ट्रेन वाले रेस्टोरेंट का लेना हो मजा तो कैलाश कॉलोनी की इस जगह को करें एक्सप्लोर

फूडीज़ कृप्या ध्यान दें कि शानदार खाने के लिए साउथ दिल्ली इस रेलिशियस कैफे में आपका स्वागत है। बेहतरीन वाइब्स और लजीज खाने का आनंद इस ट्रेन वाले रेस्तरां में आपको भी भरपूर मिलेगा। 

 
railicious train restaurant in kailash colony

मैं दिल्ली के खाने के बारे में इतना लिख चुकी हूं कि अब कोई रोमांटिक, फैमिली, पॉकेट फ्रेंडली, थीम वाले रेस्तरां के बारे में पूछे तो उंगलियों पर गिनवा सकती हूं। अब क्या करें, दिल्ली है ही ऐसा शहर कि यहां आपको 100-200 नहीं बल्कि हजारों बेहतरीन कैफेज और रेस्तरां मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि हर रेस्तरां की अपनी एक अलग वाइब, एक खास अंदाज और फूड मेनू है।

कुछ बिल्कुल देसी स्टाइल में ग्राहकों को लुभा रहे हैं, तो कुछ एशियन, कॉन्टिनेंटल, यूरोपियन, अमेरिकी खाने से हमें देश और दुनिया के फूड कल्चर से भी रूबरू करवा रहे हैं। कुछ रेस्तरां थीम पर आधारित हैं, जो बच्चों और युवाओं को बहुत पसंद आते हैं।

अब जैसे साउथ दिल्ली का फेमस एरिया कैलाश कॉलोनी को लीजिए। यहां 'रेलिशियस' नाम का एक रेस्तरां हैं जो बहुत ही खास और अलग है। इसके नाम से ही आपको समझ आना चाहिए कि यह ट्रेन वाला रेस्तरां है।

यहां एंटर करते ही आपको लगेगा कि आप रेलवे स्टेशन आ गए हैं, जहां आपकी गाड़ी...माफ कीजिए खाने वाली गाड़ी आपके प्लेटफॉर्म पर इंतजार करती है। बड़ी स्टाइल आपके टेबल पर खाना परोसा जाता है। यह काम कोई और नहीं खुद ट्रेन करती है।

इसके ओनर हिमांशु दीया बताते हैं कि ट्रेन में जो डिलिशियस खाना सर्व किया जाता है, बस इसी को देखते हुए हमने यह नाम रखा है। इस ट्रेन वाले रेस्तरां में आपको ऐसे ही स्वादिष्ट व्यंजन सर्व किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इटालियन फूड्स का स्वाद चखने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

कैसा है मेनू?

menu of railicious restaurants

इनके मेनू की बात करें तो ये नॉर्थ इंडियन के साथ-साथ चाइनीज और फास्ट फूड सर्व करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनके डाइन-इन और डिलिवरी के मेनू अलग हैं। इनके मेनू में जो कैटेगरी सेट की हुई हैं वो इतने रोचक नामों से की है, आपका हर डिश खाने का मन न करे तो कहना। सूप पीने वालों के लिए 'सूप की सुड़कियों वाला' कॉलम है जिसमें 5-6 सूप हैं। सलाद के स्टॉल में रोस्टेड पापड़ से लेकर एग्जॉटिक वेजिटेबल्स शामिल हैं।

अगर आप इनके 'अभी तो गाड़ी शुरू हुई है' वाली कैटेगरी पर गौर करेंगे, तो शानदार स्नैक्स के विकल्प देख सकेंगे। फ्रेंच फ्राइज, पाइनएप्पल टिक्का, चाइनीज भेल, चिली पनीर, वेज टिक्का प्लेटर, लेमन सोया प्लेटर, चीज़ कॉर्न बॉल्स जैसे लजीज व्यंजनों में से आप चुन सकते हैं। पिज्जा खाने वाले के लिए गार्लिक ब्रेड, पनीर टिक्का पिज्जा, पास्ता अल्फ्रेडो, कॉर्न मशरूम पिज्जा भी होगा। मेन कोर्स और ड्रिंक्स में कोल्ड कॉफी से लेकर छाछ का इंतजाम भी भरपूर है।

क्या है खास?

हमें तो इस ट्रेन वाले रेस्तरां में बहुत सारी चीज़ों का आनंद आया। अगर मेनू से बेस्ट चीज़ें चुननी हों, तो फिर चीज़ बॉल्स, वेज टिक्का प्लेटर, चाइनीज सिजलर, दाल मखनी, पनीर नवाबी हांडी हमें बहुत पसंद आईं। इसके अलावा आप हनी चिली पनीर, नरगिसी कोफ्ता, पास्ता और तंदूरी मोमोज का भी मजा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जैपनीज खाने के हैं शौकीन तो दिल्ली के इन रेस्टोरेंट को जरूर करें एक्सप्लोर

रेस्तरां की खासियत-

food menu railicious restaurants

सबसे बड़ी खासियत यही है कि इनका टॉय ट्रेन में खाना परोसने का कॉन्सेप्ट गजब का है। इसके साथ ही आप जैसे ही रेस्तरां में एंटर करते हैं, तो आपको बॉलीवुड के फेमस ट्रेन सीन्स का एक कोलाज पिक्चर भी दिखता है, जो वाइब को फिल्मी बना देता है।

इनका खाना भी शानदार है और एकदम पॉकेट फ्रेंडली है। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए यह अच्छी जगह हो सकती है।

जगह- 12, ग्रेटर कैलाश-1, कैलाश कॉलोनी, दिल्ली

कीमत- 1100 रुपये, दो लोगों के लिए


आगे 2 दिन की छुट्टी भी है और हमने आपको इतना बेहतरीन अड्डा भी बता दिया है, जहां आप लाजवाब खाने का मजा उठा सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ अब आप भी किसी रोज़ जरूर पहुंचें और अपने अनुभवों को हमारे साथ शेयर जरूर करें।

अगर आपको यह फूड रिव्यू अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। हम इसी तरह आपके लिए अच्छे-अच्छे फूड रिव्यूज लेकर आते रहेंगे। उन्हें पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP