Hug Day 2025:बस कुछ ही दिनों में वेलेंटाइन वीक शुरु होने वाला है। लव बर्ड्स के लिए यह हफ्ता बेहद खास होता है। 7 फरवरी को रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बीच किस डे, टेडी डे, प्रपोज डे और हग डे भी मनाया जाता है। हग डे हर साल 12 फरवरी को होता है। इस दिन पर पार्टनर एक-दूसरे को फूल या चॉकलेट नहीं बल्कि हग करके प्यार का इजहार करते हैं। प्यार से गले लगाने पर रिश्तों में प्यार की मिठास घुल जाती है। साथ ही, हमारा भावनात्मक रूप से कनेक्शन भी गहरा होता है।
इस दिन आप सिर्फ अपने जीवनसाथी या पार्टनर को ही नहीं बल्कि किसी करीबी या दोस्त को भी हग कर सकती हैं। जब हम किसी को गले लगाते हैं तो उस खास व्यक्ति से हमारा रिश्ता मजबूत होता है और तनाव कम होकर हम अच्छा फील करते हैं। इसके साथ ही हग करने पर यह भी मालूम होता है कि सामने वाले से हमारा रिश्ता कितना मजबूत है। आज हम आपको हग डे से जुड़ा इतिहास बताने जा रहे हैं। आखिर कैसे इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई।
हग डे का इतिहास (Hug Day History)
अगर आप किसी से प्यार करती हैं और उससे अपने दिल की बात कहनी चाहती हैं, तो आप उसे हग करके अपनी फीलिंग्स बयां (वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट) कर सकते हैं। आप चाहें तो उन्हें एक जादू की झप्पी भी दें सकती हैं। इससे आपका पार्टनर काफी खुश हो जाएगा। फरवरी महीने की 12 तारीख को विश्व भर में हग डे के रूप में मनाया जाता है। दोस्त या पार्टनर को लगे लगाने का मतलब अपने प्यार को जाहिर करना है।
इसे भी पढ़ें- Valentines Day 2025: वेलेंटाइन डे बनाने के लिए आखिर 14 फरवरी को ही क्यों चुना गया? बड़ी मजेदार है इसके पीछे की कहानी
हग डे सेलिब्रेट करने के पीछे का कारण
हग डे सभी कपल्स और शादीशुदा कपल्स के लिए काफी खास होता है। जब हम किसी शख्स को गले लगाते हैं, तो हमारी बॉडी से कई हार्मोन रिलीज होते हैं, जो हमारे लिए अच्छे होते हैं। अपने पार्टनर को, जिससे हम प्यार करते हैं, उसके प्रति हमारा प्यार, और विश्वास कई गुना बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें:क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक में रोज डे
इस तरीके से लगाएं अपनों को गले
अगर आप अपने पार्टनर को किसी पब्लिक प्लेस पर हग कर रहे हैं, तो कुछ सेकेंड के लिए हग करे। इसके अलावा अगर आप अपने पार्टनर को किसी निजी स्थान पर हग कर रहे हैं, तो कुछ मिनटों के लिए गले लगा सकते हैं। वहीं अगर आप अपनी किसी खास दोस्त को हग कर रहे हैं, तो एक जादू की झप्पी दे सकते हैं। इसके साथ फीमेल फ्रेंड को आप साइड हग कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने दोस्त और ज्यादा खुश करने के लिए कोई पसंदीदा उपहार भी दें सकती हैं। ऐसे में आपका पार्टनर और भी ज्यादा खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Teddy Day 2024: क्यों सेलिब्रेट किया जाता है टेडी डे? जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह और इतिहास
Valentine's Day 2025:प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Dayपेज।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों