Valentine's Day 2025: प्यार का पूरा हफ्ता रहा शानदार, कल है वेलेंटाइन डे...रोमांस में चार-चांद लगाने के लिए पार्टनर को भेजें ये स्पेशल विशेज

Valentine Day Week List 2025: वेलेंटाइन वीक अब खत्म हो चला है और कल प्यार का दिन यानी Valentine Day है। अगर आप अपने पार्टनर को इस दिन स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो हम यहां आपके लिए स्पेशल विशेज लेकर आए हैं। 
Valentine week 2025 Full List

Valentine's Week Full List 2025:वेलेंटाइन वीक 2025 को लेकर लोगों में खूब एक्साइटमेंट देखने को मिली। प्यार और रोमांस से भरपूर वेलेंटाइन वीक के हर दिन को कपल्स ने जोरशोर के साथ मनाया है। अब बारी है वेलेंटाइन डे की, जिसे इस वीक का सबसे खास दिन माना जाता है। 14 फरवरी का दिन दुनियाभर में प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स देते हैं और अलग-अलग प्लान्स बनाते हैं।

लवर्स और प्रेमी जोड़ों को ही नहीं, बल्कि हर कोई फरवरी महीने का इंतजार करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि फरवरी में केवल मौसम ही नहीं बदलता है बल्कि प्यार भी फिजाओं में घुलने लगता है। फरवरी का महीना शुरू होते ही प्रेमी जोड़ों से लेकर मैरिड कपल्स वेलेंटाइन का इंतजार करने लगते हैं। ऐसे तो वेलेंटाइन महीने के बीच में आता है, लेकिन इसका खुमार लोगों को हफ्ताभर पहले से ही चढ़ने लगता है।

अगर आप भी अपने लव पार्टनर, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, हसबैंड या वाइफ के साथ इस वेलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए शानदार और दिल छू लेने वाली विशेज लेकर आए हैं, जो आपके रिश्ते में मिठास घोलने में मदद कर सकती है।

वेलेंटाइन्स डे 2025 की डिटेल्स

तारीख 14 फरवरी
दिन शुक्रवार
वेलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक
कहां से शुरू हुआ प्राचीन रोम

वेलेंटाइन वीक के हर दिन का है खास मतलब

Valentine day significance

रोज डे

7 फरवरी को रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की ऑफिशियल शुरुआत होती है। इस दिन अपने प्यार का इजहार करने और अपने प्रेमी को स्पेशल फील कराने के लिए लोग गुलाब और फूलों का गुलदस्ता देते हैं। रोज डे पर गुलाब या फूलों के गुलदस्ते के साथ स्पेशल लव नोट या गिफ्ट भी दे सकते हैं। हालांकि, इसकी शुरुआत कैसे हुई है इसके पीछे कई कहानियां हैं। गुलाब को एक लंबे समय से प्यार की निशानी के रूप में देखा गया है।

प्रपोज डे

वेलेंटाइन वीक में रोज डे के बाद प्रपोज डे सेलिब्रेट या जाता है। जैसा कि इसके नाम से क्लियर है कि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई लोग तो इस दिन का खास इंतजार करते हैं और अपने क्रश या पसंद को फीलिंग्स शेयर करते हैं। अगर आप भी इस प्रपोज डे किसी खास से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करने जा रहे हैं तो फूलों के साथ गिफ्ट भी लेकर जा सकते हैं। यह दिन को खास बनाने में मदद कर सकता है।

चॉकलेट डे

वेलेंटाइन वीक मेंचॉकलेट डेइसलिए सेलिब्रेट किया जाता है, जिससे रिश्ते में हमेशा मिठास घुली रहे। इतना ही नहीं, अगर किसी के रिश्ते में थोड़ी खटास आ गई है, तो वह चॉकलेट देकर उन्हें भूलने की रिक्वेस्ट भी कर सकता है। वेलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मीठी शुरुआत भी करते हैं।

वेलेंटाइन्स डेवीक लिस्ट (Valentine's Day Week List 2025)

तारीख (Date) लव वीक डे (Love Week Day)
7 फरवरी, 2025 रोज डे
8 फरवरी, 2025 प्रपोज डे
9 फरवरी, 2025 चॉकलेट डे
10 फरवरी, 2025 टेडी डे
11 फरवरी, 2025 प्रॉमिस डे
12 फरवरी, 2025 हग डे
13 फरवरी, 2025 किस डे
14 फरवरी, 2025 वेलेंटाइन डे

टेडी डे

वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन इसे सेलिब्रेट किया जाता है। टेडी डे पर लोग अपने पार्टनर और क्रश को टेडी बियर या अन्य सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं। यह दिन अपने पार्टनर के चेहरे पर खुशी लाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।

प्रॉमिस डे

Valentine week datesheet

लव वीक के पांचवे दिनप्रॉमिस डेसेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं। साथ ही इसे अपना प्यार मजबूत बनाने, एक-दूसरे की केयर करने और हमेशा मौजूद के लिए भी सेलिब्रेट करते हैं।

हग डे

यह दिन 12 फरवरी को मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक में इस दिन को इसलिए शामिल किया गया है कि जिससे आप अपने प्यार का इजहार आसानी से कर पाएं। ऐसा माना जाता है कि हग करने यानी गले लगने से शरीर में एक हार्मोन रिलीज होता है जो स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करने में मदद करता है।

इसे भी पढे़ं:लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है हग डे, जानें इससे जुड़ा दिलचस्प इतिहास

किस डे

वेलेंटाइन वीक के 7वें दिन किस डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर के हाथों और माथे पर किस करके प्यार का इजहार करते हैं। किस को केयर, प्यार और इमोशनल कनेक्शन से जोड़कर देखा जा सकता है।

वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन प्यार का यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है। 14 फरवरी को पूरी दुनिया में प्यार का दिन माना गया है। इस दिन लोग प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब, चॉकलेट और अन्य तोहफे देते हैं। बता दें, वेलेंटाइन डे को संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने रोम में तीसरी शताब्दी में सैनिकों के प्रेम और विवाह को लेकर आवाज उठाई थी।

वेलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी 2025 (Valentine Day Wishes in Hindi)

Valentine Day Wishes in Hindi

1. तुम्हारी मुस्कान मेरी दुनिया कर देती है रोशन
तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी को बना देता है खूबसूरत
वेलेंटाइन डे पर करता हूं वादा, रहूंगा तुम्हारे साथ सदा
Happy Valentine Day, Love

2. तुम मेरी जिंदगी का वो उजाला हो,
जिसने अंधेरे को कर दिया है गुमनाम
तुम्हारे बिना न रह पाउंगा सनम
क्योंकि तुम ही हो अब मेरी सुबह-शाम।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे, लव

3. तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूं,
जैसे खुशबू के बिना गुलाब।
तुम मेरी जिंदगी महकाती हो,
जैसे कोई गुलदस्ता हो गुलाब का।।
आई लव यू! हैप्पी वेलेंटाइन डे

4. जिंदगी हुई गुलजार,
जबसे बनकर आई हो बहार।
कभी न जाना छोड़कर,
नहीं हम हो जाएंगे बेकार।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे, मेरी लाइफ।।

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Dayपेज।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • 7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या है?

    वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और यह 13 फरवरी को खत्म होता है। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। 
  • वेलेंटाइन वीक का पहला दिन कौन-सा होता है?

    वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। 
  • वेलेंटाइन वीक के सात दिन कौन-कौन से होते हैं?

    वेलेंटाइन वीक के सात दिन होते हैं, रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे।
  • वेलेंटाइन वीक का मतलब क्या होता है?

    वेलेंटाइन वीक में लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और पार्टनर के साथ इसे सेलिब्रेट करते हैं।