herzindagi
all about most expensive coffee luwak

ये है सबसे महंगी कॉफी, 50000 हजार रुपये किलो है बिकती

हम रेस्तरां या कैफे में 300-400 रुपये की कॉफी पी लें तो लगता है बहुत खर्चा हो गया। क्या आपको पता है कि दुनिया भर में ऐसी लगभग 10 कॉफी हैं जिनका नाम मॉस्ट एक्सपेंसिव में गिना जाता है। आज उनमें से एक बारे में चलिए हम बताएं <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-17, 15:44 IST

मैं अपने दोस्तों के साथ किसी अच्छे कॉफी कैफे में चली जाऊं तो 1000-1500 रुपये का खर्च होना कोई बड़ी बात नहीं होती। इसके बाद भी दिमाग में चलता रहता है कि घर पर ज्यादा अच्छी कॉफी बनाकर पी सकते थे। हां कॉफी पीने वालों के लिए उसकी कीमत मायने नहीं रखती। लेकिन क्या आपको ऐसी भी कॉफी हैं जिन्हें दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कहा जाता है।

अगर आपको लग रहा है कि उनका एक कप 600-700 रुपये से ज्यादा महंगा क्या ही होगा तो आप गलत हैं। यह कॉफी इससे भी कई ज्यादा महंगी होती है और यूएस में इसके एक कप की कीमत 6500 रुपये है। इस कॉफी का नाम है कोपी लुवाक कॉफी और इसके महंगे होने का कारण है कि इसके बीन्स बहुत मीठी होती हैं।

चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इस कॉफी के बारे में विस्तार से बताएं। साथ ही जानें कि क्या बस इसका मीठा होना ही इसके महंगे होने का कारण है?

क्या है कोपी लुवाक कॉफी?

what is kopi luwak

इंडोनेशियन भाषा में कॉफी को कोपी कहा जाता है। वहीं लुवाक दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाले एशियन पाम सिवेट का इंडोनेशियाई नाम है। यह बिल्ली की प्रजाति का जानवर है। इसी तरह कोपी लुवाक इंडोनेशियाई कॉफी है जो सिवेट की पूप से बनती है। दरअसल, ये बीन्स सिवेट द्वारा खाए जाते हैं और आंशिक रूप से पचने के बाद जब यह शौच से बाहर आते हैं तो किसान उन्हें बीनते हैं। इसे साफ करने और प्रोसेसिंग के बाद बीन्स को इकट्ठा किया जाता है। इस तरह ये बीन्स बहुत महंगे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया की 5 सबसे महंगी कॉफी: 8000 रुपए का भी मिल सकता है एक कप

क्यों महंगी होती है कॉफी?

कोपी लुवाक कॉफी का हाई प्राइस इसलिए है क्योंकि इसका उत्पादन पारंपरिक तरीकों से होता है। इसके अतिरिक्त इसके उत्पादन में बहुत समय और ऊर्जा लगती है। अन्य कॉफी बीन्स से अलग कोपी लुवाक बीन्स की खेती की प्रक्रिया काफी अलग होती है। सिवेट पहले कॉफी बेरी को खाते हैं और यह उनकी आंतों में जाकर फर्मेंट होती हैं। सिवेट के पाचन तंत्र में पाचक एंजाइमों के कारण, बीन्स में मौजूद प्रोटीन टूटते हैं। इसे प्रोसेस करने का चूंकि मैन्युअल तरीका है, इसलिए इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।

कैसे तैयार होती है फ्रेश कॉफी?

how kopi luwak is made

कॉफी बीन्सल को इकट्ठा करने के बाद उन्हें बहुत अच्छे से धोया जाता है। एक बार धूप में सुखाने के बाद इन बीन्स को फिर से धोया जाता है ये सुनिश्चित करने के लिए कि कॉफी के शेल्स अच्छी तरह हट जाएं। इसके बाद उन्हें धूप में सुखाने का प्रोसेस दोहराया जाता है। इसका ध्यान रखा जाता है कि कॉफी बीन्स नम न रह जाए। सॉर्ट करने के बाद बीन्स को रोस्ट किया जाता है। इसके बाद ही इन कॉफी बीन्स को अलग-अलग जगहों पर ट्रांसपोर्ट किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: सोने से भी कई गुना महंगी है Da Hong Pao चाय, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

कैसा है कोपी लुवाक का टेस्ट?

इतनी महंगी कॉफी का स्वाद अगर अलग नहीं हुआ तो फिर क्या फायदा? इसके फ्लेवर की बात करें तो इसमें मिट्टी सा स्वाद होता है और इसे रोस्ट करने के बाद इसमें कैरेमल और चॉकलेट (चॉकलेट का इतिहास) का बहुत माइल्ड फ्लेवर मिलता है। जिन लोगों ने इसका स्वाद चखा है वो बताते हैं कि यह हाई क्वालिटी कॉफी होती है।

अब बताइए इस महंगी कॉफी के बारे में आपको क्या ख्याल है? क्या आप कभी इसका स्वाद लेना चाहेंगे? हमें उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।