Gurgaon Famous Chaap Shops: चाप लवर्स के लिए बेस्ट हैं गुरुग्राम के ये अड्डे, आप भी करें एक्सप्लोर

Gurgaon Famous Chaap Shops: यदि आप गुरुग्राम में रहते हैं और आप चाप खाने के भी शौकीन हैं तो आज हम आपको इस शहर में स्थित कुछ फेमस शॉप के नाम बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको टेस्टी चाप के साथ कई वैरायटी भी मिलेंगी। आइए देखें फेमस दुकानों की लिस्ट।
chaap stalls in gurugram

आजकल दिल्ली एनसीआर के साथ लगभग हर शहर में आपको स्ट्रीट फूड्स के शौकीन लोग मिल जाएंगे। तरह-तरह के मिलने वाले इन फूड्स को हर उम्र के लोग खूब चाव से खाते हैं। दरअसल, स्ट्रीट फूड की एक खासियत यह होती है कि इसमें एक तो आपको कई प्रकार की वैरायटी मिल जाती है और दूसरा यह फ्रेश मिलता है। ऐसे में लोग इसको ज्यादा पसंद करते हैं। मुझे खुद भी होटल या रेस्टोरेंट्स के खाने से ज्यादा स्ट्रीट फूड खाना अच्छा लगता है।

इस मामले में दिल्ली-एनसीआर के लोग सबसे आगे रहते हैं। यहां आपको हर गली-नुक्कड़ पर मोमो, चाट, गोलगप्पे और चाप के ठेले और दुकानें मिल जाएंगी। जिनको देखकर हर किसी का मन ललचा जाता है। यह आप भी दिल्ली-एनसीआर के किसी शहर में रहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में एनसीआर के चमचमाती सिटी गुरुग्राम में स्थित फेमस चाप की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप चाप लवर हैं फिर तो यह लेख आपको बेहद पसंद आने वाला है। आइए देखे लेते हैं गुरुग्राम की मशहूर चाप स्टाल्स के नाम की लिस्ट। यहां के कई वैरायटी वाले चाप का सेवड़ और बेहतरीन स्वाद आपको बार-बार यहां आने को मजबूर कर देगा।

बीटेक चाप वाला (B.Tech Chaap Wala)

famous chaap gurugram

गुरुग्राम के सेक्टर 37 में स्थित बीटेक चाप वाले की दुकान पर हर समय भीड़ लगी रहती हैं। इनकी दुकान पर दूर-दूर से लोग इनके चाप का स्वाद लेने आते हैं। इनकी शॉप दोपहर एक बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुली रहती हैं। यहां आपको मलाई, अफगानी, मलाई मसाला मिक्स और चिली तवा चाप समेत कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। इनके चाप की कीमत 140 से लेकर 180 रुपये तक है। यह ऑनलाइन भी सर्विस देते हैं। इनके हर चाप का स्वाद बेहतरीन है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में स्थित इन दुकानों पर मिलती है बेहद चटपटी चाट और स्वादिष्ट समोसे

कक्कर दी चाप (Kakkar di chaap)

famous chaap in delhi ncr

गुरुग्राम में कक्कर दी चाप भी काफी फेमस हैं। इनकी दुकान न्यू पालम विहार फेस 1 के पास सेक्टर 109 में स्थित है। इनकी शॉप के खुलने का टाइमिंग भी दोपहर 1 बजे से रात के 11 बजे तक का है। यहां आपको चंगेजी, मलाई, तंदूरी, रेशमी मलाई के साथ डाइट चाप भी मिलेगा। ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार इनका लुत्फ उठा सकते हैं। इनके यहां चाप के प्राइज 150 से लेकर 300 रुपये तक में हैं।

सरदार जी मलाई चाप वाले (Sardarji Malai Chaap Wale)

how to make chaap

यदि आप गुरुग्राम में रहते हैं तो एक बार तो आपको सरदार जी मलाई चाप वालों का स्वाद चखना चाहिए। वैसे तो इनके यहां आपको हर तरह का चाप मिल जाएगा, लेकिन इनके मलाई चाप की अलग ही बात है। यह सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है। इनकी दुकान पर आपको अनोखे नाम वाले अनारकली सोया चाप, चटपटी चाप, मलाई चाप रोल, मलाई चाप ग्रेवी समेत और भी कई चाप मिल जाएंगे। इनके चाप के रेट 150 से 200 के बीच हैं। इनकी शॉप गुरुग्राम के सेक्टर 10A में हैं, जो कि दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक खुलती है। यह ऑनलाइन भी डिलीवरी देते हैं।

ये भी पढ़ें: गुड़गांव में स्ट्रीट फूड का लेना है मजा तो इन अड्डों को जरूर करें एक्सप्लोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit: Freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP