herzindagi
Noida sweet shops

Modak Shops In Noida: गणेश चतुर्थी पर चाहिए स्वाद से भरपूर अलग-अलग तरह के मोदक, नोएडा की ये दुकानें हैं बेस्ट

Noida Best Modak Shops: गणेश चतुर्थी पर गणपति जी को प्रसाद लगाने के लिए अगर आप स्वादिष्ट मोदक खरीदने के लिए मिठाई की दुकान खोज रही हैं, तो आज हम आपको नोएडा की कुछ मशहूर मिठाई की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां जाकर आप कई वैरायटी के मोदक खरीद सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 16:56 IST

गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस पर्व को आने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। जिसको लेकर अधिकतर लोगों ने तो अबतक तैयारियां भी शुरू कर दी होगी। गणेश उत्सव दस दिनों तक चलता है। इस दौरान हर दिन पंडालों और घरों में भजन कीर्तन और कई आयोजन होते हैं। इसके साथ ही सुबह-शाम गणेश जी की पूजा-अर्चना, आरती करने के साथ उन्हें तरह-तरह का प्रसाद अर्पित किया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्योहार बिना मोदक की मिठाई के अधूरा माना जाता है। यह बप्पा की प्रिय मिठाई में से एक है। ऐसे में कुछ लोग मोदक को घर में ही तैयार कर लेते हैं, तो कुछ बाजार से भोग लगाने के लिए मोदक खरीदकर लाते हैं।

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि आजकल बाजारों में मिलावटी मिठाइयों की तेजी से बिक्री हो रही है। ऐसे में यदि आप नोएडा में रहती हैं तो हम आपको कुछ फेमस स्वीट शॉप के नाम बताने जा रहे हैं। जिनके यहां आपको फ्रेश, टेस्टी और कई वैरायटी के मोदक मिल जाएंगे। आजकल चॉकलेट, केसर, पिस्ता, ड्राई फ्रूट्स, गुलकंद आदि कई तरह के मोदक बाजार में बिकने लगे हैं। ऐसे में आप इन्हें अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं। आइए देखें नोएडा में स्थित फेमस मोदक की दुकानों की लिस्ट।

नोएडा की मशहूर मोदक की दुकानें

आप नीचे बताई जा रही इन दुकानों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी तरह के स्वादिष्ट मोदक खरीद सकती हैं। इनके यहां कीमत भी काफी किफायती मिल जाएगी।

बृजवासी स्वीट्स, नोएडा

नोएडा सेक्टर-72 में स्थित बृजवासी स्वीट्स की दुकान पर आपको हर तरह के टेस्टी मोदक मिल जाएंगे। इनके मोदक की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। इनके यहां आपको मोतीचूर, खोया, केसर, काजू, मथुरा जैसे मोदक मिल जाएंगे। इनकी कीमत की बात की जाए तो हर मोदक के अलग रेट हैं। एक किलोग्राम मोदक की कीमत 700 से लेकर 1200 रुपये तक है। बृजवासी की दुकान काफी पुरानी है और इनकी शॉप कई शहरों में स्थित है। इनके यहां आपको हर चीज में ट्रेडिशनल फ्लेवर मिलेगा।

brijwasi sweets noida

नमस्कार स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, नोएडा

अगर आपको मोदक की बेहतरीन क्वालिटी चाहिए और दाम दोनों चाहिए तो चले आइए नमस्कार स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर। इनकी दुकान नोएडा के सेक्टर-45 में है। इनके यहां मोदक के रेट काफी कम हैं और स्वाद आपको लाजवाब मिलेगा। इनकी दुकान पर आपको बेसन, मावा, केसर, काजू और चॉकलेट मोदक मिल जाएंगे। इनकी शॉप पर आपको मोदक 500 से लेकर 1200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर बप्पा को लगाएं खास रस मलाई Modak का भोग, आसान रेसिपी यहां जानें

namaskar sweet shop noida

मिठास, नोएडा

यदि आपको गणेश चतुर्थी पर मोदक का ऑथेंटिक टेस्ट चाहिए तो आपको नोएडा सेक्टर- 104 में स्थित मिठास शॉप को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। इनकी दुकान मेन मार्केट में काफी बड़ी है। यहां आप मिठाई के अलावा स्नैक्स आदि का भी लुत्फ उठा सकती हैं। यह नोएडा की काफी फेमस दुकान है। इस शॉप के नोएडा में कई आउटलेट हैं। इनके यहां भी आपको सभी तरह के कोकोनट मोदक, चॉकलेट, केसर, मावा आदि कई तरह के मोदक मिल जाएंगे। यह नोएडा की फेमस स्वीट शॉप है।

ये भी पढ़ें: Dussehra 2022: ताजी मिठाइयां खरीदने के लिए दिल्ली की इन दुकानों का करें रुख

mithas noida

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।