यदि आप भी दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा में रहते हैं, तो आप खाने-पीने के तो जरुर शौकीन होंगे। यहां आपको एक से बढ़कर एक लजीज व्यजनों का स्वाद मिल जाएगा। ऐसे में आप इस शहर में बहुत सारे फूडीज मिल जाएंगे। दिल्ली के बाद खाने-पीने के मामले में नोएडा का ही नाम आता है। यहां आपको हर गली-नुक्कड़ पर चाट के ठेले और दुकानें मिल जाएंगी। इन सभी शॉप्स पर आपको भीड़ भी देखने को मिलेगी। यहां आपको हर समय लोगों की लंबी कतार देखने को मिलेगी।
हर शहर के अपने फेमस फूड के साथ कुछ दुकानें भी ऐसी होती हैं जो मशहूर होती हैं। यहां मिलने वाली कुछ चीजों को लोग खूब पसंद करते हैं और बड़े चाव से भी खाते हैं। वहीं चटपटी और गर्मागर्म चाट-पकौड़ी को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। समोसे और चाट ऐसे फास्ट फ़ूड होते हैं। जिनको अधिकतर हर कोई पसंद करता है। यदि अपने अब तक नोएडा के फेमस समोसे और लजीज चाट का स्वाद नहीं चखा है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको नोएडा की कुछ ऐसी शॉप के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप एक बार जरूर एक्सप्लोर करें।
नोएडा सेक्टर 15 में स्थित रामजी समोसे काफी फेमस है। यहां आपको आलू के अलावा, नूडल्स, पनीर टिक्का, चाप, पिज्जा, मीठा, ईरानी,मैक्रोनी, के अलावा चॉकलेट, एप्पल, मैंगो, तक का समोसा मिलेगा। जिनकी कीमत 20 से लेकर 50 रुपये तक है। इनकी दुकान पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। आप भी एक बार इनके विभिन्न वैरायटी वाले समोसे जरूर ट्राई करें।
ये भी पढ़ें: वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
यदि आपको गर्मागर्म और चटपटी चाट खाना पसंद है तो फिर पहुंच जाइए नोएडा के सेक्टर 19 ब्रह्मपुत्र मार्केट में स्थित JSB एवरग्रीन स्नैक्स शॉप पर। यहां आपको कई तरह की चाट मिलेंगी। इसके अलावा भी आपको यहां बहुत से फास्ट फूड मिल जाएंगे। एकदम में मार्केट में होने की वजह से दिनभर यहां भीड़ रहती हैं। इस दुकान पर आपको स्वादिष्ट मिठाई भी मिल जाएंगी। यहां आपको पापड़ी, आलू, मटर आलू, छोले समोसे चाट समेत कई तरह की चाट का आनंद उठा सकते हैं।
यदि आपको मिनी समोसे खाना पसंद है तो नोएडा के सेक्टर 50 में पोरवाल जी के मिनी समोसे काफी टेस्टी हैं। सुबह यह कचौड़ी का नाश्ता और शाम को मिनी समोसे देते हैं। 20 से 30 रुपये में आपको 6 पीस समोसे के मिल जाएंगे। समोसे के साथ इनकी चटनी भी काफी टेस्टी होती है।
नोएडा के सेक्टर 25 में आसपास रहते हैं तो आप विजय चाट वाला की दही भल्ला चाट का स्वाद एक बार जरुर चखिएगा। इनके दही से लेकर चटनी, मसालों आदि का स्वाद बेहतरीन होता है। जिसको खाने के बाद आप बार-बार यहां जाएंगे। यह आपको 100 से 80 रुपये में मिल जाएगी।
तो यदि आप नोएडा में रहते हैं तो एक बार इन दुकानों के चाट और समोसों की वैरायटी को बिल्कुल मिस मत करियेगा। यकीनन आपको इनका स्वाद जरूर पसंद आएगा। इन स्टॉल्स को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के संग एक्सप्लोर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।