गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। इस सीजन में ठंडे-ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आपने प्लानिंग भी शुरू कर ही दी होगी। हर बार आप नए शहर घूमने जाती हैं तो होटल स्टे में बहुत ज्यादा खर्च आने से कई बार आपका बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में अगर आप एयरबीएनबी का विकल्प चुनती हैं तो यह आपके लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी पड़ता है। आइए जानें क्या हैं इसके फायदे-
ज्यादातर एयरबीएनबी होटल के मुकाबले सस्ते
मीडियम लेवल के एकॉमडेशन के लिए होटल और डीलक्स सूट के बजाय एयरबीएनबी का विकल्प सस्ते पड़ते हैं। होटल रूम बुक कराने पर उसमें आपका ब्रेकफास्ट का खर्च शामिल होता है। लेकिन अगर आप खाना खुद बना रही हैं तो लंच और डिनर का खर्च बचा सकती हैं, यह विकल्प आपको होटल में नहीं मिलता। खाने पीने के अरेंजमेंट अलग से देखने पर आप एक दिन के ट्रेवल में कम से कम 2000-3000 तक का खर्च बचा सकती हैं।
शहर के अनुभवों को करीब से महसूस करने का मौका
अगर आप किसी होटल में रहती हैं तो आपको शहर के बाशिंदों और आसपड़ोस के लोगों से मिलने का मौका बिल्कुल नहीं मिलता, लेकिन एयरबीएनबी के होमस्टे में आपको शहरी संस्कृति से परिचित होने का मौका बखूबी मिलता है। अपने आसपास के लोगों से बात कर आप शहर के बारे में काफी जान सकती हैं जिससे आपको नई जगह पर घूमने में भी आसानी होती है।
एक्सपेरिमेंट के लिहाज से भी अच्छे हैं एयरबीएनबी
होटलों में भी बहुत से विकल्प ऐसे होते हैं, जो ट्रडीशनल से काफी हटकर होते हैं, लेकिन एयरबीएनबी पर इसकी काफी अच्छी वैराएटी मिलती है। एयरबीएनबी पर आप एक केबिन में रह सकती हैं, एक ट्रीहाउस या फिर एक फेरीटेल टाइप के जिंजरब्रेड हाउस में। ऐसे अलग तरह के विकल्प अगर आप होटलों में खोजें तो वे काफी महंगे पड़ते हैं, लेकिन एयरबीएनबी पर इसकी कीमतें काफी वाजिब मिल जाती हैं।
लंबे वक्त तक ठहरने के लिए बेहतर हैं बीएनबी
होटलों में ठहरने का रोजाना का खर्च बहुत ज्यादा पड़ता है। टूरिस्ट प्लेसेज में अच्छे होटल में एक दिन के स्टे की कीमत कम से कम 7000-10,000 तक पड़ती है। अगर आप थोड़े ज्यादा समय के लिए स्टे करना चाहती हैं तो बजट ज्यादा होने के कारण शायद आपको अपना प्लान बदलने के लिए मजबूर होना पड़े लेकिन अगर आप एयरबीएनबी के होमस्टे का विकल्प चुनती हैं तो आपको आधी कीमत में भी रहने के बढ़िया विकल्प मिल सकते हैं और आप सुकून के साथ प्रकृति के बीच अच्छा वक्त गुजार सकती हैं।
इंट्रोवर्ट्स के लिए बेहतर विकल्प
अगर आपको स्टे के दौरान बहुत ज्यादा लोगों से बात करना रास नहीं आता, तो एयरबीएनबी में स्टे करते हुए आपको होटल की तरह रिसेप्शन पर किसी से बात करने की जरूरत नहीं पड़ती और यही चीज घर छोड़ते समय भी लागू होती है। रूम सर्विस के कारण भी आपके आराम में खलल नहीं पड़ता है।
आइए जाने कुछ एयरबीएनबी के विकल्पों के बारे में जो आपके लिए खर्च के लिहाज से बेहद मुफीद पड़ेंगे।
- गोवा में आपके एक दिन के स्टे की कीमत है 2300 रुपये
-कोच्चि में प्राकृतिक नजारों के बीच एक दिन ठहरने की कीमत है 1800 रुपये
-हरियाणा में सारे खुर्द में एक दिन के फार्म स्टे की कीमत है 1169 रुपये
-अलप्पुजा में एक दिन ठहरने की कीमत है 2013 रुपये
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों