First Woman President of IOA: कुछ खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से एक अलग मुकाम हासिल कर लेते हैं। उड़न परी नाम से प्रसिद्ध पीटी उषा(PT Usha) भी ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक है।
आज उन्हेंभारतीय ओलंपिक संघ की महिला अध्यक्ष के रूप में घोषित कर दिया गया है जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।
पीटी उषा यानि पिलाउल्लाकांडी थेक्केपरांबिल उषा का जन्म 27 जून 1964 में हुआ था। केरल की कुट्टाली में जन्म लेने वाली पीटी ऊषा शुरुआत से ही एथलेटिक्स में बहुत रुचि रखती थी। यही कारण है कि उन्होंने आगे बढ़कर भी इसी क्षेत्र को चुना और क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फिल्ड कहलाने लगीं।
इसे भी पढ़ेंःओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पी. टी. उषा के बारे में जाने
पीटी उषाने शानदार एथलीट बनने की शुरुआत ओम नांबियार की गाइडेंस में की थी। उन्होंने लंबे समय तक सीखने की प्रक्रिया जारी रखी और भारत में ढेर सारी प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल की। उन्हें 'द पय्योली एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1991 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक इंस्पेक्टर वी. श्रीनिवासन से शादी की। दोनों के 2 बेटे हैं।
इसे भी पढ़ेंः अरुंधति रॉय: भारत की वो पहली महिला जिसने जीता बुकर पुरस्कार अवॉर्ड
पीटी उषा 16वें अध्यक्ष के रूप में आदिल सुमरीवाला की जगह लेंगी। आदिल सुमरीवाला से पहले इस पद को अनिल खन्ना संभाल रहे थे।
आपको पीटी उषाके बारे में जानकर कैसा लगा, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शंन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।