चाप खाने में काफी टेस्टी और हेल्दी होती है। वेजिटेरियन लोगों के साथ-साथ नोन वेजिटेरियन लोग भी चाप को काफी पसंद करते हैं। लेकिन एक ही तरह कि चाप की सब्जी बार-बार खाना थोड़ा बोरिंग होता है।
लेकिन चाप की सब्जी खाने के अलावा आप इसे स्नैक्स की तरह भी खा सकते हैं। आज हम आपको चाप से बनने वाले ऐसे स्नैक्स के बारे में ही बताएंगे। इस स्नैक्स को खाकर आपके परिवार का हर सदस्य खुश हो जाएगा। आइए जानते हैं चटाकेदार चिली चाप बनाने की रेसिपी।
इसे भी पढ़ेंः चाप खाना है पसंद तो बनाएं यह अमेजिंग स्नैक्स
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
जानिए चिली चाप बनाने की आसान रेसिपी।
चाप को गर्म पानी से धोकर टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इन टुकड़ों को तेल गर्म कर फ्राई कर लें।
एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गर्म करें और उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, शिमला मिर्च, प्याज, सोया सॉस, चिली सॉस और शेजवान सॉस डालकर पकाएं।
इसके बाद 5 से 6 मिनट के लिए सारी सॉस को पकने दें और इसके बाद कढ़ाई में चाप डाल दें।
1 मिनट तक कुक करें और चाप को धनिया से गार्निश कर सर्व करें। आप चाहें तो इस डिश को स्नैक्स या फिर सब्जी की तरह भी खा सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।