'चूर-चूर नान' के लिए फेमस हैं दिल्ली की ये जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

Delhi Famous Chur Chur Naan Shops:  यदि आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो खाने-पीने का तो शौक जरूर रखते होंगे। आज हम आपको दिल्ली की उन जगहों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको तरह-तरह की वैरायटी वाली लाजवाब चूर-चूर नान का स्वाद मिलेगा।
Delhi Street Food

यदि आप दिल्ली में रहते हैं फिर तो आपको तरह-तरह की घूमने की जगहों से लेकर खाने-पीने का भी खूब शौक होगा और हो भी क्यों न यह जगह ही ऐसी है। दिलवालों की दिल्ली में आपको एक से बढ़कर एक लाजवाब व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा। यहां के हर गली-नुक्कड़ पर आपको विभिन्न प्रकार के स्ट्रीट फूड्स और मशहूर होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। इसकी वजह से दिल्ली अपनी फेमस जायकों के लिए भी मशहूर है। यदि आप भी खाने के शौकीन हैं और अभी तक दिल्ली की फेमस चूर-चूर नान का स्वाद नहीं चखा है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में यहां की कुछ मशहूर दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां जाकर आप वीकेंड पर परिवार और दोस्तों संग तरह-तरह की वैरायटी वाली चूर-चूर का स्वाद ले सकती हैं।

राजू चूर चूर नान

chur chur naan delhi

दिल्ली के जनकपुरी में स्थित राजू चूर चूर नान काफी फेमस है। यदि आप इनके यहां की चूर-चूर नान को एक बार खा लिया तो आप बार-बार यहां आएंगे। इनकी चूर-चूर नान थाली की कीमत 150 रुपये से शुरू होती है। इनके यहां पनीर, आलू, प्याज, मिक्सऔर बटर नान समेतकई तरह की नान मिल जाएगी। इनकी थाली में आपको सलाद, रायता, दाल और सब्जी सब मिलेगा। इनकी दुकान सुबह 10 से रात के 10 बजे तक खुलती है।

चावल दे मशहूर नान

chur chur in delhi shops

यह कई सालों से नई दिल्ली के पहाड़गंज में अपनी टेस्टी नान थाली से ग्राहकों को खुश कर रहे हैं। वैसे तो पहाड़गंज में आपको कई चूर-चूर नान की दुकानें मिल जाएंगी, लेकिन इनकी नान के जैसी क्रिस्पिनेस और स्वाद आपको कहीं नहीं मिलेगा। इनकी नान थाली की कीमत 120 रुपये से लेकर 180 रुपये तक है। इनकी शॉप पर आप सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक आ सकते हैं।

काके दी हट्टी

famous chur chur naan

दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ और पुराने मार्केट चांदनी चौक के वैसे तो पराठे काफी फेमस हैं, लेकिन यहां आकर आप बेहतरीन चूर-चूर नान का भी लुत्फ उठा सकते हैं। चांदनी चौक में स्थित काके दी हट्टी जैसी चूर-चूर नान आपको पूरे शहर में कहीं नहीं मिलेगी। इनकी शॉप पर आपको बटर और घी में डूबी हुई लाजवाब स्वाद के साथ कई तरह की नान मिलेगी।इनकी दुकान पर आपको नान तीन अलग-अलग के साइज में मिलती हैं, जिनकी कीमत 89 से लेकर 450 रुपये तक है।

ये भी पढ़ें: निहारी खाने के हैं शौकीन तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP