herzindagi
dahi vada at home

घर में रखी मूंग दाल से ऐसे बनाएं दही वड़ा

घर पर रखी हुई दाल से भी आप बहुत ही टेस्टी दही वड़ा बना सकते हैं। आज हम आपको बहुत अच्छी रेसिपी बताने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-06-08, 09:52 IST

कई बार हमें मन करता है कि कुछ तीखा-चटपटा खाया जाए और एकदम बाज़ार जैसे स्नैक्स का मज़ा लिया जाए। मौसम जैसे ही थोड़ा सुहावना हुआ वैसे ही हमें मन करने लगता है कि हम कुछ अच्छा खाएं और ऐसे में अगर सॉफ्ट दही-वड़े मिल जाएं तो बात ही कुछ और होगी। यकीनन बाज़ार जैसे सॉफ्ट दही-वड़ा बहुत अच्छा लगता है, लेकिन दिक्कत ये है कि इसे कई लोग घर पर बनाने में हिचकिचाते हैं। उन्हें लगता है कि उनसे ये बिगड़ जाएगा। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप घर में रखे हुए सामान से ही सॉफ्ट और अच्छा दही-वड़ा बना सकते हैं तो? चलिए आज हम आपको दही वड़े की रेसिपी बताते हैं जिसमें सिर्फ उड़द ही नहीं बल्कि मूंग दाल का भी बहुत बड़ा रोल है।

विधि-

  • 1/2 कप उड़द दाल, 1 कप मूंग दाल दोनों को रात भर पानी में भिगो लें। हमें इस रेसिपी में मूंग दाल ज्यादा लेनी है। इसे आप ब्लेंडर में अदरक के साथ पीसें। ध्यान रखें कि आप न तो इसे बहुत महीन पीसें और न ही बहुत पानी डालें।
  • अब थोड़ा सा हरी मिर्च और धनिया पत्ता लें और इसे बहुत महीन चॉप करें। अब बड़े के मिक्सचर को किसी बर्तन में लेकर उसमें हींग और नमक डालें। हींग से डायजेशन अच्छा होगा और आपके वड़े बहुत स्वादिष्ट बनेंगे। इसे घुमाते हुए फेंटें और जितना आप ये करेंगे उतना ही वड़े का मिक्सचर हल्का होगा। इसे कम से कम दो मिनट तक तो फेटें।
  • अब इसमें हरी मिर्च और धनिया पत्ता डालकर इसे और थोड़ा मिलाएं। इस मिक्सचर को आपको 10 मिनट तक रखना है ताकि ये अच्छे से फूल जाए।
  • अब 1 लीटर पानी में थोड़ा सा नमक डालें। ये रूम टेम्प्रेचर पर ही लें। बड़े का बैटर फूल जाए उसके बाद आप इन्हें तल लें। दही वड़े का बड़ा बहुत ज्यादा बड़ा न बनाएं अगर आप पहली बार बना रहे हैं तो।
  • ये गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और इसे टिशू पर न डालें बल्कि इसे पानी में डालें। आप इसे 10 मिनट तक ऐसे ही पानी में डालकर रखें।
  • अब जब ये भीग जाएं तो इन्हें निकाल लें। इन्हें और ज्यादा नहीं मिलाएं क्योंकि ये गलने लगेंगे।
  • अब दही वड़े को निकाल लें और थोड़ा सा हाथों से दबा लें ताकि एक्सेस पानी निकल जाए। अब ये खाने के लिए तैयार हैं।
  • अब एक बर्तन में दही लेकर थोड़ा सा नमक और शक्कर डालकर इसे फेंटें। अब इसमें दही वड़ा डालकर थोड़ी देर रखें और उसके ऊपर हरी चटनी-लाल चटनी और अपनी पसंद के मसाले डालें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

दही वड़े Recipe Card

इस रेसिपी में हम सीधे उड़द दाल नहीं बल्कि मूंग दाल भी एड करेंगे जिससे इसका स्वाद ज्यादा बेहतर होगा।

Vegetarian Recipe
Total Time: 50 min
Prep Time: 40 min
Cook Time: 10 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Shruti Dixit

Ingredients

  • 1/2 कप उड़द दाल
  • 1 कप मूंग दाल
  • 2 इंच का अदरक का टुकड़ा
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच हरा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • हींग चुटकी भर
  • तलने के लिए तेल
  • हरी चटनी (स्वादानुसार)
  • लाल चटनी (स्वादानुसार)
  • 1 कप दही
  • चाट मसाल (स्वादानुसार)
  • नमक (स्वादानुसार)
  • 1/2 छोटी चम्मच कुटा भुना हुआ जीरा
  • लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
  • अनारदाना (ऑप्शनल)

Step

  1. Step 1:

    दोनों दालों को रात भर भिगो कर रख दें और सुबह थोड़े से अदरक के टुकड़े और पानी के साथ दरदरा पीस लें।

  2. Step 2:

    अब आप बैटर के अच्छी तरह से हाथ से फेंटें इससे बड़े सॉफ्ट होंगे।

  3. Step 3:

    अब इसमें हरी मिर्च और धनिया काटकर डाल दें। साथ ही हींग और नमक मिलाकर भी अच्छी तरह से मिक्स करें।

  4. Step 4:

    इसे 10 मिनट रेस्ट करने दें और फिर इसे तल लें।

  5. Step 5:

    तले हुए वड़ों को नमक वाले पानी में डालकर 10 मिनट रख दें।

  6. Step 6:

    इसके बाद इन्हें निकाल कर थोड़ा सा निचोड़ लें और अलग रख दें।

  7. Step 7:

    अब दही फेंटकर उसमें वड़े डालें और उसे अपने पसंद की चटनी और सर्विंग्स के साथ सर्व करें।

  8. Step 8:

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।