स्ट्रीट फूड की बात करें तो गोलगप्पे, टिक्की और चाट तो सबको पसंद होती है। आज भी हम एक ऐसी ही चाट की रेसिपी आपके साथ शेयर करने वाले हैं, लेकिन यह दही भल्ला चाट से काफी अलग होगी और होली पर खासतौर से स्नैक के रूप में शेयर की जा सकती है। यह रेसिपी आलू और काले चने से तैयार होगी और इसमें टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, सेव, नींबू और भी अन्य सामग्रियां आपके स्वाद को दोगुना करने के लिए काफी है।
इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार, चीजों को शामिल और हटा सकते हैं। अगर आप पापड़ी चाट जैसे इसे तैयार करना है तो हरी और मीठी चटनी के साथ दही भी इसमें मिलाएं। अगर आप इसमें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते, तो बस कुछ मसालों के साथ इसे सर्व कर सकते हैं।
स्वादिष्ट होने के साथ ही यह एक हेल्दी स्नैक रेसिपी भी है और आपके शरीर को ऊर्जा से भरने के लिए परफेक्ट है। इसके लिए बस आपको सारी सामग्री तैयार करके रखनी है और मेहमानों के आने पर बस उन्हें मिक्स करके सर्व करना है।
आज रेसिपी ऑफ द डे की यह स्पेशल रेसिपी भले ही होली के लिए है, लेकिन इसे आप आम दिनों में भी बना सकते हैं। जब कभी कुछ अच्छा और हेल्दी खाने का मन करे तो झटपट ये चाट तैयार कर लें।
इसे भी पढ़ें: होली में 3 तरह से गुजिया बनाकर लगाएं स्वाद का तड़का
बनाने का तरीका-
- आलू चना चाट बनाने के लिए सबसे पहले उबाले हुए आलू को छीलकर अलग रख लें। इसके अलावा काले चने भी उबालकर एक कटोरे में निकाल लें।
- अब एक बड़े मिक्सिंग बाउल में आलू के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डालें और साथ ही 5-6 कप काले चने डालकर मिला लें।
- इसमें हरी चटनी, इमली की चटनी, दही डालकर मिलाएं और फिर लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब 7-8 पापड़ी लेकर क्रश कर लें और उसे अलग प्लेट में रख लें। इसे तुरंत डाल देने से यह सॉगी हो जाएंगे, कुरकुरी चाट बनाने के लिए इसे आखिर में डालें।
- छोले वाले कटोरे में अब एकदम बारीक कटा हुआ प्याज, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और टमाटर डालकर मिक्स करें।
- इसके बाद सर्विंग प्लेट में इसे सर्व करने से पहले इसमें नमक डालकर मिलाएं और तुंरत सर्विंग प्लेट्स में बराबर बांट लें।
- ऊपर से सेव, हरी चटनी, नींबू का रस (नींबू का रस कैसे स्टोर करें) और क्रश की हुई पापड़ी डालकर एक हल्का मिक्स करें और आलू चना चाट को अपने मेहमानों को सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों