होली का त्योहार आने में अब बस ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है। ऐसे में रंगों के इस पर्व की तैयारियां लोगों के घरों में कई दिन पहले से शुरु हो जाती हैं। सभी के घरों में तरह-तरह के पकवान बनने के साथ चिप्स, पापड़, नमकीन और मिठाइयां बनने लगती हैं। इसके साथ ही बाजारों में भी अलग ही रौनक देखने को मिलती है। रंग-बिरंगे कलर, गुलाल और पिचकारी से सजी-धजी दुकानें देखकर मन उमंग से भर जाता है। जबकि स्वीट शॉप्स पर सजी हुई मिठाइयां देखकर मन ललचाने लगता है। होली पर वैसे तो कई तरह के तीखे-मीठे पकवान बनते हैं, लेकिन इन सभी में से गुजिया का विशेष महत्व होता है। होली के मौके पर यह मिठाई अधिकतर हर घर में बनती है। मावा, मैदा, नारियल पाउडर और ड्राई फ्रूट्स से तैयार गुजिया खाने के बाद मन प्रसन्न हो जाता है।
वहीं पहले के समय में घर की औरतें कई दिन पहले से होली के लिए गुजिया बनाने लगती थीं, लेकिन आज समय कुछ और है आजकल आपको हर चीज रेडीमेड मिल जाती है। वहीं घर में कम सदस्य होने और बीमारियों की वजह से खा नहीं पाने की वजह से लोग बाजार से थोड़ी गुजिया ले आते हैं। ताकि त्योहार पर शगुन हो जाए। ऐसे में यदि आप भी इस बार होली पर मार्केट से गुजिया खरीदकर लाने का सोच रही हैं तो आज हम आपको नोएडा में स्थित कुछ मिठाई की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आपको शुद्ध देसी घी में बनी गुजिया मिल जाएगी। जिसको खाने के बाद आपको दिल तो खुश होगा ही सेहतर के लिहाज से भी यह ठीक रहेंगी। आइए देखें कुछ फेमस दुकानों की लिस्ट।
नोएडा के सेक्टर 56 में स्थित मिठास स्वीट शॉप में आपको शुद्ध देसी घी से निर्मित कई तरह की मिठाइयां मिल जाएंगी। ऐसे में होली के मौके पर आपको इनकी दुकान पर गुजिया भी मिल जाएंगी। इनके यहां आपको दो तरह की गुजिया मिल जाएंगी। एक मीठी वाली और दूसरी शुगर फ्री गुजिया। ऐसे में डायबिटीज पेशेंट और कम मीठा पसंद करने वाले इनको खरीद सकते हैं। इनके यहां गुजिया आपको 1000 रुपये किलो के हिसाब से मिलेंगी।
आप होली पर यदि बाहर से गुजिया खरीद रही हैं तो हरी स्वीट्स बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इनके यहां आपको शुद्ध देसी घी से बनी स्वादिष्ट गुजिया मिल जाएंगी। इनकी दुकान नोएडा के सेक्टर 28 में स्थित है। इनकी शॉप पर आपको मिठाई के साथ कई तरह के नमकीन भी मिल जाएंगे। इनके यहां भी गुजिया 1000 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में यदि इनकी दुकान आपके घर के नजदीक है तो आप इनके यहां से खरीद सकती हैं।
नोएडा के सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र् मार्केट में स्थित JSB एवरग्रीन स्नैक्स एंड स्वीट्स काफी फेमस मिठाई की दुकान है। इनके यहां आपको टेस्टी चाट-पकौड़ी, नमकीन आदि भी मिल जाएंगे। ऐसे में यदि आपको होली पर किसी को देने के लिए या घर के लिए शुद्ध देसी घी की गुजिया खरीदनी है तो फिर आप JSB एवरग्रीन स्वीट्स शॉप पर जा सकती हैं। इनकी दुकान मेन मार्केट में ही है। इनके यहां आपको 700-800 रुपये प्रति किलो गुजिया मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें: नोएडा में स्थित इन दुकानों पर मिलती है बेहद चटपटी चाट और स्वादिष्ट समोसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।