herzindagi
image

निहारी खाने के हैं शौकीन तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं

अगर आप दिल्ली में बेस्ट नॉन-वेज प्लेसेस ढूंढ रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे स्पॉट्स बता रहे हैं, जहां पर बहुत ही अच्छी निहारी मिल सकती है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 14:08 IST

दिल्ली सिर्फ पिकनिक स्पॉट नहीं है, बल्कि खाने-पीने के लिए भी जाना जाता है। कई जगहों पर खाने के शौकीनों की महफिलें भी लगती नजर आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह शहर दिल और एक विशाल सांस्कृतिक संगम है। दिल्ली में हर गली, नुक्कड़ और बाजार में कुछ न कुछ खास खाने का अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है। 

यहां की गलियों में स्ट्रीट फूड की खुशबू से लेकर बड़े रेस्टोरेंट्स तक, हर कोने में स्वाद का खजाना छिपा हुआ है। अगर आप नॉनवेज व्यंजन के शौकीन हैं, तो दिल्ली आपको कुछ ही अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं खासकर पारंपरिक व्यंजन। इस लिस्ट में निहारी भी शामिल है, जिसे बेहद खास तरीके से तैयार किया जाता है। 

यह व्यंजन खासकर दिल्ली में प्रसिद्ध है, जहां पुराने समय से लेकर आज तक निहारी की खासियत को लेकर कई जगहों पर बढ़िया रेस्टोरेंट्स और स्ट्रीट फूड स्टॉल्स मौजूद हैं। आप भी इन जगहों पर निहारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

करीम की निहारी, जामा मस्जिद

best places to eat nihari in delhi (2)

करीम होटल दिल्ली के सबसे पुराने और लोकप्रिय रेस्टोरेंट्स में से एक है। यहां निहारी का स्वाद कुछ खास है। करीम के निहारी को हल्की आंच पर पकाया जाता है, जिससे गोश्त बेहद मुलायम हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- मटन निहारी की रेसिपी बनाने का तरीका

इसके साथ रोटियां और पराठे तो होते ही हैं, लेकिन यहां का खास मसाला निहारी का स्वाद दोगुना कर देता है। अगर आप दिल्ली के पुराने स्वाद का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो करीम होटल जरूर जाएं।

नवाबी निहारी, चांदनी चौक

चांदनी चौक की गलियों में स्थित सैयद इब्राहीम का नवाबी निहारी एकदम परफेक्ट है। यहां निहारी को बहुत हल्की आंच पर पकाया जाता है, जिससे उसकी खुशबू और स्वाद आपको लुभा लेंगे।

यह जगह खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो स्वाद में कुछ खास ढूंढते हैं। यहां के साथ ताजे तंदूरी पराठे, रुमाली रोटियां और शाही करी भी चखने लायक होती हैं।

मियां की निहारी, पुरानी दिल्ली

delhi famous nihari restaurant

पुरानी दिल्ली में मियां की निहारी एक बहुत ही लोकप्रिय और पसंदीदा जगह है। यहां का निहारी कुछ खास मसालों के साथ तैयार किया जाता है, जो स्वाद में एकदम अलग होता है।

गोश्त को हल्की आंच पर पकाकर इसको पूरी तरह से नरम किया जाता है, जिससे खाने का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है। यहां निहारी के साथ ताजा तंदूरी रोटियां और पराठे भी बेहतरीन मिलते हैं।

जफर खान निहारी, जामिया नगर

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जफर खान निहारी भी एक बेहद लोकप्रिय जगह है। यहां के निहारी का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है। खासकर अगर आप निहारी के शौकीन हैं, तो यहां की खास निहारी का एक्सपीरियंस आपको जरूर लेना चाहिए।

यहां निहारी का मसाला सही तरह से इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अच्छी निहारी की तलाश में हैं, तो इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

जफर निहारी, जाफराबाद

Best Nihari in Delhi in Hindi

अगर आप नॉर्थ दिल्ली की तरफ रहते हैं, तो यकीनन जाफराबाद की निहारी ट्राई की जा सकती है। जफर निहारी, जाफराबाद के प्रमुख मांसाहारी रेस्टोरेंट्स में से एक है। यह जगह खासतौर पर अपने बेहतरीन निहारी के लिए प्रसिद्ध है। जाफराबाद के इस छोटे से इलाके में स्थित यह होटल एक ऐतिहासिक स्वाद की गवाह है।

यह जगह न सिर्फ जाफराबाद, बल्कि पर्यटकों के बीच भी निहारी के लिए जाना जाता है। अगर आप निहारी के शौकीन हैं, तो जफर निहारी में स्वाद का एक नया आयाम मिलेगा। बस निहारी को तंदूरी रोटी के साथ खाएं, यकीनन आपको मजा आ जाएगा।

निहारी वाली, गाजीपुर

गाजीपुर के इलाके में स्थित निहारी वाली एक शानदार जगह है, जहां आपको मिलती है एकदम फ्रेश निहारी। यह जगह न केवल स्वाद में बेजोड़ है, बल्कि यहां का माहौल भी काफी अच्छा है। निहारी के साथ पराठे और नान का स्वाद भी लाजवाब होता है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या सच में अवध के नवाबों को परोसी गई थी निहारी? जानें इससे जुड़े रोचक किस्से

अगर आप निहारी खाने के शौकीन हैं तो निहारी वाली जरूर जाएं। यहां जाने के लिए आपको बस गाजीपुर जाना होगा, जिसके लिए आपको कैब करनी होगी। अगर आप स्वादिष्ट निहारी खाना चाहते हैं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।