herzindagi
Famous Chole Bhature

Best Chole Bhature Shops In Delhi: ये हैं दिल्ली की मशहूर छोले-भटूरे की दुकानें, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी

Famous chole bhature shops in delhi: यदि आप भी दिल वालों की दिल्ली में रहते हैं तो आप खाने के तो शौकीन जरूर होंगे। यदि ऐसा है तो आज हम आपको दिल्ली की मशहूर छोले-भटूरे की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी एक्सप्लोर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-02, 08:00 IST

देश की राजधानी दिल्ली में घूमने के कई स्पॉट्स हैं। इसके साथ ही यह शहर खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए भी काफी फेमस है। यहां आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा। हर जगह गर्मागर्म चाट-पकौड़ी, राजमा, कढ़ी और छोले  चावल क महक आपको उस ओर खींचे ले जाएगी। दिल्ली के हर गली नुक्कड़ और चौराहे पर मिलने वाली इन डिशेज को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। वहीं पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में आज भी बहुत सी ऐसी बरसों पुरानी दुकानें हैं जिनके खाने का स्वाद लेने लोग मीलों दूर से चले आते हैं।

यदि आप भी दिल्ली में रहते हैं और खाने के भी शौकीन हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपको दिल्ली की फेमस छोले-भटूरे की दुकान के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मैंने तो एक्सप्लोर करके अपना एक्सपीरियंस शेयर कर दिया और मुझे इन जगहों के छोले-भटूरे बहुत ही ज्यादा लाजवाब लगे। यदि आपको भी छोले-भटूरे पसंद हैं तो आप भी वीकेंड पर दोस्तों और फैमिली मेंबर के संग इन स्पॉट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं और स्वादिष्ट छोले-भटूरे का लुत्फ उठा सकती हैं। आप चाहे तो इनको ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं।

राधेश्याम छोले-भटूरे वाले, पहाड़गंज

famous shops delhi

पुरानी दिल्ली का खाने-पीने के लिए फेमस इलाका पहाड़गंज में स्थित राधेश्याम छोले-भटूरे वाले की दुकान काफी फेमस है। इनके यहां काफी दूर से लोग छोले-भटूरों का लुत्फ लेने आते हैं। इनके छोले के मसालों में घर के पिसे मसालों का स्वाद टेस्ट को दोगुना बढ़ा देता है। 60 के दशक में राधेश्याम ने इंपीरियल सिनेमा के सामने रेहड़ी पर छोले-भटूरे बेचना शुरू किया था। इसके बाद आज इन्होने दिल्ली के अलावा नोएडा में भी दुकान खोल ली है। इनकी दुकान पहाड़गंज में अमृत कौर मार्केट के दूसरी ओर है। इनकी दुकान सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक खुलती है। इनके छोले भटूरों की कीमत 90 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक है।

ये भी पढ़ें: 'चूर-चूर नान' के लिए फेमस हैं दिल्ली की ये जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

रामा छोले भटूरे, अशोक नगर

radhe shyam chole bhature shops delhi

रामा छोले भटूरे वालों के तो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी दीवाने हैं। इनके यहां छोले-भटूरे खाने वालों की हर दिन लंबी लाइन लगती है। इनकी दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से है जो कि शाम 6:30 बजे तक खुलती है। इनके छोले का स्वाद एक बार जो भी लेता है उनका दीवाना हो जाता है। कई दशक से यह दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दुकान के मालिक मालिक मोहिंदर ने करीब 28 साल पहले भाई भगत सिंह के साथ मिलकर छोले-भटूरे बेचना शुरू किया था। इनकी शॉप जेल मार्ग, डबल स्ट्रोरी, अशोक नगर नई दिल्ली में स्थित है। इनके यहां भी आपको 100 से 120 रुपये के बीच की कीमत में छोले-भटूरे की प्लेट मिल जाएगी।

श्री गणेश कचौरी कॉर्नर, लक्ष्मी नगर

rama ji chole bhature shop delhi

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित श्री गणेश कचौरी कॉर्नर के छोले-भटूरे आप एक बार खाकर उनके दीवाने हो जाएंगे। शुद्ध देसी घी से बने छोले और भटूरे का स्वाद जुबान पर रखते ही मुंह से बस वाह निकलेगा। इनके भटूरे एकदम ब्रेड की तरफ सॉफ्ट और फ्लफी होते हैं। जिनको खाकर आपको एकदम मजा ही आ जाएगा। इनकी शॉप लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पटपड़ गंज रोड पर स्थित है। इनके छोले-भटूरे के प्लेट की कीमत 80 रुपये से 120 रुपये तक है। 

ये भी पढ़ें: Gurgaon Famous Chaap Shops: चाप लवर्स के लिए बेस्ट हैं गुरुग्राम के ये अड्डे, आप भी करें एक्सप्लोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।