herzindagi
space tourism main

अगर किसी अनोखी की सैर पर जाना चाहती हैं तो इस बार अंतरिक्ष घूमने की तैयारी कर लीजिए

अगर आप देश-विदेश की सैर करने के बार किसी नई जगह पर जाने की हसरत रखती हैं तो इस बार अंतरिक्ष जाने की तैयारी कर लीजिए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-11, 18:34 IST

आपको हमेशा चाहत होती होगी कि ऐसी जगह पर जाने की, जहां अब तक कोई ना गया हो। तो आपकी ये चाहत जल्दी ही पूरी होने वाली है। अगले चार सालों में आप अंतरिक्ष में अपनी छुट्टियां मनाने जा सकेंगी। शायद आपको यह बात मजाक लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है। एक सिलिकॉन वैली स्टार्टअप, ओरियन स्पेन ने हाल ही में घोषणा की है कि वह लो-अर्थ ऑर्बिट में साल 2022 तक एक लग्जरी होटल खोलेंगे। इस स्पेस होटल का नाम ऑरोरा स्टेशन होगा। इसमें प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी चुनौती है प्रति व्यक्ति पर आने वाला खर्च। जरा सोचिए अगर ऐसा स्टेशन बनकर तैयार हो जाता है तो वहां पर जाने का अनुभव कैसा होगा?

space tourism INSIDE

कितना खर्च आता है?

साल 2017 में ट्रेवललैंडलेजरडॉटकॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि स्विटजरलैंड के होटल प्रेसिडेंट विल्सन, जो दुनिया के सबसे महंगे होटलों में शुमार है, में एक रात ठहरने का किराया प्रति रात 52 लाख रुपये है। वहीं ऑरोरो स्टेशन, जो पृथ्वी से 321 किलोमीटर ऊपर है, में कमरा रिजर्व करने की कीमत 80,000 डॉलर है, यहां 12 दिन रहने का खर्च प्रति व्यक्ति लगभग 61.6 करोड़ रुपये आएगा। ओरियन स्पेन सीईओ फ्रैंक बंगर ने कहा, ''इस तरह के तजुर्बे के लिए हमें अंतरिक्ष में अनाज उगाने, साइंस एक्सपेरिमेंट करने और एस्ट्रोनॉट सर्टिफिकेशन की जरूरत होगी। '' हालांकि ये बातें सुनने में दिलचस्प लगती हैं लेकिन इन्हें अंजाम देना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

Read More : हिमाचल की इन जगहों पर जरूर गुजारें गर्मी के कुछ दिन

कैसा होगा स्पेस का तजुर्बा

स्पेस में जाने वाले सैलानियों को चमकते हुए ऑरोरा नजर आएंगे और सूरज उगने और अस्त होने की क्रिया 12 बार नजर आएगी। लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि अंतरिक्ष में जाने पर पूरा अंतरिक्ष काला नजर आता है और उसके बीच धरती नीले रंग की नजर आती है। कंपनी के मुताबिक परिक्रमा करने वाला होटल एक बार में चार मेहमानों और दो crew के दो सदस्यों को ले जाएगा। इसके पहले मॉड्यूल के निर्माण की शुरुआत साल 2019 में होगी। कंपनी योजना बना रही है कि साल 2021 तक इसे ऑर्बिट में लॉन्च कर दिया जाए और अतिरिक्त मॉड्यूल्स को बाद में जोड़ दिया जाए। अगर आप सोच रही हैं कि अंतरिक्ष में जाने के लिए यह ऐसी पहली योजना है तो ऐसा नहीं है। इससे पहले भी साल 2001 से लेकर 2009 के बीच सात प्राइवेट एस्ट्रोनॉट्स ने कम समय के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का सफर तय किया था।  

अगर आप भी इस अनोखे सफर के बारे में पढ़कर एक्साइटेड हो रही हैं तो अभी से प्लान कर लीजिए कि आपकी अंतरिक्ष में जाने की तैयारी किस तरह करेंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।