herzindagi
best rooftop cafes in delhi in hindi

वीकेंड के लिए बेस्ट हैं ये Rooftop Cafes, दिखेगा दिल्ली का दिलकश नजारा

दिल्ली में कुछ ऐसे कैफेज हैं, जो काफी बरसात के मौसम में काफी खूबसूरत लगते हैं। यहां का नजारा ऐसा है कि आपकी शाम बन जाएगी, तो चलिए इन कैफेज के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-28, 14:19 IST

दिल्ली तो फेमस है ही अपने खानपानी, कैफेज, शॉपिंग एरिया, लाइब्रेरी आदि के लिए, पर अब यहां रूफटॉप कैफेज लोगों की प्राथमिकता बनते जा रहे हैं। दिल्ली शुरू होते ही आपको छोटे-छोटे खाने के स्टॉल्स दिखने लगते हैं। यहां लोग दूर-दूर नाइटलाइफ को एंजॉय करने आते हैं, क्योंकि दिल्ली हर गली में आपको स्ट्रीट फूड से लेकर कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के ठिकाने मिल जाएंगे। 

हालांकि, यहां पूरे वीक लोगों की भीड़ लगी रहती है, पर वीकेंड कई लोगों को टाइम मिलता है। इसलिए वो ऐसी जगहों की तलाश करते हैं, जहां आपने के साथ अच्छा वक्त बिताया जा सके। इस वक्त तो मौसम अच्छा चल रहा, तो रूफटॉप कैफे जाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसलिए आज आप इस लेख में दिल्ली के ऐसे Rooftop Cafes के बारे में जानेंगे जहां से दिलकश नजारा नजर आएगा। 

द रूफ स्काई, (The Roof Sky, Majnu Ka Tila) 

the sky rooftop cafes

मजनू का टीला में The roof sky कैफे सबसे लोकप्रिय है। यहां आप दिलकश नजारों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां का इंटीरियर इतना अच्छा है कि बरसात में बहुत मजा आ जाएगा। अगर आप वेज या नॉन वेज खाने के शौकीन हैं, तो यहां आपको सब कुछ मिलेगा।

इस कैफे में आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ जा सकते हैं। बेहतर होगा कि शाम 5 बजे के बाद ही जाएं, क्योंकि 5 बजे के बाद अंधेरा होना शुरू हो जाता है। रात को यहां आपको सिग्नेचर ब्रिज का बेहद खूबसूरत मंजर नजर आएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- बुक प्रेमियों को पसंद आएंगे दिल्ली के ये चुनिंदा कैफेज जहां किताबों की है भरमार!

मिया बेला (Mia Bella- Hauz khas)

यह कैफे अब युवाओं के लिए  हैंगआउट करने का बेहतरीन ऑप्शन बन गया है। यहां लोग अपने दोस्तों, फैमिली और पार्टनर के साथ आते हैं, खासकर वीकेंड पर। यह डेस्टिनेशन है ही ऐसी जहां खाने के साथ आपको बेहद खूबसूरत व्यू मिलेगा। 

हालांकि, यह थोड़ा महंगा है पर यकीन मानिए यहां की एक शाम आपके लिए यादगार बन सकती है। यहां आपको पिज्जा से लेकर बेक्ड, Tiramisu जैसी बेहतरीन डिश का स्वाद चखने को मिलेगा। अगर आप डांस के शौकीन हैं, तो यहां वो भी करने का मौका मिलेगा। 

माई स्काई रूफटॉप कैफे (My Sky Rooftop Cafe, Delhi) 

rooftop cafes in delhi

दिल्ली के माई स्काई रूफटॉप कैफेबहुत खूबसूरत स्पॉट में से एक है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। पर अगर आप फूड लवर्स में से एक हैं और खाने-पीने के लिए नए-नए व्यंजनों की तलाश कर रहे हैं, तो यह जगह एक आपके लिए बेस्ट है। 

खासकर उन लोगों के लिए यह जगह खास है, जहां लग्जरी चीजों का एक्सपीरियंस करना पसंद करते हैं। यहां की थाली काफी मशहूर है, जिसका लुत्फ उठाने शाकाहारी लोग आते हैं। इसमें स्वादिष्ट चटनी में पकाए गए पनीर और सब्जियों की फीलिंग वाले व्यंजन शामिल होते हैं। 

 

कैलाश कॉलोनी का कैफे 27 (Cafe 27 in Kailash Colony)

Kailash rooftop cafes

अगर आप कैलाश कॉलोनी की तरफ रहते हैं, तो खूबसूरत नजारों के लिए कैफे 27 को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां छत पर बैठने का बहुत ही अच्छा बंदोबस्त किया गया है। यहां का माहौल तो काफी खुशनुमा है ही, लेकिन खाने की तो बात ही अलग है। 

यहां के मेन्यू में आपको हर तरह के व्यंजन मिलेंगे, कॉन्टिनेंटल, ओरिएंटल, इटैलियन, मुगलई या इंडियन ...जो चाहें वो ऑर्डर कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप रात में जाएं, दिन में जाने की गलती न करें। 

इसे जरूर पढ़ें- मिनियन क्लब से लेकर हॉगवर्ट्स तक, जानिए दिल्ली के शानदार Themed कैफेज के बारे में

अगर अब तक आपने इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो अपनी गैंग के साथ यहां जरूर जाएं और अपना एक्सपीरियंस के हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपको अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें।  इसी तरह फूड रिव्यू पढ़ते रहने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।