Hug Day History & Significance 2025: लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है हग डे, जानें इससे जुड़ा दिलचस्प इतिहास

Hug Day History 2025: हर साल 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस बीच कपल्स 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। क्या अपने कभी सोचा है कैसे इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई। आज हम आपको लव वीक में आने वाले इस खास दिन का इतिहास बताने जा रहे हैं।  
meaning of  Hug Day

हग डे का इतिहास (Hug Day History)

happy hug day

अगर आप किसी से प्यार करती हैं और उससे अपने दिल की बात कहनी चाहती हैं, तो आप उसे हग करके अपनी फीलिंग्स बयां (वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट) कर सकते हैं। आप चाहें तो उन्हें एक जादू की झप्पी भी दें सकती हैं। इससे आपका पार्टनर काफी खुश हो जाएगा। फरवरी महीने की 12 तारीख को विश्व भर में हग डे के रूप में मनाया जाता है। दोस्त या पार्टनर को लगे लगाने का मतलब अपने प्यार को जाहिर करना है।

हग डे सेलिब्रेट करने के पीछे का कारण

hug day

हग डे सभी कपल्स और शादीशुदा कपल्स के लिए काफी खास होता है। जब हम किसी शख्स को गले लगाते हैं, तो हमारी बॉडी से कई हार्मोन रिलीज होते हैं, जो हमारे लिए अच्छे होते हैं। अपने पार्टनर को, जिससे हम प्यार करते हैं, उसके प्रति हमारा प्यार, और विश्वास कई गुना बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें:क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक में रोज डे

इस तरीके से लगाएं अपनों को गले

why celebrate hug day

अगर आप अपने पार्टनर को किसी पब्लिक प्लेस पर हग कर रहे हैं, तो कुछ सेकेंड के लिए हग करे। इसके अलावा अगर आप अपने पार्टनर को किसी निजी स्थान पर हग कर रहे हैं, तो कुछ मिनटों के लिए गले लगा सकते हैं। वहीं अगर आप अपनी किसी खास दोस्त को हग कर रहे हैं, तो एक जादू की झप्पी दे सकते हैं। इसके साथ फीमेल फ्रेंड को आप साइड हग कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने दोस्त और ज्यादा खुश करने के लिए कोई पसंदीदा उपहार भी दें सकती हैं। ऐसे में आपका पार्टनर और भी ज्यादा खुश हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Teddy Day 2024: क्यों सेलिब्रेट किया जाता है टेडी डे? जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह और इतिहास

Valentine's Day 2025:प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Dayपेज।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP