स्वाद के साथ ले सकेंगी इंस्टाग्राम के लिए अमेजिंग तस्वीरें, गर्ल गैंग के साथ करें एक्सप्लोर

अगर आप अपने गर्ल गैंग के साथ घूमने के लिए जगह तलाश रही हैं, तो यकीनन यह कैफे आपके लिए बेस्ट हो सकता है।  

blunch cafe in noida sector  in hindi

नोएडा एक ऐसी जगह है जहां के फूड स्पॉट या फिर रेस्टोरेंट्स काफी फेमस हैं, जहां लोग दूर-दूर से यहां की नाइटलाइफ को एंजॉय करने आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नोएडा की हर गली में आपको स्ट्रीट फूड से लेकर कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के ठिकाने मिल जाएंगे। हालांकि, यहां पूरे वीक लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन अगर आप चाइनीज, इंडियन खाने के शौकीन हैं तो आप नोएडा को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

यहां के हर सेक्टर में आपको छोटे-छोटे ठेलों से लेकर बड़े-बड़े कैफेज आदि तक देखने को मिल जाएंगे, जहां आप अपने दोस्तों के साथ वीकेंड का प्लान बना सकते हैं। मगर आज हम आपको यहां के ऐसे कैफे के बारे में बताएंगे, जिसे यकीनन आपने अभी तक एक्सप्लोर नहीं किया होगा। जी हां, हम आपको हमारी एक नई सीरीज 'What The Food' के जरिए अनएक्सप्लॉरड रेस्तरां और कैफेज के बारे में बताते हैं।

इसी कड़ी में आज हम आपको नोएडा के ब्लंच कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक इंस्टा-फ्रेंडली कैफे है। यह कैफे ब्रंच डेट या वीकेंड पर गर्ल गैंग के साथ घूमने के लिए परफेक्ट जगह है, तो देर किस बात की आइए जानते हैं।

कैसा है फूड मेन्यू?

Food menu in hindi

एंटीपस्तो प्लेटर, मेन कोर्स, सूप, सिजलर्स, सलाद, पास्ता प्लेटर, सैंडविच, बेगल प्लेटर.....ऐसा क्या है जो इनके फूड मेन्यू में शामिल नहीं है। आपको यहां हर कीमत में स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। अगर आप नॉनवेज लवर हैं तो आपको चिकन के आइटम्स से लेकर फिश के कई यूनिक डिशेज तक यहां सब कुछ मिलेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें- नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

वहीं, अगर आप दोपहर में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां का टी प्लेटर जरूर ट्राई करना चाहिए। बता दें कि इस प्लेटर में आपको चाय के साथ सैंडविच, कुकीज, फ्रेश ऑरेंज केक आदि मिलेगा। सर्दियों में मशरूम सूप जरूर ट्राई करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यकीनन एक बार खाने के बाद आप बार-बार खाना चाहेंगे।

क्या है स्पेशल?

Blunch cafe Food menu

यहां की स्पेशल चीज वैसे तो बहुत हैं, लेकिन खाास बात यह है कि यहां पास्ता पहले खुद तैयार किया जाता है और फिर डिशेज बनाई जाती हैं। साथ ही, आपको यहां का रैवियोली फूड को भी ट्राई करना चाहिए, जिसे चिकन और चीज के साथ बनाया जाता है।

अगर आप यहां अपनी गर्ल गैंग के साथ आए हैं, तो एक से दो एंटीपस्तो प्लेटर में आपका काम हो जाएगा क्योंकि इसमें काफी कुछ परोसा जाता है। साथ ही, इनके मेन्यू में आपको आइसक्रीम, कुकीज और ड्रिंक्स के भी कई ऑप्शन मिलेंगे।

खैर आप जो भी ट्राई करें, लेकिन एक बात तो हम यकीन से कह सकते हैं कि डिफरेंट फ्लेवर्स का मजा आपको यहां हर आइटम में बखूबी मिलने वाला है। (दाल पास्ता रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-सत्य निकेतन के इस रेस्तरां में सब कुछ होगा Glam, आप भी करें एक्सप्लोर

जगह- प्लॉट- एसएच 1, पाथवे स्कूल के सामने सेक्टर 104 नोएडा।

कीमत- 1200 रुपये दो लोगों के लिए

अगर अब तक आपने इस जगह को एक्सप्लोर न किया हो तो अपनी गर्ल गैंग के साथ यहां जरूर जाएं और अपना एक्सपीरियंस के हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपको अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह फूड रिव्यू पढ़ते रहने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP