क्या दुकानदार सामान वापस लेने से मना कर सकता है? जानें

आपने बहुत बार दुकानों पर नो रिटर्न और नो रिफंड का बोर्ड देखा होगा। इस आर्टिकल में जानें कि क्या दुकानदार सामान वापस लेने से मना कर सकता है। 

 
what if seller deny to return product

"नो रिफंड-नो रिटर्न....सामान को वापस नहीं लिया जाएगा....इस दुकान पर एक बार बिका हुआ सामान वापस नहीं लिया जाता है।" हमें अक्सर दुकानों पर इस तरह पोस्ट लगे देखने लिए मिलते हैं। इन्हें पढ़ने के बाद हमें लगता है कि अगर हमने सामान खरीदा तो हम वापस नहीं कर पाएंगे। इस आर्टिकल में जानें दुकानदारों की नो रिफंड-नो रिटर्न पॉलिसी के बारे में।

क्या दुकान में सामान वापस कर सकते हैं आप?

no refund and no return policy

फाइनेंस एक्सपर्ट भानु पाठक अपनी रिल में बताते हैं कि विक्रेता सुनिश्चित समय में उत्पाद देने में विफल रहता है तो आपके पास भुगतान किए गए धन को वापस मांगने का कानूनी अधिकार है। आप दुकानदार को पैसे वापस ना देने और उत्पीड़न के लिए डिमांड नोटिस भी भेज सकते हैं। यदि दुकानदार इसके बाद भी रकम वापिस नहीं करता तो आप उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

विज्ञापन की जानकारी गलत हो तो...

2019 के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम उपभोक्ताओं को खरीद के 15 दिनों के भीतर सामान वापस करने का अधिकार देता है। जैसे कि आपका कोई सामान दोषपूर्ण हैं या विज्ञापन के अनुसार नहीं है तो आप एक्शन ले सकते हैं। हालांकि, अगर दुकानदार के पास आपके खिलाफ कोई बिंदु है तो वो आपकी बात से इंकार कर सकता है।

action towards return policy

खानपान की चीज खराब हो तो लें एक्शन

अगर आपने खानपान की कोई वस्तु खरीदी और वो खराब या एक्सपायरी निकली तो भी आप दुकानदार को वो सामान वापिस दे सकते हैं। अगर दुकानदार आपसे सामान वापस ना ले तो आप कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःFIR से जुड़ी ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP