आया जिसमें वो रोते हुए कह रही हैं कि उन्होंने देश के मेडल इसलिए नहीं जीते कि उन्हें यह दिन देखना पड़े।

इस झड़प से पहले इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने रेसलर्स से बात की और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों की जानकारी लेने की कोशिश की। इसके कुछ समय पहले पीटी उषा ने बयान दिया था कि रेसलर्स का इस तरह से प्रोटेस्ट करना सही नहीं है और उनका ऐसा करना भारत की इमेज खराब कर रहा है। उषा के मुताबिक रेसलर्स को पहले IOA के पास शिकायत करनी चाहिए थी।

इसी बीच बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अभी तक कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। सिंह रेसलर एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के साथ उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद भी हैं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो एफआईआर भी फाइल की हैं।

इसे जरूर पढ़ें- क्या है POSH? ऑफिस में सेक्सुअल हैरेसमेंट की रिपोर्ट करने से पहले जान लें ये बातें

रेसलर्स प्रोटेस्ट में क्या हुआ है अब तक?

  • इस झड़प में कई रेसलर्स को चोट आई है। इसमें से एक को अस्पताल भी ले जाया गया।
  • आप विधायक सोमनाथ भारती ने प्रोटेस्ट साइट पर फोल्डिंग बेड्स पहुंचाए थे और यह झड़प शुरू हुई।
  • इस घटना के कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। कुछ में रेसलर्स पुलिस वालों पर गलत तरह से व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं।
  • रेसलर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पुलिस वाले शराब के नशे में थे।
  • दिल्ली पुलिस ने नशे वाली बात को सिरे से नकार दिया है।
  • अब जंतर-मंतर पर और ज्यादा फोर्स तैनात कर दी गई है।
  • इस मामले की जांच अभी चल रही है और कोर्ट द्वारा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP