वैसे तो प्यार और मोहब्बत जताने का कोई एक दिन या मौका नहीं होता, लेकिन वेलेंटाइन वीक का अपना एक अलग ही जादू होता है। यह वो समय होता है जब कपल्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं और अपने रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए कुछ नया और रोमांटिक प्लान करते हैं।
अगर आप भी इस वेलेंटाइन वीक अपने स्पेशल वन के साथ एक यादगार डेट प्लान कर रहे हैं, तो एक खूबसूरत और सुकून भरे कैफे में समय बिताना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अच्छे माहौल, स्वादिष्ट खाने और रोमांटिक वाइब्स वाले कैफे किसी भी डेट को और भी खास बना देते हैं।
चाहे आप अपने पार्टनर के साथ किसी शांत और क्लासी जगह पर बैठकर लंबी बातें करना चाहते हों या किसी ट्रेंडी कैफे में स्वादिष्ट कॉफी और स्नैक्स के साथ चिल करना चाहते हों.... सही जगह डिसाइड करना बहुत जरूरी है। अगर जगह ही अच्छी नहीं होगी तो यकीनन आपका मूड खराब हो जाएगा।
इसलिए हम आपकी अच्छी जगह डिसाइड करने में थोड़ी मदद कर देते हैं, जिन्हें आप इस वेलेंटाइन वीक पार्टनर के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
डिग्गिन, चाणक्यपुरी
दिल्ली के सबसे खूबसूरत और रोमांटिक कैफे में से एक है, जो अपने शांत माहौल, खूबसूरत डेकोर और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है। यूरोपियन थीम पर बना यह कैफे फेयरी लाइट्स, हरी-भरी ग्रीनरी और लाल-ईंटों की दीवारों के साथ एक परफेक्ट डेट स्पॉट बनाता है।
इसे जरूर पढ़ें-निहारी खाने के हैं शौकीन तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं
खासकर वेलेंटाइन डे के मौके पर यह कपल्स के लिए बेहतरीन जगह है, जहां वे सुकून से बैठकर स्वादिष्ट इटैलियन और कॉन्टिनेंटल खाने का लुत्फ ले सकते हैं। अगर आप दिल्ली में किसी रोमांटिक और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली कैफे की तलाश में हैं, तो डिग्गिन, चाणक्यपुरी आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।
जगमग ठेला
आप अपने पार्टनर के साथ जगमग ठेला एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। यह जगह चंपा गली के पास है जहां पर अक्सर कपल्स का आना जाना लगा रहता है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत कर सकते हैं, प्यार का इजहार कर सकते हैं।
अगर हम आपकी बात करें, तो आप यहां की वियनमानी कॉफी ट्राई कर सकते हैं। स्नैक्स में पिज्जा, पास्ता, सैंडविच और डेसर्ट को ट्राई किया जा सकता है। अगर आपको केक पसंद है तो इसकी मेन्यू का वॉलनट केक ट्राई कर सकते हैं। इन दिनों जगमग ठेला के नजारा ऐसा लगता है जैसे आप किसी जन्नत में आ गए।
म्यूजिक एंड माउंटेन्स, हिलसाइड कैफे
साउथ दिल्ली का यह बहुत ही खूबसूरत कैफे है, जिसे रोमांटिक वाइब्स के लिए जाना जाता है। अगर आप पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस जगह को सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर खाना बहुत ही अच्छा मिलता है, साथ ही बैकग्राउंड पर चल रहा म्यूजिक यकीनन आपका दिन बना देता है।
आप पार्टनर के साथ डिनर डेट पर आ सकते हैं और उन्हें ट्रीट दे सकते हैं। आपको यहां पर पास्ता बहुत ही अच्छा मिलेगा, साथ में बर्गर और कोल्ड ड्रिंक को ऑर्डर किया जा सकता है। वहीं मेन कोर्स में आपको ढेर सारी वैरायटी मिलेंगी, जिसे बजट के हिसाब से मंगवाया जा सकता है।
माई स्काई रूफटॉप कैफे
आपके लिए रूफटॉप कैफे एक्सप्लोर करने का भी ऑप्शन है। वैसे तो दिल्ली में ढेर सारे ऑप्शन है, लेकिन आप माई स्काई रूफटॉप कैफे जाने का प्लान बना सकते हैं। यह कैफे बहुत ही खूबसूरत है, जहां पर रोमांटिक वाइब्स आती हैं।खासकर उन लोगों के लिए यह जगह खास है, जो लग्जरी चीजों का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-नोएडा में स्थित इन दुकानों पर मिलती है बेहद चटपटी चाट और स्वादिष्ट समोसे
खाने की बात करें तो आप अपनी पसंद का ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन यहां की थाली काफी मशहूर है। अगर आप शाकाहारी हैं, तो आपके लिए और अच्छा है क्योंकि इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है।
बाकी आप इस जगह को एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit- (@Zomato)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों