herzindagi
airbnb options big

महंगे होटलों की जगह इस बार ठहरने के लिए सस्ते एयरबीएनबी के ऑप्शन ट्राइ करें

अगर आप लंबे वक्त का हॉलीडे प्लान कर रही हैं तो महंगे होटलों में स्टे करने के बजाय एयरबीएनबी के ऑप्शन्स अपनाने से बचा सकती हैं अपना खर्च।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-03, 16:26 IST

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। इस सीजन में ठंडे-ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आपने प्लानिंग भी शुरू कर ही दी होगी। हर बार आप नए शहर घूमने जाती हैं तो होटल स्टे में बहुत ज्यादा खर्च आने से कई बार आपका बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में अगर आप एयरबीएनबी का विकल्प चुनती हैं तो यह आपके लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी पड़ता है। आइए जानें क्या हैं इसके फायदे-

ज्यादातर एयरबीएनबी होटल के मुकाबले सस्ते

airbnb options Goa

मीडियम लेवल के एकॉमडेशन के लिए होटल और डीलक्स सूट के बजाय एयरबीएनबी का विकल्प सस्ते पड़ते हैं। होटल रूम बुक कराने पर उसमें आपका ब्रेकफास्ट का खर्च शामिल होता है। लेकिन अगर आप खाना खुद बना रही हैं तो लंच और डिनर का खर्च बचा सकती हैं, यह विकल्प आपको होटल में नहीं मिलता। खाने पीने के अरेंजमेंट अलग से देखने पर आप एक दिन के ट्रेवल में कम से कम 2000-3000 तक का खर्च बचा सकती हैं। 

शहर के अनुभवों को करीब से महसूस करने का मौका

airbnb options kerela

अगर आप किसी होटल में रहती हैं तो आपको शहर के बाशिंदों और आसपड़ोस के लोगों से मिलने का मौका बिल्कुल नहीं मिलता, लेकिन एयरबीएनबी के होमस्टे में आपको शहरी संस्कृति से परिचित होने का मौका बखूबी मिलता है। अपने आसपास के लोगों से बात कर आप शहर के बारे में काफी जान सकती हैं  जिससे आपको नई जगह पर घूमने में भी आसानी होती है।

एक्सपेरिमेंट के लिहाज से भी अच्छे हैं एयरबीएनबी

airbnb options kochi

होटलों में भी बहुत से विकल्प ऐसे होते हैं, जो ट्रडीशनल से काफी हटकर होते हैं, लेकिन एयरबीएनबी पर इसकी काफी अच्छी वैराएटी मिलती है। एयरबीएनबी पर आप एक केबिन में रह सकती हैं, एक ट्रीहाउस या फिर एक फेरीटेल टाइप के जिंजरब्रेड हाउस में। ऐसे अलग तरह के विकल्प अगर आप होटलों में खोजें तो वे काफी महंगे पड़ते हैं, लेकिन एयरबीएनबी पर इसकी कीमतें काफी वाजिब मिल जाती हैं।

लंबे वक्त तक ठहरने के लिए बेहतर हैं बीएनबी

airbnb options Sare Khurd

होटलों में ठहरने का रोजाना का खर्च बहुत ज्यादा पड़ता है। टूरिस्ट प्लेसेज में अच्छे होटल में एक दिन के स्टे की कीमत कम से कम 7000-10,000 तक पड़ती है। अगर आप थोड़े ज्यादा समय के लिए स्टे करना चाहती हैं तो बजट ज्यादा होने के कारण शायद आपको अपना प्लान बदलने के लिए मजबूर होना पड़े लेकिन अगर आप एयरबीएनबी के होमस्टे का विकल्प चुनती हैं तो आपको आधी कीमत में भी रहने के बढ़िया विकल्प मिल सकते हैं और आप सुकून के साथ प्रकृति के बीच अच्छा वक्त गुजार सकती हैं। 

इंट्रोवर्ट्स के लिए बेहतर विकल्प

अगर आपको स्टे के दौरान बहुत ज्यादा लोगों से बात करना रास नहीं आता, तो एयरबीएनबी में स्टे करते हुए आपको होटल की तरह रिसेप्शन पर किसी से बात करने की जरूरत नहीं पड़ती और यही चीज घर छोड़ते समय भी लागू होती है। रूम सर्विस के कारण भी आपके आराम में खलल नहीं पड़ता है।

आइए जाने कुछ एयरबीएनबी के विकल्पों के बारे में जो आपके लिए खर्च के लिहाज से बेहद मुफीद पड़ेंगे।

- गोवा में आपके एक दिन के स्टे की कीमत है 2300 रुपये 

-कोच्चि में प्राकृतिक नजारों के बीच एक दिन ठहरने की कीमत है 1800 रुपये 

-हरियाणा में सारे खुर्द में एक दिन के फार्म स्टे की कीमत है 1169 रुपये

-अलप्पुजा में एक दिन ठहरने की कीमत है 2013 रुपये

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।