चाट मसाला तो हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। इससे आप सादे से सलाद को चटपटा बनाती हैं। पकोड़े, चाट आदि में इसे ऊपर से छिड़ककर उसे स्वादिष्ट बनाया जाता है। ये समझिए कि चुटकियों में आपकी सिंपल सी रेसिपी में तड़का लगाने का काम यही करता है।
बाजार में अलग-अलग ब्रैंड्स के चाट मसाले मौजूद हैं और वो सब खुद को नंबर 1 कहते हैं। ऐसे पैक्ड मसालों को स्टोर करने के लिए अक्सर कई प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल होता है।
अगर आप इनसे बचना चाहती हैं तो क्यों न इसे घर पर ही बना लें। जी हां, हमारे किचन में ऐसे कई साबुत मसालों का इस्तेमाल हम करते हैं तो इस मसाले में डाले जाते हैं। बस आपको उन्हीं को लेकर एक चटपटा, मसालेदार, स्वादिष्ट चाट मसाला तैयार करना है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से स्वादिष्ट चाट मसाला तैयार कर सकती हैं। साथ ही जानें उसे स्टोर करने का तरीका क्या है?
चाट मसाले को आप कई सारे मसालों को एक मिक्स कह सकती हैं। साउथ एशिया से यह लोकप्रिय हुआ और इसे चाट के फ्लेवर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आज इसका उपयोग काफी बढ़ा है। इसमें कई सारे मसाले जैसे अमचूर, जीरा, सूखा अदरक, काली मिर्च, हींग आदि को सम्मिलित किया जाता है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह कई सारे मसालों से बनाया जाता है। इसमें लगभग 10-12 मसालों की आवश्यकता होती है। ये सारे मसाले आपकी रसोई में जरूर मौजूद होंगे।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट में नवरात्र के लिए बनाएं चटपटा फलाहारी चाट मसाला
इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं किचन किंग मसाला, हर सब्जी के स्वाद को करेगा दोगुना
अब जरूरी नहीं कि आपके पास चाट मसाला बनाने के लिए सारे मसाले उपलब्ध हों। ऐसा भी हो सकता है कि आप इसे घर पर न बनाना चाहें और बाजार का चाट मसाला भी खत्म हो जाए। ऐसे में आप चाट मसाले का 2 सब्सटीट्यूट ध्यान में रखें। इससे भी आपको अपनी डिश में एक टैंगी, चटपटा फ्लेवर मिलेगा।
अब आप भी जैसे मन करे घर में चाट मसाला बनाइए। चाट मसाले की जगह इन अल्टरनेटिव्स को भी ट्राई करके देखा जा सकता है। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, Google Searches, arachanaskitchen
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।