लंबे वक्त से दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि इस बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का काम अक्टूबर महीने तक पूरा हो जाएगा। यह ब्रिज दिल्ली को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद स्थित ट्रॉनिका सिटी से कनेक्ट करेगा। इस ब्रिज को बनने में 8 साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया। इस प्रॉजेक्ट की घोषणा साल 2004 में हुई थी, जबकि दिल्ली कैबिनेट ने इसे बनाने का अप्रूवल 2007 में दिया था। प्लानिंग के अनुसार इसे अक्टूबर 2010 में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन 8 साल बाद भी अब तक ब्रिज का काम पूरा नहीं हुआ है।
सिग्नेचर ब्रिज के इस प्रॉजेक्ट पर लोक निर्माण विभाग के साथ दिल्ली टूरिज्म और ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTTDC) भी काम कर रहा है। इतने बड़े पैमाने पर इस ब्रिज पर इसलिए काम हो रहा है क्योंकि इसके बनकर तैयार हो जाने के बाद इसे टूरिज्म प्लेस के तौर पर डेवलप किया जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में कहा है, 'सिग्नेचर ब्रिज देश के सबसे अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक बनेगा। इसे पब्लिक यूज के लिए 31 अक्टूबर तक खोल दिया जाएगा। इस ब्रिज पर 154 मीटर की ऊंचाई पर ग्लास बॉक्स बनाया जा रहा है, जहां से पूरे शहर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।