herzindagi
image

यकीन नहीं होगा, भारत की ये जगह है 'ईमानदारी की मिसाल', बिना दुकानदार के चलती हैं दुकानें, फिर भी नहीं होती चोरी

देश में एक गांव ऐसा है, जहां दुकान तो है पर उन पर ना तो कोई दुकानदार है और ना ही दुकानों पर ताला लगा है, फिर भी लोग अपनी ईमानदारी से सामान खरीद कर पैसा देकर जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 16:14 IST

आजकल धोखाधड़ी और चोरी इतनी बढ़ गई है, कि जिसके चलते अधिकतर लोग किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन अगर हम आपको कहे की भारत में एक ऐसा है, जहां पर दुकान या कोई भी चीज ईमानदारी के भरोसे चलती है, तो क्या आप मानोगे? अगर आपको भी यकीन नहीं हो रहा है, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।  जी हां आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जहां दुकान पर ताले नहीं होते हैं फिर भी वहां कभी चोरी नहीं होती है।     

किस गांव में नहीं लगते दुकानों पर ताले 

आपने सही पढ़ा भारत देश में एक गांव ऐसा है, जहां दुकान तो है पर उन पर ना तो कोई दुकानदार है और ना ही दुकानों पर ताला लगा है, फिर भी लोग अपनी ईमानदारी से सामान खरीद कर पैसा देकर जाते हैं। वैसे तो इस जमाने में ऐसा गांव या शहर मिलना बहुत मुश्किल है, जहां पर दुकान है लेकिन दुकानदार नहीं और दुकानों पर ताले भी नहीं है। लेकिन भारत के नागालैंड का खोनोमा गांव अपने विश्वास और भरोसे के लिए पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है। 

1 (43)

नागालैंड का खोनोमा गांव

नागालैंड का खोनोमा गांव पुरे भारत में अपनी ईमानदारी को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। इस गांव में बिना दुकानदार के सालों से दुकानें लगी हुई है, जहां से आप अपनी जरूरत का सामान खरीद सकती हैं, हालांकि ये फ्री नहीं हैं, लेकिन जितने का सामान है, उतने पैसे आप दुकान पर रख के जा सकते हैं।  गांव का दूसरा व्यक्ति भी उन पैसों को नहीं छुएगा और नहीं धोका देकर ज्यादा सामान लेकर जाएगा। 

यह भी पढ़ें:  हिमाचल के इन खूबसूरत गांव का नजारा देखने के बाद वापस नहीं आना चाहेंगी आप, चाहे रात हो या दिन हमेशा मौसम रहता है सुहाना

भारत का पहला ग्रीन विलेज

इस गांव के बारे में जानकर आप भी हैरान रह गए होंगे। लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव में सालों से ईमानदारी के भरोसे लोग रह रहे हैं।  यही नहीं नागालैंड की इस खोनोमा गांव को भारत का पहला ग्रीन विलेज भी कहा जाता है, जो ईमानदारी के लिए तो प्रसिद्ध है, ही बल्कि अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी पूरे भारत में जाना जाता है।

नहीं हुई कोई चोरी और न ही कोई गुनाह

इस गांव की ईमानदारी अब पूरे भारत देश में जानी जाती है।  बता दें कि इतने सालों से दुकानों पर ताला नहीं लगा है, लेकिन फिर भी यहां आज तक ना कोई चोरी हुई है और ना कोई गुनाह हुआ है।  लोगों में आज भी इतनी ईमानदारी है, कि वह जीतने का सामान खरीदते हैं उतने पैसे भी दुकान पर जमा कर देते हैं। 

2 (44)

यह भी पढ़ें:  छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाता है आपका बच्चा, तो हो सकते हैं ये 4 कारण! जानें उसके स्वभाव को ठीक करने का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।