herzindagi
dahi bhalla with twist

इस ट्विस्ट के साथ बनाएं दही भल्ले, खाते ही कहेंगे वाह!

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जो आपके दही भल्ले को एक न्य टेस्ट देगें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-11, 20:20 IST

हमें चाट खाना बहुत पसंद करते हैं फिर चाहे वो पानीपुरी हो या टिक्की। बाहर का खाना वैसे तो सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन हमारी जीभ यह सब नहीं समझती है। हम भी यह सब अनदेखा करते हैं क्योंकि हमारा भी मन करता है कुछ मसालेदार खाने का।

हम बाहर जाकर तरह-तरह के चाट खाते हैं लेकिन बाहर मार्केट जैसा चाट घर पर भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं की आप कैसे दही भल्ला बना सकती हैं वो भी एक नए और मजेदार ट्विस्ट के साथ।

कैसे डकें दही भल्ले को एक नया ट्विस्ट

dahi bhalle

बाहर से बने दही भल्ले का टेस्ट और घर पर बने दही भल्ले का टेस्ट काफी अलग होता है। लेकिन बस एक ट्विस्ट और आपके दही भल्ले का स्वाद बढ़ जाएगा।

  • जब आप भल्ले के लिए दाल पीसें तो उसमें अदरक, जीरा पाउडर, हरी मिर्च भी डालें। यह भल्ले के स्वाद को बढ़ा देगा।(जानें ब्रेड दही वड़ा की रेसिपी)
  • भल्ले का बैटर बनने के बाद उन्हें तल लें और जब भल्ले तल जाएं तो उन्हें नमक वाले पानी में कुछ समय के लिए भिगोकर रख दें।
  • जब आप भल्ले के लिए इमली की चटनी बनाएं तो उसमें 5 कप इमली, 5 कप पानी, एक चम्मच जीरा और स्वादानुसार लाल मिर्च डालकर अच्छे से पकाएं।

इसे जरूर पढ़ें-Cooking Hacks: सॉफ्ट और स्‍पंजी दही भल्‍ले बनाने के 3 आसान टिप्‍स

  • चटनी बनाने के बाद इसे छलनी की मदद से एक बाउल में छान लें।
  • अब इमली की चटनी में 1 केला, 8-10 दाने अंगूर के और 1 चम्मच चार मगज डालकर मिक्स कर दें।
  • अब पानी में भिगाए हुए भल्लों को निचोड़ कर एक प्लेट में रख दें।(मूंग दाल से ऐसे बनाएं दही वड़ा)
  • अब इसमें दही, इमली की चटनी, हरी मिर्च और अनार से गार्निश कर दें।

भल्ले को कैसे बनाएं सॉफ्ट

saft dahi bhalle

जब आप भल्ले के लिए दाल भिगोकर रखें तो ज्यादा समय के लिए न रखें। मूंग की दाल जल्दी फूल जाती है लेकिन अगर आप सॉफ्ट भल्ले( सॉफ्ट भल्‍ले बनाने के टिप्‍स) बनाना चाहती हैं तो दाल को 4-5 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें। भल्लों को तल लेने के बाद उन्हें 10 से 15 मिनट तक नमक वाले पानी में भिगोकर रखें। यह आपके भल्लों को और भी ज्यादा सॉफ्ट बनाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-बिना दाल के सिर्फ 1 सीक्रेट चीज से 10 मिनट में तैयार करें सॉफ्ट दही वड़ा, जानें रेसिपीज

आपका पसंदीदा चाट कौनसा है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।